'1-2 दिनों में हो जाएगा सीट बंटवारा, बातचीत सकारात्मक दिशा में' : बिहार को लेकर बोली RJD

‘‘समझौता काफी हद तक तय हो चुका है, चीजें पटरी पर हैं, एक-दो दिनों में सब कुछ साफ हो जाएगा.''- मनोज झा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने बुधवार को कहा कि बिहार में सीट बंटवारे को एक या दो दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा तथा बातचीत अच्छी और सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है. कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता झा ने कहा कि सीट बंटवारे पर काफी हद तक सहमति बन गई है. झा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘समझौता काफी हद तक तय हो चुका है, चीजें पटरी पर हैं, एक-दो दिनों में सब कुछ साफ हो जाएगा.''

‘इंडिया' गठबंधन के सहयोगियों द्वारा लड़ी जाने वाली सीटों की संख्या के विवरण के बारे में पूछे जाने पर, झा ने कहा, ‘‘आप संख्या के बारे में बात कर रहे हैं, हम जीतने के हिसाब से सोच रहे हैं. एक अच्छा फॉर्मूला सामने आएगा और सब कुछ तय हो जाएगा.''

उन्होंने कहा कि कोई गतिरोध नहीं है और बातचीत सौहार्दपूर्ण रही. झा ने कहा, ‘‘सार्वजनिक हित में, व्यक्ति-केंद्रित राजनीति के खिलाफ और उसका विकल्प प्रदान करने के लिए एक व्यापक गठबंधन आकार ले रहा है.''

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के नेता पशुपति कुमार पारस के बारे में पूछे जाने पर झा ने कहा कि भाजपा के लिए गठबंधन सहयोगियों का ‘‘इस्तेमाल करो और फेंक दो'' की परिपाटी रही है. पारस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सीट-बंटवारे समझौते में उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं दिए जाने के बाद मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘पारस के साथ जो हुआ वह कोई नयी बात नहीं है. भाजपा यही करती है. उन्होंने चिराग (पासवान) को छोड़ दिया, और पारस को साथ रखा, अब उन्होंने पारस को छोड़ दिया और चिराग को साथ ले लिया. इस्तेमाल करो और फेंको की नीति भारतीय राजनीति में इस पैमाने पर कभी नहीं देखी गई.''

राजद सांसद ने बगैर किसी का नाम लिए कहा, ‘‘आगामी दिनों में कई और लोगों को इस्तेमाल करके फेंक दिया जाएगा...बिहार का एक महत्वपूर्ण चेहरा उनमें से एक हो सकता है.'' वह किसकी ओर संकेत कर रहे हैं, यह पूछे जाने पर झा ने कहा, ‘‘मेरा संकेत स्पष्ट है.''
 

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder: Gurugram Police को मिली आरोपी पिता दीपक की 1 दिन की रिमांड | Breaking News