लोकसभा चुनाव में इस बार हमारा ‘फोकस’ युवाओं पर भी रहेगा : सुखजिंदर सिंह रंधावा

रंधावा ने कहा, ‘‘विधानसभा में हम विपक्ष की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाएंगे. भाजपा ने राजस्थान के लोगों के साथ जो वादे किए हैं, वे किस हद तक पूरा करेंगे. गहलोत सरकार की योजनाओं को क्यों बंद किया गया? राजीव गांधी मित्रों को क्यों निकाला गया? उस पर बात करेंगे.’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत की संभावना वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार पार्टी का ध्यान युवाओं पर भी रहेगा. कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया.

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘हम युवा नेताओं को तैयार करेंगे.. क्योंकि वे हमारा भविष्य हैं.'' उनसे पूछा गया था कि क्या युवाओं को लेकर बड़ा ‘ट्रंप कार्ड' खेला जा सकता है?

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में युवा नेताओं और पुराने कांग्रेसी नेताओं का एक मिश्रण (कांम्बीनेशन) होगा. विधायकों को टिकट देने के सवाल पर रंधावा ने कहा, ‘‘जीत दर्ज करने की संभावना और क्षमता देखी जाएगी. यह देखा जायेगा कि उम्मीदवार में (जीत की) कितनी क्षमता है. कांग्रेस का डीएनए भी देखा जायेगा.''

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता की पृष्ठभूमि देखी जाएगी, उसका भूत और वर्तमान देखा जायेगा. रंधावा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की नई टीम पार्टी का प्रचार करेगी और हर नेता एवं कार्यकर्ता को तव्वजो दी जायेगी.

उन्होंने भाजपा पर धर्म के नाम पर राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा ‘‘राजनीति धर्म के नीचे होनी चाहिए.. भाजपा वालों ने राजनीति के नीचे धर्म को लेकर आ गये.' हम अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामनवमी को जाएंगे, क्योंकि उसी दिन भगवान राम का जन्म हुआ था.''

एक अन्य सवाल के जवाब में रंधावा ने कहा, ‘‘विधानसभा में हम विपक्ष की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाएंगे. भाजपा ने राजस्थान के लोगों के साथ जो वादे किए हैं, वे किस हद तक पूरा करेंगे. गहलोत सरकार की योजनाओं को क्यों बंद किया गया? राजीव गांधी मित्रों को क्यों निकाला गया? उस पर बात करेंगे.''

Advertisement

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी और इसके प्रत्याशी भारी संख्या में जीतकर संसद जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि केन्द्र में ‘इंडिया' गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को ‘पर्ची सरकार' बताया.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया