लोकसभा चुनाव: गाजियाबाद से रिपीट होंगे वीके सिंह? पटना साहिब और बेगूसराय से NDA Vs INDIA का चेहरा कौन?

NDTV अपने खास शो 'खबर पक्की है' के तहत आपको ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, बिहार के पटना साहिब और बेगूसराय सीट का हाल बता रहा है. आइए जानते हैं कि इन सीटों पर किसे मिलेगा टिकट और कौन होगा रिजेक्ट :-

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) का बिगुल बज गया है, चुनाव आयोग (Election Commission) ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. राजनीतिक दल भी अब तेजी से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं, हालांकि अभी भी बहुत सारी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं हुआ है. कई जगह तो हालात ऐसे हैं, जैसे 'एक अनार और सौ बीमार'. ऐसे में NDTV अपने खास शो 'खबर पक्की है' में आपको ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश की ग़ाज़ियाबाद, और बिहार की पटना साहिब तथा बेगूसराय सीट का हाल बता रहा है.

आइए जानते हैं कि इन सीटों पर किसे मिलेगा मौका और कौन होगा रिजेक्ट :-

ग़ाज़ियाबाद सीट (उत्तर प्रदेश)

यूपी की ग़ाज़ियाबाद सीट राजधानी दिल्ली से सटा हुआ है. ये यूपी के सबसे बड़े शहरों में से एक और बहुत तेज़ी से विकसित होता औद्योगिक शहर है. यहां से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों पर सबकी नज़र रहती है. फिलहाल रिटायर्ड जनरल वीके सिंह बीजेपी से यहां के मौजूदा सांसद हैं.

2019 का लोकसभा चुनाव जीते बीजेपी के विजय कुमार सिंह सेना से रिटायर्ड जनरल हैं. पिछली बार इन्होंने यहां से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुरेश बंसल को हराया था. 2019 में ग़ाज़ियाबाद में 15,25,097 वोट पड़े थे. इसमें वीके सिंह को 9,44,503 वोट मिले थे, यानि 61 फ़ीसदी से ज़्यादा वोट उन्होंने हासिल किया था, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेश बंसल को 4,43,003 वोट मिले थे. 2019 से पहले 2014 में भी वीके सिंह बड़े अंतर से जीते थे.

गाजियाबाद को गेटवे ऑफ यूपी, यानि यूपी का दरवाजा भी कहा जाता है.  गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र 2008 में अस्तित्‍व में आया. इससे पहले ये हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता था. इस लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा सीटें आती हैं. ये सीटें लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद और दोहलना हैं.

Advertisement

ग़ाज़ियाबाद में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा, लेकिन अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने इस सीट के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है. कई नामों की चर्चा है.

Advertisement

बीजेपी किस पर खेलेगी दांव?
बीजेपी की ओर से मौजूदा सांसद रिटायर्ड जनरल वीके सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है. वो दो बार के सांसद हैं. इस बार भी उन्हें ही टिकट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि बीजेपी में एक नाम और जो दावेदारी में है, ये हैं अरुण सिंह. ये अमित शाह के बेहद करीबी माने जाते हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री भी हैं. लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उनका नाम फ़िलहाल वेटिंग लिस्ट में है.

Advertisement
वहीं भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद से अगर वैश्य जाति से किसी को टिकट देती है तो इसमें अनिल अग्रवाल का दावा मज़बूत है. अनिल अग्रवाल राज्यसभा सांसद रहे हैं. हाल ही में उनका कार्यकाल खत्म हुआ है, इनका नाम भी वेटिंग लिस्ट में है. वहीं संगीत सोम बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हैं, सरधना से विधायक रह चुके हैं. इनका टिकट भी वेटिंग लिस्ट में है. साथ ही सतेंद्र सिसोदिया, इनकी गिनती यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबियों में होती है, फ़िलहाल क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं. उम्मीदवार मीटर में इनका भी नाम वेटिंग लिस्ट में है.

इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार कौन?
बात दूसरी पार्टियों की करें तो इंडिया गठबंधन में ये सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है, लेकिन नाम अभी तक फ़ाइनल नहीं हुआ है. संभावितों में पहला नाम डॉली शर्मा का है. डॉली 2019 में भी लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. वो ग़ाज़ियाबाद के मेयर का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. पार्टी में उनकी दावेदारी मज़बूत मानी जा रही है, हालांकि हमारे हिसाब से इनका नाम वेटिंग लिस्ट में है.

Advertisement

कांग्रेस प्रत्याशियों में सुशांत गोयल का नाम भी है. ये ग़ाज़ियाबाद शहर से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.  इनके पिता सुरेंद्र गोयल ग़ाज़ियाबाद-हापुड़ सीट से कांग्रेस के सांसद रहे थे. इनका परिवार क्षेत्र में काफ़ी पैठ रखता है. हमारे उम्मीदवार मीटर के हिसाब से इनका नाम भी वेटिंग लिस्ट में है. कांग्रेस से तीसरा नाम नरेंद्र त्यागी का है. ये कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के करीबी बताए जाते हैं. इनका भी नाम वेटिंग लिस्ट में ही है.

पटना साहिब सीट (बिहार)

पटना साहिब बिहार की बेहद हाई प्रोफ़ाइल लोकसभा सीट है. इस क्षेत्र में राजधानी पटना का मुख्य शहरी हिस्सा आता है. ये क्षेत्र बीजेपी का गढ़ माना जाता है. कभी फ़िल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा यहां बीजेपी का चेहरा हुआ करते थे. वो 2009 और 2014 में यहां से सांसद भी बने, लेकिन अब वो बीजेपी छोड़ चुके हैं, लेकिन पटना साहिब सीट अभी भी बीजेपी के पास है.

रविशंकर प्रसाद यहां से मौजूदा सांसद हैं. 2019 में उन्होंने उस समय बीजेपी छोड़ कांग्रेस में गए शत्रुघ्न सिन्हा को हराया था. 2019 में इस सीट पर 9,82,939 वोट पड़े थे. रविशंकर प्रसाद को 6,07,506 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शत्रुघ्न सिन्हा को 3,22,849 वोट मिले थे. रविशंकर प्रसाद को उस साल 61 फ़ीसदी से ज़्यादा वोट मिले थे.

पटना शहर में दो लोकसभा सीटें हैं. एक का नाम पाटलिपुत्र है जो शहर का प्राचीन नाम है और दूसरी सीट का नाम पटना साहिब रखा गया. इस लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें बख़्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब और फ़तुहा आती हैं. ईवीएम के साथ VVPAT प्रणाली का उपयोग पहली बार इसी लोकसभा क्षेत्र में 2014 के चुनावों में किया गया था.

पटना साहिब से बीजेपी का उम्मीदवार कौन?
अगर हम पिछले दो लोकसभा चुनावों का ट्रेंड देखें तो यहां मुकाबला बीजेपी बनाम कांग्रेस का ही रहा है. बीजेपी दोनों बार जीती है. माना जा रहा है कि 2019 में बड़ी जीत हासिल करने वाले और केंद्र में मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद को फिर से टिकट मिल सकता है. हालांकि चांस 50-50 हैं. ऐसे में अगर रविशंकर प्रसाद नहीं तो फिर कौन? ये भी बड़ा सवाल है.  चर्चा में पहला नाम है ऋतुराज सिन्हा का है,  युवा नेता हैं. ग्राउंड से जो रिपोर्ट आ रही हैं, उनके मुताबिक पिछले कई दिनों से ये काफ़ी सक्रिय भी हैं. पूरी कोशिश में हैं कि टिकट मिल जाए, लेकिन हमारे उम्मीदवार मीटर के हिसाब से ये अभी वेटिंग लिस्ट में हैं.

संभावित उम्मीदवारों में बीजेपी के एक और नेता नितिन नवीन राज्य में नगर विकास मंत्री हैं. बांकीपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं.  उम्मीदवार मीटर में ये भी अभी वेटिंग लिस्ट में हैं. 

महागठबंधन से किसको मौका?
वहीं महागठबंधन में ये सीट कांग्रेस के पास जाने की उम्मीद ज़्यादा है. उम्मीदवारी को लेकर जिनका नाम चल रहा है, उनमें एक नाम है श्याम सुंदर सिंह 'धीरज', ये राज्य में पूर्व मंत्री रह चुके हैं. इसी लोकसभा के तहत मोकामा विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. कांग्रेस की बिहार इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. उम्मीदवार मीटर में ये अभी वेटिंग लिस्ट में हैं.

वहीं प्रवीण सिंह कुशवाहा भी टिकट पाने की जद्दोजहद में हैं. ये पिछली बार पटना साहिब विधान सभा से चुनाव लड़ चुके हैं. इनका नाम भी वेटिंग लिस्ट में है. लव सिन्हा, ये नाम काफ़ी इंटरेस्टिंग है. लव एक्टर-पॉलिटिशयन शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे हैं, जो पहले बीजेपी में थे, फिर कांग्रेस में, और अब टीएमसी में हैं. लव सिन्हा ये कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें पटना साहिब से कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना दे. ये 2020 के विधानसभा चुनावों में बांकीपुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. लोकसभा की पूर्व स्पीकर रही मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजीत का नाम भी यहां से सामने आ रहा है. वो कांग्रेस के प्रवक्ता हैं, ये भी वेटिंग लिस्ट में हैं. पटना साहिब से निर्मल वर्मा भी उम्मीदवार हो सकते हैं. निर्मल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नज़दीकी माने जाते हैं.

वैसे कांग्रेस ने पिछली तीन बार से यहां से अभिनेताओं पर दांव खेला है. 2009 में शेखर सुमन, 2014 में भोजपुरी फ़िल्मों के नायक कुणाल और 2019 में शत्रुघ्न सिन्हा, लेकिन जीत नहीं मिल पाई. यानि कांग्रेस में गए फ़िल्मी सितारे पटना साहिब सीट में हिट नहीं हो पाए.

बेगूसराय सीट (बिहार)

बिहार का एक शहर है बेगूसराय, ये लोकसभा हमेशा सुर्खियों में रहता है. यहां अलग-अलग समय पर अलग-अलग पार्टियों ने जीत हासिल की है. लेकिन 2014 और 2019, दोनों बार बीजेपी ने यहां से बाजी मारी है.

गिरिराज सिंह बेगूसराय से मौजूदा सांसद हैं. वो अपने बयानों को लेकर काफ़ी चर्चा में रहते हैं. 2019 में उन्होंने CPI के टिकट से लड़े कन्हैया कुमार को हराया था. उस साल बेगूसराय में 12,26,503 वोट पड़े थे, इसमें गिरिराज सिंह को 6,92,193 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 2,69,976 वोट मिले थे.

बेगूसराय में चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होनी है. पार्टियों ने कमर कस ली है. यहां से उम्मीदवार की घोषणा भी जल्द होने वाली है.

बेगूसराय से बीजेपी का चेहरा कौन?
बीजेपी में बेगूसराय से सबसे मज़बूत उम्मीदवारी मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ही दिख रही है. 2019 में इन्हें 56 फ़ीसदी से ज़्यादा वोट मिले थे. इस बार भी इनका टिकट पक्का लग रहा है. हमारे उम्मीदवार मीटर में फ़िलहाल ये कंफ़र्म हैं. हालांकि एक नाम जो तेज़ी से उभरकर मज़बूत दावेदार के रूप में सामने आ रहा है, वो राज्य सभा के सांसद राकेश सिन्हा हैं. सिन्हा संघ के विचारक हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर हैं, फ़िलहाल इनका टिकट वेटिंग लिस्ट में है. तीसरा नाम रजनीश कुमार का है. मज़बूत स्थानीय नेता हैं. पूर्व एमएलसी हैं. अब लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, ये भी वेटिंग लिस्ट में हैं.

महागठबंधन किस पर जताएगा भरोसा?
अब बात महागठबंधन की, तो कांग्रेस और आरजेडी दोनों में इस सीट को लेकर रस्साकशी जारी है. दोनों ही के पास मज़बूत उम्मीदवार हैं. कांग्रेस की ओर से पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार चुनाव मैदान में उतरना चाहते हैं. पिछली बार वो सीपीआई के टिकट से लड़े थे, और दूसरे नंबर पर रहे थे. फ़िलहाल इनका नाम वेटिंग लिस्ट में है. वहीं बेगूसराय से पूर्व विधायक अमिता भूषण भी टिकट पाने की पूरी कोशिश में हैं. अमिता बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं, लेकिन उम्मीदवार मीटर में ये वेटिंग में हैं.

ये सीट अगर आरजेडी के पाले में जाती है तो मोहम्मद तनवीर हसन एक मज़बूत दावेदार हैं. ये 2014 और 2019 में इस लोकसभा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी रह चुके हैं, नाम वेटिंग में है. आरजेडी से एक और संभावित नाम है राजबंशी महतो का, ये चेरिया बरियारपुर सीट से विधायक हैं. बेगूसराय में कई सालों से राजनीति में सक्रिय हैं. 1998 में वो लोकसभा का चुनाव भी जीत चुके हैं, मज़बूत दावेदारी है. इनका टिकट अभी वेटिंग में है. वहीं राज्य सभा सांसद अशफ़ाक करीम का नाम भी तेज़ी से सामने आया है. आरजेडी में इन पर भी विचार हो रहा है. अशफ़ाक करीम कटिहार के रहने वाले हैं और बिज़नेसमैन हैं.

बेगूसराय को बिहार में कम्यूनिस्टों का गढ़ भी माना जाता है. अगर यहां से सीपीआई अपना उम्मीदवार उतारती है तो शत्रुघ्न प्रसाद सिंह का नाम रेस में सबसे आगे है, ये लोकसभा के सांसद रह चुके हैं.   

Featured Video Of The Day
BJP Leder Digtial Arrest: डिजिटल अरेस्ट में फंसते बड़े-बड़े लोग, जानें कैसे बचे? | 5 Ki Bat