पाकिस्तान और चीन को सूट करता है कांग्रेस नेताओ का नैरेटिव : लोकसभा सांसद बैजयंत पांडा

लोकसभा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा कि इस्लामिक देश देख रहे हैं कि भारत ने अच्छे तरीके से सख्त जवाब दिया, जिसका प्रमाण हर जगह आप देख सकते हैं कि पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ हमने जवाब दिया और इसका प्रमाण है. इसकी सेटेलाइट तस्वीर हैं और रिकॉर्डिंग है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लोकसभा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता नैरेटिव में फंस गए हैं, जो पाकिस्तान और चीन को सूट करता है. इन कांग्रेस नेताओं का जो बयान बार-बार पाकिस्तान मीडिया, पाकिस्तान के संसद में और चीन की मीडिया फैला रही है. इसके बारे में कांग्रेस को सोचना चाहिए.

स्लामिक देश उस नैरेटिव में नहीं फंसे : बैजयंत पांडा

बैजयंत पांडा ने कहा, 'सिर्फ कांग्रेस के दो-तीन नेता ही सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि जो भारतीय संसदीय दल अलग-अलग देश गया था उसमें कांग्रेस के सांसद भी शामिल थे. मैं यह कह सकता हूं कि जो संसदीय दल मेरे साथ मिडल ईस्ट के देशों में गया था. सऊदी अरब, बहरीन, अल्जीरिया और कुवैत- यह ऐसे देश हैं जिनको पाकिस्तान स्वाभाविक सहयोगी मानता था. लेकिन हमने देखा यह इस्लामिक देश उस नैरेटिव में नहीं फंसे हुए हैं, जिस तरह से कांग्रेस बयान दे रही है.'

'पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ...'
लोकसभा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा कि इस्लामिक देश देख रहे हैं कि भारत ने अच्छे तरीके से सख्त जवाब दिया, जिसका प्रमाण हर जगह आप देख सकते हैं कि पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ हमने जवाब दिया और इसका प्रमाण है. इसकी सेटेलाइट तस्वीर हैं और रिकॉर्डिंग है.

बैजयंत पांडा ने कहा कि दुनिया ने देखा है कि भारत कैसे आगे बढ़ रहा है. यह इस्लामी देश भारत के साथ जुड़कर आगे काम करना चाहते हैं. इन चारों इस्लामी देशों ने आतंकवाद को झेला है और शक्ति से जवाब दिया, जैसे भारत दे रहा है. यह सारे इस्लामिक देश भारत का समर्थन करते हैं.

बैजयंत पांडा ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति हर दिन 10 तरह के बयान देते हैं क्या कांग्रेस उन्हें मानती है? पाकिस्तान और चीन जिस नैरेटिव में भारत को फसाना चाहते हैं, कांग्रेस पार्टी उसमें फंस गई है. जब भी युद्ध होता है कोई भी देश किसी देश को फोन करके सुझाव दे सकता है. जब यूरोप में युद्ध होता है तो भारत भी युद्ध में शामिल देशों को सुझाव देता है. हमने स्पष्ट किया है कि हमारी जो लड़ाई है पाकिस्तान से यह एक द्विपक्षीय मुद्दा बहुपक्षीय मुद्दा नहीं है.

लोकसभा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हमारा न्यू नॉर्मल है कि अगर हम पर आतंकी हमला होता है तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे. लेकिन प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि हम जवाबी कार्रवाई करेंगे आतंकी कैंप पर, आतंकवादियों के ठिकानों पर... हम पाकिस्तान के आम नागरिकों पर हमला नहीं करना चाहते हैं...अगर पाकिस्तान सेना जवाबी कार्रवाई करती है तो हम मजबूती से जवाबी कार्रवाई करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ganesh Chaturthi: क्यों होनी चाहिए गणेश मूर्ति में शस्त्र? Sunil Deodhar ने बताई वजह | Delhi News