मुंबई की पेट्रोकैमिकल कंपनी पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के मामले पर गौर कर रहे हैं: भारत

अमेरिका द्वारा मुंबई (Mumbai) की एक पेट्रोकेमिकल कंपनी पर ईरानी पेट्रोलियम उत्पाद (Iranian petroleum products) बेचने के आरोप में प्रतिबंध लगाए जाने के कुछ दिन बाद भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर गौर कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
“विदेश मंत्री की बातचीत के दौरान इस मामले पर बात नहीं हुई.
मुंबई:

अमेरिका द्वारा मुंबई (Mumbai) की एक पेट्रोकेमिकल कंपनी पर ईरानी पेट्रोलियम उत्पाद (Iranian petroleum products) बेचने के आरोप में प्रतिबंध लगाए जाने के कुछ दिन बाद भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर गौर कर रहा है. ईरान के पेट्रोलियम उत्पाद बेचने के आरोप में अमेरिका ने कई वैश्विक संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए हैं, जिनमें निजी भारतीय कंपनी भी शामिल है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक सवाल के जवाब में कहा, “यह एक निजी कंपनी है. यह नया घटनाक्रम है और हम इसपर गौर कर रहे हैं.”

बागची ने कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर की हाल की वाशिंगटन यात्रा के दौरान अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत में इस मामले पर बात नहीं हुई. उन्होंने कहा, “विदेश मंत्री की बातचीत के दौरान इस मामले पर बात नहीं हुई.” पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमानों (F-16 fighters) के रखरखाव के लिए पैकेज देने के अमेरिका के फैसले के बारे में पूछे जाने पर, बागची ने कहा कि अमेरिका इस मामले पर भारत के विचारों और चिंताओं से अवगत है.

उन्होंने कहा, “मैं कहूंगा कि इस मुद्दे पर हमारे विचार अमेरिकी पक्ष को अच्छी तरह से पता हैं.” अमेरिका ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमानों के बेड़े रखरखाव लिए 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर का पैकेज देने की योजना बनाई है.

Advertisement



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: URI में LOC Firing के दौरान घायल हुए लोगों ने सुनाई आपबीती | Ground Report