लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उठाया कोरोना से माता-पिता खोने वाली बेटियों की शादी का बीड़ा, कही ये बात

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह बेटियां भी अब हमारी जिम्मेदारी हैं. हम मिलकर इनका विवाह करवाएंगे. विवाह समारोह की व्यवस्थाओें में कोई कमी नहीं आने देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोना (Coronavirus) के कारण माता-पिता या कमाने वाला सदस्य खोने वाले परिवारों के बच्चों की शिक्षा के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने अब ऐसे परिवारों की विवाह योग्य बेटियों के विवाह का भी बीड़ा उठाया है. बिरला ने गुरूवार को कोटा देहात व बूंदी के प्रबुद्धजन और सामाजिक कार्यकर्ता के साथ वुर्चअल संवाद में कहा कि ऐेसी बेटियों का कन्यादान जनसहयोग से समाज करेगा. वर्चुअल संवाद के दौरान एक सामाजिक कार्यकर्ता ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा कि इन परिवारों की विवाह योग्य बेटियों के बारे में भी विचार करना होगा. 

यह सुनकर बिरला ने कहा कि यह बेटियां भी अब हमारी जिम्मेदारी हैं. हम मिलकर इनका विवाह करवाएंगे. विवाह समारोह की व्यवस्थाओें में कोई कमी नहीं आने देंगे. इन बेटियों को विवाह के बाद भी माता-पिता की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी. 

वर्चुअल कांफ्रेंस के दौरान बिरला ने प्रबुद्धजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से कहा कि ‘‘वसुधैव कुटुंकम‘‘ की भावना के साथ हमें इन परिवारों का न सिर्फ ध्यान रखना है बल्कि ऐसे परिवारों की सहायता के लिए लम्बी अवधि की कार्ययोजना भी तैयार करनी है. 

Advertisement

बिरला ने कहा कि हमें इन परिवारों के बच्चों की शिक्षा की चिंता करनी है. हमने उनकी निशुल्क स्कूली शिक्षा की व्यवस्था की है. जो बच्चे इंजीनियरिंग या मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए निशुल्क कोचिंग का भी प्रावधान किया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम इन परिवारों के बड़े सदस्यों को कौशल विकास विभाग से प्रशिक्षण दिलाकर तथा बैंक से लोन की व्यवस्था कर उनको अपने पैरों पर खड़ा कर आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायता करेंगे. इसके लिए प्रबुद्धजन और सामाजिक कार्यकर्ता अपने आसपास के ऐसे परिवारों को चिन्हित और सूचीबद्ध कर उनके कार्यालय को उपलब्ध करवाएं.

Advertisement

READ ALSO: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, COVID के कारण अनाथ हुए छात्रों को कोटा में मिलेगी मुफ्त कोचिंग

Advertisement

सजगता-सतर्कता अब भी जरूरी
बिरला ने कहा कि कोविड के केसों में कमी आई है, लेकिन इसका खतरा अभी टला नहीं है. हमें किसी भ्रम में नहीं रहकर सजगता और सतर्कता बरतनी है. कोविड गाइडलाइंस की पालना करनी है और डबल मास्क पहनना है. उन्होंने चेताया कि यदि हमने लापरवाही बरती तो कोरोना का संक्रमण एक बार फिर फैल सकता है. 

ब्लैक फंगस रोगियों के लिए कार्यालय से करें सम्पर्क
वर्चुअल कांफ्रेंस के दौरान लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बारे में बताया. बिरला ने कहा कि वे इस विषय में चिंतित हैं. उनकी कोटा में इस बारे में डाक्टरों से विस्तार से उपचार सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई है. केंद्र सरकार भी इसके उपचार में आने वाले इंजेक्शनों के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है. जल्द ही इंजेक्शन उपलब्ध हो जाएंगे. उन्होंने प्रबुद्धजन व सामाजिक कार्यकर्ता से कहा कि ब्लैक फंगस को कोई भी मामला जानकारी में आने पर उनके कैंप कार्यालय से संपर्क करें. रोगी की कोटा के अस्पताल में उपचार की सारी व्यवस्था की जाएगी. 

हर पीएचसी पर हो एंबुलेंस 
बिरला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों का अभाव एक बड़ी समस्या है. कोविड के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उपचार के लिए कोटा या अन्य बड़े अस्पताल तक पहुंचने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. यदि हर पीएचसी पर एंबुलेंस होती तो यह स्थिति नहीं आती. उन्होंने कहा कि वे विधायकों के साथ चर्चा कर हर पीएचसी पर एंबुलेंस की व्यवस्था का प्रयास करेंगे.

कोरोना : पिछले 44 दिनों में सबसे कम नए मामले, 24 घंटे में 3,660 मौतें

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध