महुआ मोइत्रा मामले पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट कल हो सकती है पेश, बीजेपी ने सांसदों को जारी किया व्हिप

संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू हो गया है, आचार समिति की रिपोर्ट सदन में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध है, लेकिन अब तक इसको पेश नहीं किया गया है. कल सदन में महुआ (Mahua Moitra Cash For Query Report) पर आचार समिति अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
महुआ मोइत्रा केस में कल आचार समिति पेश कर सकती है रिपोर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

घूसकांड को लेकर मुश्किलों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा मामले पर कल लोकसभा में  एथिक्स समिति की रिपोर्ट पेश हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक-  रिपोर्ट पेश होने के बाद समिति की सिफ़ारिश के आधार पर महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता को खत्म करने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा. विपक्ष रिपोर्ट पर मत विभाजन मांग कर सकता है इसलिए बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर कल सदन में रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें-महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट संसद में सोमवार को पेश की जाएगी

महुआ मोइत्रा के निष्कासन संबंधी अचार समिति की रिपोर्ट पहले 5 दिसंबर को लोकसभा में पेश होने की उम्मीद जताई गई थी.  महुआ के मुद्दे पर सदन की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. महुआ मोइत्रा के मुद्दे पर आज लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल महुआ मोइत्रा को 'रिश्वत लेकर सवाल पूछने' के मामले में सदन से निष्कासित करने की अनुशंसा की गई थी. लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रसारित कार्य सूची के मुताबिक, आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर समिति की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे.

विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट को कहा "फिक्स्ड मैच"

समिति ने 9 नवंबर को एक बैठक में "धन लेकर प्रश्न पूछने" के आरोप पर महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार की थी. कमेटी के छह सदस्यों ने रिपोर्ट के पक्ष में मतदान किया था. इनमें कांग्रेस सांसद परनीत कौर भी शामिल थीं, जिन्हें पहले पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. विपक्षी दलों से संबंधित पैनल के चार सदस्यों ने असहमति नोट पेश किए थे. विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट को "फिक्स्ड मैच" करार दिया था. बीजेपी के लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे की ओर से दायर शिकायत की समिति ने समीक्षा की थी. महुआ मोइत्रा को तभी निष्कासित किया जा सकता है जब सदन पैनल की सिफारिश के पक्ष में वोट करे.

Advertisement

महुआ पर बिजनेसमैन से घूस लेने का आरोप

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने भी शिकायत दर्ज कराई थी, जिन्होंने आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत ली थी. देहाद्राई ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को भी इस बारे में लिखा था और दुबे की शिकायत के आधार पर स्पीकर ओम बिरला ने मामले को एथिक्‍स कमेटी को भेज दिया था. साथ ही दुबे ने लोकपाल में भी शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement

ये भी पढे़ं-महुआ मोइत्रा कांड का असर : सांसदों के लिए नए दिशा-निर्देश, गोपनीयता रखें, लॉग इन साझा न करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार और सामाजिक संगठन आए साथ