तेलंगाना में आज रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

भाजपा दक्षिण में चुनावी बढ़त हासिल करने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने 2019 के आम चुनावों में तेलंगाना की कुल 17 लोकसभा सीटों में से चार पर जीत हासिल की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
निर्वाचन आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा.
हैदराबाद:

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को तेलंगाना के नगरकुरनूल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने शुक्रवार शाम यहां मल्काजगिरि लोकसभा क्षेत्र में एक रोडशो किया था. तेलंगाना प्रदेश भाजपा ने कहा है कि पीएम मोदी 18 मार्च को राज्य के जगतियाल में एक और रैली करेंगे. पीएम मोदी ने गत पांच मार्च को हैदराबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था.

संगारेड्डी में भाजपा की एक रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह युवा नेताओं को बढ़ावा देने से 'डरती' है. मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा था कि 'वंशवादी दल' उन्हें निशाना बना रहे हैं क्योंकि वह उनके 'हजारों करोड़ रुपये के घोटालों' को उजागर कर रहे हैं.

भाजपा दक्षिण में चुनावी बढ़त हासिल करने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने 2019 के आम चुनावों में तेलंगाना की कुल 17 लोकसभा सीटों में से चार पर जीत हासिल की थी.

भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में अकेले लड़ने का फैसला किया है और उसे अपनी सीटें बढ़ने की उम्मीद है.

निर्वाचन आयोग शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा.

ये भी पढ़ें- आज होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Marriyum Aurangzeb Transformation: Plastic Surgery या सिर्फ Diet? जानिए Viral Photos का असली सच