लोकसभा चुनाव के पहले फेज के लिए थम गया प्रचार अभियान, गडकरी समेत 8 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत दांव पर

पहले चरण में जो मुख्य चेहर मैदान में है उनमें नागपुर से नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से जितिन प्रसाद, तमिलनाडु से कार्ति चिदंबरम, तमिलनाडु के कोयंबटूर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई, चेन्नई सेंट्रल से दयानिधि मारन व छिंदवाड़ा से नकुलनाथ शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पहले चरण के अंतिम दिन कई जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित किया
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) में पहले चरण के लिए मतदान 19 तारीख को होंगे.  21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों के लिए पहले चरण में मतदान होने हैं. बुधवार शाम इन सीटों पर चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. अब इन क्षेत्रों में बड़े स्तर पर चुनाव प्रचार नहीं होंगे. हालांकि उम्मीदवार व्यक्तिगत स्तर पर घर-घर जाकर अपने लिए वोट मांग सकते हैं. पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्री सहित कई दिग्गज उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. 

कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का होगा फैसला
उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होना है. बीजेपी के प्रत्याशी के. अन्नामलाई, DMK प्रत्याशी कनिमोझी, केंद्रीय मंत्री किरिन रिजिजू,  मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, जितिन प्रसाद , बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, अगाथा शर्मा, हनुमान बेनीवाल, चंद्रशेखर आजाद, नितिन गड़करी, अजय भट्ट, ए राजा.

इन सीटों पर सबकी रहेगी नजर
पहले चरण में जिन महत्वपूर्ण सीटों पर चुनाव होने जा रहा है उनमें नागपुर, कन्याकुमारी, चेन्नई सेंट्रल, मुज्जफनगर, सहारनपुर, कैराना,पीलीभीत, डिबरुगढ़, जोरहट, जयपुर, छिंदवाड़ा, जमुई, बस्तर, नैनीताल व लक्षद्वीप आदि शामिल हैं.  पहले चरण में जहां मतदान होना है, उनमें असम की काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिबरुगढ़ और जोरहट सीटें शामिल हैं.  इसके अलावा 19 अप्रैल को ही त्रिपुरा पश्चिम सीट पर भी चुनाव होना है.  

पीएम मोदी ने अंतिम दिन झोंकी ताकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुबह असम के नलबाड़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वह त्रिपुरा के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री ने दोपहर को त्रिपुरा के अगरतला में चुनावी जनसभा को संबोधित कर जनता से समर्थन की अपील की. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार सुबह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ गाजियाबाद में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की.  इसके बाद वह कर्नाटक में अपनी पार्टी के प्रचार के लिए गए. 

इन सीटों पर डाले जाएंगे वोट

  1. तमिलनाडु-  चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली , पेरम्बलुर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुक्कुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी,तिरुवल्लुर, चेन्नई ईस्‍ट, चेन्नई साउथ,सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर,
  2. उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर.सहारनपुर, कैराना, मुज्जफनगर, बिजनौर, नगीना, 
  3. मध्‍य प्रदेश:  मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा.सीधी, शहडोल, जबलपुर,
  4. राजस्थान:  अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर.गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर,
  5. असम: काजीरंगा, सोनितपुर, तखीमपुर, डिबरुगढ़ और जोरहट.
  6. बिहार: औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.
  7. महाराष्ट्र: रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली चिमूर और चंद्रपुर.
  8. छत्तीसगढ़ : बस्तर.
  9. जम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर.
  10. अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व.
  11. मेघालय: शिलांग, तुरा.
  12. त्रिपुरा: त्रिपुरा पश्चिम.
  13.  उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार.
  14. मिजोरम
  15. पुडुचेरी
  16. सिक्किम
  17. नगालैंड
  18. अंडमान और निकोबार
  19.  पश्चिम बंगाल: कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी.
  20.  मणिपुर 
  21.  लक्षद्वीप
Featured Video Of The Day
Happy Birthday Shah Rukh Khan: शाहरुख़ के अनोखे फ़ैन्स, DDLJ के अन्दाज़ में की शादी | SRK Birthday
Topics mentioned in this article