7 months ago
नई दिल्‍ली:

India Elections 2024 Updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. दूसरे चरण के तहत 61.4 फीसदी मतदान हुआ. त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान 78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. इसके बाद मणिपुर में 77.2 फीसदी वोट डाले गए हैं. छत्तीसगढ़ में 72.5 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं वेस्ट बंगाल और असम में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज (26 अप्रैल) 13 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए चुनाव हुआ.

केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ है. कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की आठ, मध्य प्रदेश की छह, असम की पांच, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, पश्चिम बंगाल की तीन और त्रिपुरा, मणिपुर एवं जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट सहित 88 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. इसमें मणिपुर बाहरी सीट के तहत कुछ विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा के लिए मतदान पहले चरण में हो चुका है, जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान हुआ.

दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वालों में केरल के वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर मैदान में हैं. शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर से है. मथुरा से हेमा मालिनी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, बेंगलुरु ग्रामीण से डी.के. सुरेश और बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या चुनाव लड़ रहे हैं. राजस्थान के कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार के पूर्णिया से पप्पू यादव बतौर निर्दलीय मैदान में हैं. मेरठ से भाजपा के उम्मीदवार अरुण गोविल चुनाव लड़ रहे हैं.

India Election 2024 Updates...

Apr 26, 2024 19:51 (IST)

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में हुआ 61.4 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. दूसरे चरण के तहत 61.4 फीसदी मतदान हुआ. त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान 78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. इसके बाद मणिपुर में 77.2 फीसदी वोट डाले गए हैं. छत्तीसगढ़ में 72.5 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं वेस्ट बंगाल और असम में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. 

Apr 26, 2024 18:45 (IST)

पश्चिम बंगाल के रायगंज, उत्तर दिनाजपुर में दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद EVM मशीनों को सील किया गया.

Apr 26, 2024 18:44 (IST)

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. शाम 5 बजे तक 61 वोटिंग हुई है. 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान 76.2 फीसदी मतदान हुआ है. इसके बाद मणिपुर में 76.1 फीसदी वोट डाले गए हैं. 5 बजे तक छत्तीसगढ़ में 72.1 फीसदी मतदान हुआ है. 

Apr 26, 2024 18:35 (IST)

 तिरुवनंतपुरम में दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद EVM मशीनों को सील किया गया.

Apr 26, 2024 18:14 (IST)

असम: नागांव में दूसरे चरण का मतदान संपन्न

असम: नागांव में दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ, जिसके बाद EVM मशीनों को सील किया गया.

Apr 26, 2024 18:03 (IST)

उमा भारती ने वोट डाला

मध्य प्रदेश में भाजपा नेता उमा भारती ने टीकमगढ़ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा,  "पूरे देश में जितना काम इन 10 सालों में हुआ इतना पहले कभी नहीं हुआ। हमें विपक्ष को कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है..."

Advertisement
Apr 26, 2024 17:54 (IST)

छत्तीसगढ़ में पांच बजे तक 72 फीसदी से ज्यादा मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 5 बजे तक 61 वोटिंग हुई है. 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान 76.2 फीसदी मतदान हुआ है. इसके बाद मणिपुर में 76.1 फीसदी वोट डाले गए हैं. 5 बजे तक छत्तीसगढ़ में 72.1 फीसदी मतदान हुआ है.

Apr 26, 2024 17:53 (IST)

मणिपुर में पांच बजे तक 76.1 फीसदी वोट डाले गए

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 5 बजे तक 61 वोटिंग हुई है. 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान 76.2 फीसदी मतदान हुआ है. इसके बाद मणिपुर में 76.1 फीसदी वोट डाले गए हैं.

Advertisement
Apr 26, 2024 17:52 (IST)

शाम 5 बजे तक 61% वोटिंग, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान दर्ज

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 5 बजे तक 61 वोटिंग हुई है. 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान 76.2 फीसदी मतदान हुआ है.

Apr 26, 2024 17:25 (IST)

Lok Sabha Election 2024:

मध्य प्रदेश: वोट डालने के बाद अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा, "...आप देश में किसी भी स्थान पर क्यों ना हों, हमें अपने मत का इस्तेमाल करना चाहिए.."

Advertisement
Apr 26, 2024 17:11 (IST)

Lok Sabha Election 2024 Voting:

केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरदित्य सिंधिया के बेटे महानार्यमन सिंधिया ने लोगों के साथ नृत्य किया.

Apr 26, 2024 16:44 (IST)

Election 2024 Live:

यूपी DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों में 8 निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान प्रारंभ हुआ. सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है...हमारे फील्ड के अधिकारी लगातार भ्रमणशील हैं. हमने चुनाव आयोग के मानकों के अनुसार व्यवस्था की है. 239 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां लगाई गई हैं। 8,900 निरीक्षक और उप निरीक्षक की नियुक्ती की गई है."

Advertisement
Apr 26, 2024 16:28 (IST)

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting:

अमरोहा, उत्तर प्रदेश: वोट डालने के बाद क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा, "मतदान करना आपका हक है, आपको आपकी पंसद की सरकार चुनने का हक है...मैं एक ही चीज़ बोलना चाहूंगा कि वोट डालें, अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दें..."

Apr 26, 2024 16:14 (IST)

India Election 2024 Live Updates: तीन बजे तक यूपी की कौन सी सीट पर कितना फीसदी मतदान

तीन बजे तक अलीगढ़ में 44.08 प्रतिशत, अमरोहा में 51.44 फीसद, बागपत में 42.92 फीसद, बुलंदशहर में 44.54 फीसद, गौतमबुद्धनगर में 44.08 फीसद, गाजियाबाद में 41.13 फीसद, मथुरा में 39.45 फीसद और मेरठ में 47.52 फीसद मतदान हो चुका है.

Apr 26, 2024 16:14 (IST)

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर तीन बजे तक 44 प्रतिशत से अधिक मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर तीन बजे तक 44.13 प्रतिशत मतदान हो चुका है. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे संपन्न होगा. दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीट पर मतदान हो रहा है.

Apr 26, 2024 16:04 (IST)

Bihar Lok Sabha Polls Voting:

बिहार में दोपहर तीन बजे तक 44.24 फीसदी मतदान हुआ है. यहां देखिए बिहार की किस लोकसभा सीट पर तीन बजे तक कितना फीसदी मतदान हुआ.

Apr 26, 2024 16:00 (IST)

India Election 2024 Voting Updates: किस राज्य में तीन बजे तक कितना मतदान हुआ

देश के किस राज्य में दोपहर तीन बजे तक कितना फीसदी मतदान

Apr 26, 2024 15:58 (IST)

Karnataka Lok Sabha Election 2024:

कर्नाटक में तीन बजे तक 50.9 फीसदी वोटिंग हुई है.

Apr 26, 2024 15:54 (IST)

J&K Lok Sabha Election 2024 Updates:

जम्मू-कश्मीर में दोपहर तीन बजे तक 57.8 फीसदी मतदान हुआ है.

Apr 26, 2024 15:53 (IST)

छत्तीसगढ़ में दोपहर तीन बजे तक 63.9 फीसद मतदान

Apr 26, 2024 15:53 (IST)

दोपहर तीन बजे तक बिहार में 44.2 फीसद मतदान

Apr 26, 2024 15:51 (IST)

असम में तीन बजे तक 60.3 फीसदी मतदान हुआ है.

Apr 26, 2024 15:48 (IST)

दोपहर 3 बजे तक मणिपुर में सबसे ज्यादा मतदान

तीन बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान 68.9 फीसदी मतदान हुआ है.

Apr 26, 2024 15:47 (IST)

3 बजे तक 50.93 % वोटिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 50.93 % वोटिंग हुई है.

Apr 26, 2024 15:37 (IST)

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने वोट डाला

 दूदू: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने अपना वोट डाला.

Apr 26, 2024 14:59 (IST)

बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के 479 बूथ नंबर पर लंबी कतारें

बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के 479 बूथ नंबर पर लोग वोट डालने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं. हुल्लाहल्ली, चिन्नय्यनपाल्या के गांवों में 1753 मतदाताओं के लिए एक बूथ बनाया गया है. लोग सुबह से इंतजार कर रहे हैं और परेशान हैं.

Apr 26, 2024 14:53 (IST)

Lok Sabha Election 2024 LIVE: बेंगलुरु के मतदान केंद्र के बाहर BJP-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

कर्नाटक में बेंगलुरु के अनेकल में मतदान केंद्र के पास हंगामा हो गया. यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच झड़प तेज होने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. इसके बाद दोनों पक्षों को शांत किया गया. 

Apr 26, 2024 14:37 (IST)

उमर, महबूबा ने निर्वाचन आयोग से अनंतनाग-राजौरी लोस सीट पर चुनाव न टालने को कहा

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित न करने का अनुरोध किया. निर्वाचन आयोग ने मुगल रोड पर हिमपात समेत प्रतिकूल मौसम के कारण अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव कार्यक्रम में बदलाव के कुछ दलों और तीन उम्मीदवारों के अनुरोध पर मुख्य सचिव अटल डुल्लू और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्रियों ने यह अपील की.

Apr 26, 2024 14:27 (IST)

Manipur Lok Sabha Election 2024 LIVE: इंफाल में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाई गई

मणिपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मद्देनजर इंफाल में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके. पहले चरण के मतदान के दौरान मणिपुर में कई बूथों पर हिंसा की घटनाएं देखने को मिली थीं.

Apr 26, 2024 14:09 (IST)

Lok Sabha Election 2024 LIVE: खाली मतदान केंद्र को लेकर क्या बोले, अश्विनी कुमार चौबे

Apr 26, 2024 14:06 (IST)

Lok Sabha Election 2024 LIVE: दूसरे चरण के लिए दोपहर 1 बजे तक मतदान का आंकड़ा

  1. असम 46.31%
  2. बिहार 33.80%
  3. छत्तीसगढ़ 53.09%
  4. जम्मू और कश्मीर 42.88%
  5. कर्नाटक 38.23%
  6. केरल 39.26%
  7. मध्य प्रदेश 38.96%
  8. महाराष्ट्र 31.77%
  9. मणिपुर 54.26%
  10. राजस्थान 40.39%
  11. त्रिपुरा 54.47%
  12. उत्तर प्रदेश 35.73%
  13. पश्चिम बंगाल 47.29%

Apr 26, 2024 13:57 (IST)

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 LIVE: राजस्थान में पोलिंग बूथ पर एक की मौत

राजस्‍थान के भीलवाड़ा के पुर कस्बे में छगनलाल (80) नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति की वोट डालने से पहले ही मौत हो गई. छगनलाल अपने पोते के साथ सामुदायिक केंद्र पर वोट देने आए थे, जहां कतार में खड़े-खड़े चक्कर आने से वह गिर पड़े. मौके पर डॉक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया.

Apr 26, 2024 13:53 (IST)

UP Lok Sabha Election 2024 2nd Phase Voting: यूपी की 8 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 35.73% मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक 35.73 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक अलीगढ़ में 35.55 फीसदी, अमरोहा में 40.67 फीसदी, बागपत में 34.17 फीसदी, बुलंदशहर में 35.35 फीसदी, गौतमबुद्धनगर में 36.05 फीसदी, गाजियाबाद में 33.99 फीसदी, मथुरा में 32.70 फीसदी और मेरठ में 38.33 फीसदी मतदान हुआ.

Apr 26, 2024 13:51 (IST)

Lok Sabha Election 2024 Voting: दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 39.1% वोटिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 39.1% वोटिंग हुई है. दोपहर 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 53.09% और मध्‍य प्रदेश में 38.96 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, यूपी में 35.7%,  बिहार में 33.8%, जम्‍मू-कश्‍मीर में 42.9%, केरल 39.3%, महाराष्‍ट्र में 31.8%, राजस्‍थान में 40.4%, त्रिपुरा में 54.3%, पश्चिम बंगाल में 47.3 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Apr 26, 2024 13:41 (IST)

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक के उपमुख्‍यमंत्री डीके शिवकुमार ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 53.09% और मध्‍य प्रदेश में 38.96 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

Apr 26, 2024 13:36 (IST)

लोकसभा चुनाव 2024: कर्नाटक के उपमुख्‍यमंत्री डीके शिवकुमार ने डाला वोट

Apr 26, 2024 13:20 (IST)

Lok Sabha Election 2024 LIVE: त्रिपुरा में पहले चार घंटों में सबसे अधिक मतदान, महाराष्ट्र में सबसे कम

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 संसदीय सीटों पर शुक्रवार को मतदान के पहले चार घंटों में 18.83 प्रतिशत से लेकर 36.42 प्रतिशत तक मतदान दर्ज किया गया. केरल और पश्चिम बंगाल में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें भी मिली हैं.

Apr 26, 2024 13:14 (IST)

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE: ...तो आपको किसी भी पार्टी की आलोचना करने का अधिकार नहीं- क्रिकेटर मदन लाल

नोएडा में मतदान करने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने कहा, "यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ा दिन है. लोगों को बाहर जाना चाहिए और मतदान करना चाहिए, क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको किसी भी पार्टी की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है. देश में खेलों का चलन बढ़ रहा है, और सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, सरकार को युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सभी खेलों पर ध्यान देना चाहिए."

Apr 26, 2024 13:10 (IST)

Lok Sabha Election 2024 Live: कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप का नेताओं से अनुरोध...

कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने आज बेंगलुरु में अपना वोट डालने के बाद कहा, "यह एक बड़ा दिन है. मतदान एक आशा है, आश्वासन नहीं. हमारे देश में समस्याएं बढ़ रही हैं. अब, अनुरोध लोगों से वोट देने के लिए बाहर आने के लिए नहीं होना चाहिए, बल्कि उन राजनीतिक नेताओं से होना चाहिए जिनके लिए हम मतदान कर रहे हैं. 

Apr 26, 2024 12:47 (IST)

UP Lok Sabha Chunav 2nd Phase Voting: वरिष्ठ नागरिक ने व्हीलचेयर पर आकर डाला वोट

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मतदान केंद्र पर एक वरिष्ठ नागरिक ने व्हीलचेयर पर आकर अपना वोट डाला 

Apr 26, 2024 12:36 (IST)

Lok Sabha Election 2024:"मैं बहुत उत्साहित हूं": वोट डालने आई शशि थरूर की बहन ने कहा

तिरुवनंतपुरम से अपने भाई की उम्मीदवारी पर, कांग्रेस नेता शशि थरूर की बहन शोभा थरूर श्रीनिवासन ने कहना "मैं बहुत उत्साहित हूं." उत्साहित हूं और आशा कर रहा हूं कि उनकी कड़ी मेहनत, बहुलता, विविधता और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता विजयी होगी और वह व्यापक जनादेश के साथ वापस आएंगे.

Apr 26, 2024 12:25 (IST)

Lok Sabha Election 2024 LIVE: बूथ पर हंगामा

Apr 26, 2024 12:24 (IST)

Lok Sabha Election 2024 LIVE: दूसरे चरण में कितनी हो सकती है वोटिंग...?

Apr 26, 2024 12:22 (IST)

Bangal Lok Sabha Election 2024 LIVE: बंगाल में 3 लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 31% से अधिक मतदान

पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीटों पर 51.17 लाख मतदाताओं में से 31 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने शुक्रवार को पूर्वाह्ल 11 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग किया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा. अधिकारी ने बताया कि 11 बजे तक दार्जिलिंग में सबसे अधिक 32.75 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि रायगंज और बालुरघाट में क्रमश: 32.51 प्रतिशत और 28.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

Apr 26, 2024 12:11 (IST)

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 LIVE: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर पहले 4 घंटे में 26% मतदान

राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और पहले चार घंटे में 26 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए. निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 11 बजे तक 26.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस दौरान बांसवाड़ा सीट पर सबसे अधिक 30.04 प्रतिशत और टोंक—सवाई माधोपुर सीट पर सबसे कम 24 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.

Apr 26, 2024 12:06 (IST)

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE: बिहार में 11 बजे तक 21.68% मतदान

Apr 26, 2024 11:58 (IST)

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE: यूपी की 8 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24% से अधिक मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. दूसरे चरण में आज अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी. निर्वाचन आयोग के मुताबिक...

  1. अलीगढ़ में 24.42 फीसदी मतदान
  2. अमरोहा में 28.45 प्रतिशत वोटिंग
  3. बागपत में 22.74 फीसदी मतदान 
  4. बुलंदशहर में 23.43% वोटिंग
  5. गौतमबुद्धनगर में 24.26% मतदान 
  6. गाजियाबाद में 23.19-% वोटिंग
  7. मथुरा में 23.07 प्रतिशत मतदान 
  8. मेरठ में 25.67% फीसदी मतदान

Apr 26, 2024 11:54 (IST)

Jammu kashmir Lok Sabha Election 2024 LIVE: जम्‍मू-कश्‍मीर में सुबह 11 बजे तक 25.6 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की 88 सीटों पर सुबह 11 बजे तक कुल 25.1 प्रतिशत मतदान हुआ है. छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 35.47 प्रतिशत मतदान हुआ है, तो वहीं, बिहार में 21.4 फीसदी,  जम्‍मू-कश्‍मीर में 25.6 प्रतिशत और मध्‍य प्रदेश में 28.8% वोटिंग हुई है. 

Apr 26, 2024 11:38 (IST)

Bihar Lok Sabha Election 2024 LIVE: भागलपुर में पहले 100 वोटर्स को दिए गए आम के पौधे

बिहार में दूसरे चरण के चुनाव के तहत शुक्रवार को भागलपुर संसदीय क्षेत्र में सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. इस बीच लोगों को मतदान के लिए आकर्षित करने और पर्यावरण संतुलन बनाये रखने का संदेश देने के लिए जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की. भागलपुर के तीन मतदान केंद्रों पर पहले 100 वोटर्स को आम के पौधे भेंट किये गए. इन केंद्रों को 'हरित मतदान केंद्र' का नाम दिया गया है.

Apr 26, 2024 11:25 (IST)

Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024 LIVE: सफल लोकतंत्र का उत्साह- डॉ. जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री और उधमपुर से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह का कहना है, "पीएम मोदी के नेतृत्व में एक सफल लोकतंत्र का उत्साह देखा जा सकता है और इसे लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार भी कहा जाता है."

Apr 26, 2024 11:21 (IST)

Lok Sabha Polls 2024 Phase 2: महाराष्ट्र में आठ लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 7.4 प्रतिशत मतदान

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 8 सीटों पर सुबह नौ बजे तक करीब 7.4 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी विदर्भ क्षेत्र में बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा और यवतमाल-वाशिम सीटों तथा मराठावाड़ा में हिंगोली, नांदेड और परभणी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे तक नांदेड निर्वाचन क्षेत्र में 7.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 

  1. हिंगोली में 7.23 प्रतिशत मतदान
  2. परभणी में 9.72 प्रतिशत वोटिंग
  3. वर्धा में 7.18 प्रतिशत मतदान 
  4. अकोला में 7.17 प्रतिशत वोटिंग
  5. अमरावती में 6.34 प्रतिशत मतदान 
  6. बुलढाणा में 6.61 प्रतिशत वोटिंग
  7. यवतमाल-वाशिम में 7.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

Apr 26, 2024 11:15 (IST)

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गौतमबुद्ध नगर में डाला वोट

Apr 26, 2024 11:01 (IST)

Manipur Lok Sabha Election 2024 LIVE: मणिपुर के उखरुल आउटर मणिपुर में एक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाता का उत्‍साह

Apr 26, 2024 10:50 (IST)

Bihar Lok Sabha Election 2024 LIVE:बिहार की 5 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.84% मतदान

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और दो घंटे के भीतर औसतन 9.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 9.00 तक किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 8.32 प्रतिशत, 12.01 प्रतिशत, 9.36 प्रतिशत, 8.92 प्रतिशत और 10.65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

Apr 26, 2024 10:48 (IST)

Phase 2 Voting Live Updates: मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में पहले 2 घंटे में 14 फीसदी वोटिंग

मध्य प्रदेश में लोकसभा के दूसरे चरण में छह संसदीय क्षेत्र में वोटिंग जारी है. पहले दो घंटे में राज्य में लगभग 14 फीसदी मतदाता अपने मत का उपयोग कर चुके हैं. शुरुआत के पहले दो घंटे में नौ बजे तक राज्य की छह लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ (अजा), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा एवं होशंगाबाद में कुल 13.82 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. खजुराहो में 13.44, टीकमगढ़ में 13.36, दमोह में 13.34, रीवा में 13.27, सतना में 13.59 और होशंगाबाद में 15.95 प्रतिशत मतदाता अपने मत का उपयोग कर चुके हैं.

Apr 26, 2024 10:46 (IST)

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting Live: पश्चिम बंगाल में 3 सीट पर सुबह 9 बजे तक 15% वोटिंग

पश्चिम बंगाल में 3 लोकसभा सीटों पर 51.17 लाख मतदाताओं में से करीब 15.7 प्रतिशत मतदाताओं ने शुक्रवार सुबह नौ बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दार्जीलिंग, बालुरघाट और रायगंज निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा. 

  1. रायगंज में सबसे अधिक 16.49 प्रतिशत मतदान हुआ है
  2. दार्जीलिंग में 15.74 प्रतिशत वोटिंग हुई
  3. बालुरघाट में 14.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है

Apr 26, 2024 10:43 (IST)

Lok Sabha Election 2024 LIVE: असम की 5 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.15% मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत असम की पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और नौ बजे तक कुल 77,26,668 मतदाताओं में से अनुमानित 9.15 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इन सीटों पर कुल 61 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया... 

  1. दीफू (अजजा) सीट पर सबसे अधिक 14.13 प्रतिशत मतदान
  2. करीमगंज में 9.61 प्रतिशत मतदान
  3. दरांग-उदलगुरी में 9.16 प्रतिशत वोटिंग
  4. नगांव में 9.07 प्रतिशत मतदान
  5. सिलचर में सबसे कम 5.49 प्रतिशत मतदान हुआ.

Apr 26, 2024 10:38 (IST)

Lok Sabha Polls 2024 Phase 2 Live: लोकसभा चुनाव- ये हैं दूसरे चरण के सबसे गरीब उम्‍मीदवार

Apr 26, 2024 10:36 (IST)

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting Live: आइए और मतदान कीजिए- केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह

उत्‍तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों के लिए जारी मतदान के दौरान केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने कहा, "आइए और मतदान कीजिए, यही संदेश है. निसंदेह भाजपा पूरे देश में जीत हासिल करने जा रही है. पीएम मोदी ने लक्ष्य दिया हुआ है, मुजे विश्वास है कि हम उस लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे."

Apr 26, 2024 10:33 (IST)

2nd Phase Lok Sabha Election 2024 Voting Live: PM मोदी के कार्यों को जनता का पूरा आशीर्वाद मिल रहा- योगी आदित्‍यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "द्वितीय चरण के चुनाव में आज 13 राज्यों में मतदान हो रहा है. देश में PM मोदी के 10 साल के कार्यों को लेकर उत्साह, सकारात्मक उमंग है, इसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों को जनता का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है. पूरे देश में फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प को पूरा करने में मदद मिलेगी, देश कार्यों को देखना चाहता है और PM मोदी ने 10 वर्षों में देश को एक नई दिशा दी है. इन 10 सालों में देश ने कुछ नया करके दिखाया है. इसका लाभ भाजपा को मिलेगा, मेरा यह मानना है कि 4 जून को जब परिणाम आएंगे तो प्रचंड बहुमत के साथ फिर से NDA की सरकार बनेगी."

Apr 26, 2024 10:26 (IST)

Lok Sabha Election 2024 LIVE: जोधपुर में वोटिंग के बाद बोले गजेंद्र सिंह शेखावत...

Apr 26, 2024 10:24 (IST)

Lok Sabha Polls 2024 Phase 2 Live: "कांग्रेस विरासत के खिलाफ है, तो राहुल गांधी..."

कर्नाटक में भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का विरासत टैक्स को लेकर जो तर्क है ये दो-तीन कारणों से विरोधाभास है. अगर कांग्रेस विरासत के खिलाफ है, तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कांग्रेस की विरासत क्यों मिल रही है?... कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर कांग्रेस मंत्रियों के बेटे या बेटियां चुनाव लड़ रहे हैं। आप अपने बच्चों को राजनीतिक विरासत देने के लिए तैयार हैं लेकिन आप देश के गरीब और सामान्य नागरिक द्वारा उनके बच्चों को दी जाने वाली मेहनत की कमाई के बीच में आ रहे हैं..."

Apr 26, 2024 10:20 (IST)

Kerala Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live Updates: केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने किया मतदान

Apr 26, 2024 10:17 (IST)

Lok Sabha Election 2024 LIVE: ...उसे लेकर मेरे अंदर भी सकारात्मकता : नवनीत राणा

महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने कहा कि आप मेरा चेहरा देख सकते हैं. वो खुशी, आकर्षण और सकारात्मकता मैंने हमेशा जारी रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह जिस तरह से काम कर रहे हैं, उसे लेकर मेरे अंदर भी सकारात्मकता है."

Apr 26, 2024 10:14 (IST)

Lok Sabha Polls 2024 Phase 2 Live: यूपी में 9 बजे तक में 11.67 प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरा चरण के लिए मतदान जारी है, सुबह 9 बजे तक उत्‍तर प्रदेश में 11.67%, त्रिपुरा में 17 प्रतिशत और असम में 10 फीसदी मतदान हुआ है. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 2019 के मुकाबले हमारा मतदान प्रतिशत बेहतर होगा.

Apr 26, 2024 10:05 (IST)

Lok Sabha Election 2024 LIVE: 2019 के मुकाबले हमारा मतदान प्रतिशत बेहतर होगा- निर्वाचन अधिकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया, "2019 के मुकाबले हमारा मतदान प्रतिशत बेहतर होगा. सभी जगह पीने के पानी, शौचालय, छाया आदि की व्यवस्था की है. शिकायत के लिए जिला और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. हमने अच्छी व्यवस्था रखी है जिससे हम त्वरित शिकायतों का निवारण कर रहे हैं. सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल, अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है."

Apr 26, 2024 09:49 (IST)

Lok Sabha Election 2024 LIVE: दूसरे चरण के सबसे रईस उम्‍मीदवार

Apr 26, 2024 09:47 (IST)

Lok Sabha Polls 2024 Phase 2 Live: दूसरे फेज में 16 करोड़ मतदाता

Apr 26, 2024 09:46 (IST)

सुधा मूर्ति ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में किया मतदान, लोगों से की अपील

Apr 26, 2024 09:40 (IST)

छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट पर 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

कांकेर लोकसभा में 17.52 प्रतिशत 

महासमुंद लोकसभा में  14.33 प्रतिशत 

राजनांदगाँव लोकसभा में  14.59 प्रतिशत

Apr 26, 2024 09:39 (IST)

Phase 2 Voting Live Updates: अशोक गहलोत ने जोधपुर में किया मतदान

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और उनका परिवार जोधपुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाते हुए नजर आए. उनके बेटे वैभव गहलोत जालोर लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं.

Apr 26, 2024 09:37 (IST)

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting Live: अभिनेत्री नेहा शर्मा ने किया मतदान

Apr 26, 2024 09:35 (IST)

Lok Sabha Polls 2024 Phase 2 Live: पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने किया मतदान

Apr 26, 2024 09:34 (IST)

Lok Sabha Polls 2024 Phase 2 Live: पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने किया मतदान

Apr 26, 2024 09:31 (IST)

Lok Sabha Election 2024 LIVE: पूर्व विदेश सचिव नहीं डाल पाए वोट, वोटर लिस्‍ट में नाम किसी और का...

पूर्व विदेश सचिव और कई देशों में राजदूत रहे विजय कुमार अपनी पत्नी के साथ सेक्टर 15A क्लब में जब मतदान करने आए, तो उन्हें मतदान नहीं करने दिया गया. वोटिंग बूथ पर वोटर लिस्ट में फोटो उनकी है, लेकिन नाम किसी और व्यक्ति का जोड़ दिया गया है. उनकी पत्नी वृंदा कुमार के साथ भी यही समस्या है. उनकी भी फोटो वोटर लिस्ट में है, लेकिन नाम किसी और महिला का है. इसकी वजह से यह दोनों मतदान नहीं कर पाए. विजय कुमार और उनकी पत्नी वृंदा कुमार दोनों के पास इलेक्शन आई कार्ड है और वोटर स्लिप भी है. बता दें कि विजय कुमार और उनकी पत्नी वृंदा कुमार पिछले 20 साल से इसी पोलिंग बूथ पर अलग-अलग समय पर मतदान करते रहे हैं.

Apr 26, 2024 09:24 (IST)

LS Polls 2024 Phase 2 Voting Live Updates:पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला दार्जिलिंग में किया वोट

पश्चिम बंगाल में पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला दार्जिलिंग के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए.

Apr 26, 2024 09:20 (IST)

Lok Sabha Polls 2024 Phase 2 Live: क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने लोकतंत्र के लिए अहम दिन

Apr 26, 2024 09:12 (IST)

Lok Sabha Election 2024 LIVE: महाराष्ट्र में शादी के दिन दूल्हा अमरावती स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचा

Apr 26, 2024 09:09 (IST)

Lok Sabha Polls 2024 Phase 2 Live: यह संविधान बचाने की लड़ाई नहीं है...

राजस्थान के कोटा से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला का कहना है कि यह संविधान बचाने की लड़ाई नहीं है, संविधान अच्छे हाथों में है. वे सिर्फ झूठ फैला रहे हैं. सामाजिक ढांचा और सामाजिक आरक्षण बरकरार रहेगा. एयरपोर्ट जरूर बनेगा राज्य सरकार ने नौ महीने तक बकाया नहीं दिया, लेकिन भजनलाल शर्मा के सीएम बनते ही राजस्थान सरकार ने 20 दिन के भीतर पैसा जमा करा दिया, डीपीआर बनने के बाद हवाईअड्डे का निर्माण शुरू हो जाएगा."

Apr 26, 2024 08:56 (IST)

LS Polls 2024 Phase 2 Voting Live Updates: मतदान केंद्रों का कैसा है माहौल

Apr 26, 2024 08:55 (IST)

Lok Sabha Election 2024 LIVE: बेंगलुरु में 100 साल की दादी वोट डालने आगे आईं

बेंगलुरु में 100 साल की दादी वोट डालने आगे आईं. उन्होंने सभी के लिए एक मिसाल कायम की है. बेंगलुरु, जो मतदाताओं की उदासीनता के लिए जाना जाता है, उनको, इन महिलाओं जैसे रोल मॉडल से सीखना चाहिए.

Apr 26, 2024 08:51 (IST)

Lok Sabha Polls 2024 Phase 2 Live: पूर्णिया लोकसभा सीट पर देर रात बंट रहे थे पप्‍पू यादव के पंपलेट

Apr 26, 2024 08:27 (IST)

सीएम योगी ने लोगों से की वोट डालने की अपील की...

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया- लोक सभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि 'सुरक्षित व विकसित भारत' के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है. पहले मतदान, फिर जलपान!

Apr 26, 2024 08:26 (IST)

सीएम योगी ने लोगों से की वोट डालने की अपील की...

Apr 26, 2024 08:23 (IST)

Lok Sabha Polls 2024 Phase 2 Live: बिहार में दूसरे चरण में 5 संसदीय क्षेत्र में मतदान

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्र किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. दूसरे चरण में 93.96 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 9322 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Apr 26, 2024 08:20 (IST)

LS Polls 2024 Phase 2 Voting Live Updates: दूसरे फेज में इन दिग्‍गजों की साख दांव पर

Apr 26, 2024 08:17 (IST)

Lok Sabha Polls 2024 Phase 2 Live: पश्चिम बंगाल में प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर

उत्तरी पश्चिम बंगाल की तीन सीटों- दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज सीटों पर आज मतदान हो रहा है. राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित कुल 47 उम्मीदवार तीन सीटों के लिए मैदान में हैं, जिसमें 51.17 लाख लोग मतदान करने के पात्र हैं.

Apr 26, 2024 08:09 (IST)

Lok Sabha Election 2024 LIVE: मंड्या में EVM में तकनीकी समस्‍या, शुरू नहीं हुआ मतदान

कर्नाटक में मांडया ज़िले के श्रीरंगपट्टनम विधानसभा क्षेत्र के केआरएस गांव में बूथ संख्या 206 पर ईवीएम में तकनीकी समस्या सामने आई है. ईवीएम में खराबी के कारण मतदान शुरू नहीं हुआ है, जिससे मतदाता निराश हैं और वे अधिकारियों द्वारा समस्या के समाधान का इंतजार कर रहे हैं.

Apr 26, 2024 08:04 (IST)

Lok Sabha Polls 2024 Phase 2 Live: मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल की युवाओं से अपील...

मतदान करने के बाद मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "मेरी युवाओं से अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं."

Apr 26, 2024 08:01 (IST)

Lok Sabha Election 2024 LIVE: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में किया मतदान

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने झालावाड़ स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा, "देश विकास चाहता है, इसलिए इस चुनाव के बाद फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे... ये भी विश्वास है कि राजस्थान में जनता भाजपा को पूरा समर्थन देगी और भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी."

Apr 26, 2024 07:57 (IST)

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting Live: दूसरे चरण का पूरा लेखा जोखा...

Apr 26, 2024 07:51 (IST)

Lok Sabha Polls 2024: उत्तर प्रदेश में 8 सीटों के लिए मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्‍तर प्रदेश की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और अमरोहा शामिल हैं.

Apr 26, 2024 07:33 (IST)

"रिकॉर्ड संख्या में करें मतदान" : पीएम मोदी की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में हो रहे मतदान के लिए मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने खासतौर से युवा और महिला मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट करने का आह्वान किया है. प्रधानमंत्री ने कहा, "जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा."

Apr 26, 2024 07:32 (IST)

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और जालोर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने मतदान से पहले अपने पूर्वजों का आशीर्वाद लिया.

Apr 26, 2024 07:30 (IST)

त्रिशूर से एनडीए उम्मीदवार सुरेश गोपी ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला...

Apr 26, 2024 07:23 (IST)

LS Polls 2024 Phase 2 Voting Live Updates: दूसरे फेज में कई दिग्‍गजों की किस्‍मत दांव पर

Apr 26, 2024 07:21 (IST)

Lok Sabha Polls 2024 Phase 2 Live: नोएडा में मतदान केंद्रों के बाहर भीड़

उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में भी आज मतदान हो रहा है. यहां सेक्‍टर 15A के पोलिंग बूथ पर मतदान करने वाले पहले शख्‍स रहे सिद्धार्थ ओबेराय. पोलिंग बूथ से बाहर निकलकर उन्‍होंने अंगुली पर लगे स्‍याही के निशान को दिखाया और दूसरे लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. 

Apr 26, 2024 07:11 (IST)

Lok Sabha Elections 2024: त्रिपुरा पूर्व में एक मतदान केंद्र के बाहर वोटर्स की कतार


Apr 26, 2024 07:05 (IST)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं. दूसरे चरण में 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 1098 पुरूष एवं 102 महिलाएं हैं

Apr 26, 2024 06:45 (IST)

Lok Sabha Elections Live Updates: चिलचिलाती धूप और लू के बीच मतदान

गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय बढ़ा दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक एवं उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लू और तेज लू चलने की भी चेतावनी जारी की है. विभाग ने कहा कि त्रिपुरा, केरल, तटीय कर्नाटक और असम में अधिक उमस से लोगों को परेशानी हो सकती है.

Apr 26, 2024 06:42 (IST)

Indian General Election 2024: वोटिंग का समय

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगा है और शाम 6 बजे समाप्त होना है. कुछ स्थानों पर मतदान बंद होने का समय पोलिंग सेंटर के अनुसार अलग हो सकता है. बिहार में बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर निर्वाचन क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर गर्म मौसम की स्थिति में मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान का समय शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है.

Apr 26, 2024 06:40 (IST)

Lok Sabha Elections 2024: 34.8 लाख फर्स्‍ट टाइम वोटर

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चुनाव में 34.8 लाख मतदाता पहली बार अपना वोट डालने के लिए पंजीकृत हैं. इसके अतिरिक्त, 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.28 करोड़ युवा मतदाता हैं. कुल 88 संसदीय क्षेत्रों में 73 सीटें सामान्य हैं। एसटी के लिए छह और एससी के लिए नौ सीटें आरक्षित हैं.