लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए शनिवार को मतदान समाप्त होते ही 543 सीटों के लिए एग्जिट पोल सामने आए. इसमें भारतीय जनता पार्टी और उसके नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को एक बार फिर से भारी बहुमत मिलने का अनुमान है. एनडीटीवी के 'पोल ऑफ पोल्स' (Poll of Exit Polls) में भी सभी एग्जिट पोल्स का निचोड़ सामने आया है. इसके मुताबिक एनडीए को 365 सीटें, इंडिया गठबंधन को 146 और अन्य को 32 सीटें मिलने की संभावना है.
देश के उन राज्यों की बात करें, जहां 2019 में बीजेपी या एनडीए ने ज्यादातर सीटें जीती थी, तो इस बार भी वहां एनडीए अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है.
गुजरात
गुजरात में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं एनडीटीवी के 'पोल ऑफ पोल्स' में इस बार भी बीजेपी सभी 26 सीटों पर जीत रही है.
उत्तराखंड
उत्तराखंड में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 5 सीटें जीती थी और 'पोल ऑफ पोल्स' के मुताबिक 2024 के चुनाव में भी बीजेपी इन सभी सीटों पर जीत रही है.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में भी 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सभी 4 सीटों पर जीत हासिल की थी और इस बार भी 'पोल ऑफ पोल्स' के मुताबिक प्रदेश की सभी सीटें बीजेपी ही जीत रही है.
दिल्ली
दिल्ली में 2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सभी 7 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार भी 'पोल ऑफ पोल्स' में सभी सीटें बीजेपी ही जीत रही है.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में भी बीजेपी अपना 2019 का प्रदर्शन दोहराती दिख रही है. 'पोल ऑफ पोल्स' के मुताबिक इस बार भी बीजेपी 29 में से 28 सीटें जीत रही है. वहीं एक सीट कांग्रेस को मिलती दिख रही है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में बीजेपी 2019 के मुकाबले अपने प्रदर्शन को बेहतर करती दिख रही है. बीजेपी और एनडीए पिछली बार के 64 के मुकाबले 68 सीटें जीतती दिख रही है.
हरियाणा
हरियाणा में 'पोल ऑफ पोल्स' के मुताबिक इस बार बीजेपी के 7 तो वहीं कांग्रेस के 3 सीटें जीतने का अनुमान है.
राजस्थान
राजस्थान में 2019 में बीजेपी अपने सहयोगी के साथ सभी 25 सीटें जीती थी, जबकि इस बार बीजेपी 21 जबकि कांग्रेस को 4 सीटें मिलने का अनुमान है.
बिहार
बिहार में पिछली बार भी बीजेपी और जेडीयू साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी और 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी, हालांकि इस बार एनडीए को नुकसान का अनुमान है. 'पोल ऑफ पोल्स' में एनडीए को जहां इस बार 33 सीटें मिल रही हैं, वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 6 सीटें और एक निर्दलीय के खाते में जाती दिख रही है.
झारखंड
झारखंड में एनडीए इस बार भी 14 में से 12 सीटें जीतती दिख रही है, वहीं 2 सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकती है
बता दें कि देश में 2024 लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हुआ है. देश में 19 अप्रैल को पहले, 26 अप्रैल को दूसरे, सात मई को तीसरे, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवें, 25 मई को छठे और 1 जून को सातवें चरण के लिए मतदान हुआ. परिणाम चार जून को घोषित होंगे.