उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लोकसभा चुनाव 2024 में 204 धुआंधार रैलियां और प्रचार कार्यक्रम किए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 65 दिनों में इन 204 कार्यक्रमों को किया है. सीएम योगी ने इन 65 दिनों में ताबड़तोड़ रैलियां की हैं. 27 मार्च 2024 से 30 मई 2024 तक सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना रुके और बिना थके 169 जनसभा, 13 रोड शो और 15 प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल हुए.
उत्तर प्रदेश के बाहर भी सीएम योगी ने किए रोड शो
सीएम योगी ने 12 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में भी जनसभाएं की हैं. उन्होंने कुल 44 जनसभाएं और 2 रोड शो किए. उन्होंने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में ये रोड शो किए थे.
इन राज्यों में सीएम योगी ने की जनसभाएं और रोड शो
- बिहार- 9 जनसभा
- महाराष्ट्र- 9 जनसभा
- उत्तराखंड- 4 जनसभा
- राजस्थान- 4 जनसभा, 2 रोड शो
- छत्तीसगढ़- 3 जनसभा
- प. बंगाल- 3 जनसभा
- ओडिशा- 2 जनसभा
- हरियाणा- 2 जनसभा
- हिमाचल प्रदेश- 2 जनसभा
- पंजाब- 2 जनसभा
- मध्य प्रदेश- 1 जनसभा
- दिल्ली- 1 जनसभा
- जम्मू कश्मीर - 1 जनसभा
- चंडीगढ़- 1 जनसभा
यह भी पढ़ें :
Exclusive: "मुस्लिम आरक्षण की बात करना भी देश की मूलभावना के खिलाफ" - सीएम योगी आदित्यनाथ
...जब CM योगी संग निकले PM मोदी, काशी का चप्पा-चप्पा हुआ भगवा, ये तस्वीरें देखिए