भाई हो तो ओम बिरला जैसा, पुलवामा शहीद की पत्नी को दिया वचन निभाया, बेटी की शादी में मायरा लेकर पहुंचे

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने 6 साल पहले शहीद हेमराज की पत्नी से किया वादा पूरा किया. उनकी बेटी की शादी में भाई होने का फर्ज बखूबी निभाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शहीद हेमराज की बेटी की शादी में भात लेकर पहुंचे ओम बिरला.
कोटा:

CRPF जवान हेमराज की पुलवामा में शहादत के 6 साल बाद आज उनके आंगन में पहली बार जश्न का माहौल है. शहीद के घर में लंबे समय बाद खुशियां आई हैं. उनकी बेटी की शादी जो है. शहीद की पत्नी मधुबाला समेत पूरा परिवार खुश है. स्पीकर ओम विरला ने 6 साल पहले जो वचन शहीद की पत्नी को दिया था, उसे आज निभाया भी. ओम बिरला ने शहीद की पत्नी को बहन कहा था, आज उन्होंने भाई होने का फर्जी बखूबी निभाया. पति का साया सिर से उठने के बाद मधुबाला के इस भाई ने न सिर्फ परिवार को संबल दिया बल्कि अपना वचन भी निभाया. आज जब उनकी बेटी रीना की शादी का वक्त आया तो भाई ओम बिरला अपनी बहन के घर मायरा (भात) लेकर पहुंचे.

ओम बिरला ने निभाया भाई होने का फर्ज

लोकसभा स्पीकर ने मायरे की इस अनूठी रस्म को निभाया.  मधुबाला और स्पीकर ओम बिरला के इस भावनात्मक संबंध को देख वहां मौजूद हर कोई भाव विभोर हो उठा. होते भी क्यों नहीं आखिर लोकसभा स्पीकर ने ये रिश्ता किसी सगे भाई की तरह जो निभाया. ओम बिरला पुलवामा में शहीद हुए हेमराज मीणा की बेटी की शादी में मायरा यानी कि भात लेकर पहुंचे तो हर कोई देखता रह गया.

Advertisement

(शहीद हेमराज की पत्नी ने स्पीकर ओम बिरला की आरती उतारी)

शहीद हेमराज के घर मायरा लेकर पहुंचे ओम बिरला

पुलवामा हमले के बाद शहीद हेमराज की शहादत से परिवार पर दुःख और मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा था. मुसीबतों में घिरे परिवार को उस वक्त स्पीकर बिरला ने सम्बल दिया था. बिरला ने उस रोज मधुबाला का भाई बनकर परिवार की हर जिम्मेदारी उठाने और उनके हर सुख दुख में साथ देने का वादा किया था. बीते छह साल में राखी और भाई दूज पर शहीद की पत्नी मधुबाला ने उन्हें राखी बांधी और तिलक किए.  शहीद हेमराज और वीरांगना मधुबाला की बेटी की शादी का मौका आया तो एक फिर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उनके परिवार के साथ खड़े नजर आए.

Advertisement

ओढाई चुनरी, बहन ने किया तिलक 

कोटा जिले के सांगोद में आयोजित कार्यक्रम में  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सांगोद विधायक और राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शहीद हेमराज की पत्नी मधुबाला को मायरा पहनाया. इस दौरान रीति-रिवाज के अनुसार स्पीकर बिरला ने मधुबाला को चुनरी ओढाई तो वहीं बहन ने आरती कर उनका तलक किया. इस दौरान स्पीकर बिरला ने शदीह हेमराज मीणा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.  इस दौरान पूरा परिवार हेमराज को याद कर भावुक हो उठा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Classic Cinema से OTT Giants तक, Theatre Artists और Bollywood Stars पर कैसे डाला असर? | Spotlight