राष्ट्रपति ने दिलाई भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर की शपथ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भर्तृहरि महताब ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ

भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिला दी हैं. प्रोटेम स्पीकर की शपथ में पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति भी मौजूद रहें. प्रोटेम स्पीकर का शपथ समारोह राष्ट्रपति भवन में हुआ. इसी के साथ अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र आज शुरू होने जा रहा है. संसद का ये सत्र भी नई सरकार के लिए किसी चुनौती कम नहीं है, क्योंकि पिछली बार के मुकाबले इस बार विपक्ष भी मजबूत स्थिति में है.

प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने हिंदी में ली शपथ

प्रोटेम स्पीकर के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रीजीजू सहित कई अन्य मंत्री उपस्थित थे. भर्तृहरि महताब ने हिन्दी में पद की शपथ ग्रहण की. शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने उन्हें बधाई दी. शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्ट्रपति धनखड़ और अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी.

18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत आज

18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. इसके पहले और दूसरे दिन नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा. प्रोटेम स्पीकर महताब नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. बुधवार को नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. राज्यसभा का सत्र बृहस्पतिवार से ही शुरू होगा. इस बार संसद में तमाम ऐसे मुद्दे उठेंगे, जिन पर मजबूत विपक्ष के सामने पार पाना आसान नहीं होगा. हालांकि बीजेपी के पास अन्य दलों का भी समर्थन है.

18वीं लोकसभा के सत्र से पहले क्या बोले संसदीय मामलों के मंत्री 

संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने के मद्देनजर सोमवार को कहा कि उन्हें संसद के निर्बाध संचालन के लिए समन्वय की उम्मीद है. रिजिजू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा, ‘‘18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज, 24 जून 2024 को शुरू हो रहा है. मैं सभी नव निर्वाचित माननीय सदस्यों का स्वागत करता हूं. मैं संसदीय कार्य मंत्री के रूप में सदस्यों की सहायता करने के लिए सदैव उपलब्ध रहूंगा. मैं सदन के निर्बाध संचालन के लिए समन्वय की उम्मीद करता हूं.''

लोकसभा के नव निर्वाचित सदस्यों को अस्थायी अध्यक्ष एवं पीठासीन अधिकारियों के पैनल द्वारा अगले दो दिन तक शपथ दिलाई जाएगी, नयी लोकसभा बुधवार को अपने अध्यक्ष का चुनाव करेगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बृहस्पतिवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. उसके बाद दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा दो या तीन जुलाई को इस चर्चा पर अपना जवाब दिए जाने की उम्मीद है.

(भाषा इनपुट्स के साथ)

Featured Video Of The Day
Specially Capable Persons को बराबरी देने वाले Accessible India Campaign के 9 साल पूरे | Disability