लोकसभा अध्यक्ष ने कोटा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण, झालावाड़ में हालात बदतर

मौसम विभाग के अनुसार, झालावाड़ के खानपुर, सरोला और असनावर इलाके पिछले छह दिनों से बारिश के कारण पहले से ही बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे है, लेकिन शुक्रवार की सुबह दो बांधों से 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद स्थिति और खराब हो गयी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया है.
कोटा:

लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) ओम बिरला (Om Birla) ने अपने संसदीय क्षेत्र राजस्थान के कोटा जिले के बाढ़ प्रभावित सांगोद क्षेत्र का हेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण किया है. भारी बारिश के कारण इलाके में बाढ़ आई हुई है. वहां जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. हवाई सर्वेक्षण करने के बाद बिरला एनटीपीसी अंता के हेलीपैड पर पहुंचे, वहां से सड़क मार्ग से सांगोद जाएंगे.

लोकसभा अध्यक्ष सांगोद के गांव जाकर वहां बाढ़ से हालात और जान माल के नुकासन का जायजा लेंगे. उन्होंने इलाके में आई प्राकृतिक विपदा पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि बाढ़ में फंसे लोगों की हर संभव सहायता करेंगे.

Advertisement

बता दें कि राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है, जिससे निपटने के लिए बृहस्पतिवार से ही राहत और बचाव अभियान जारी है. कई इलाकों में राहत कार्य के लिए सेना के जवानों को उतारा गया है.

Advertisement

राजस्थान : श्रीगंगानगर में किसानों ने BJP नेता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, फाड़े कपड़े

मौसम विभाग के अनुसार, झालावाड़ के खानपुर, सरोला और असनावर इलाके पिछले छह दिनों से बारिश के कारण पहले से ही बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे है, लेकिन शुक्रवार की सुबह दो बांधों से 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद स्थिति और खराब हो गयी. खानपुर में एक दिन में सबसे ज्यादा 172 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने शनिवार को सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली और बारां जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Himachal Floods: ब्यास नदी का ऐसा रौद्र रूप, मंडी में भारी तबाही | News Headquarter | Weather Update