क्या बात है साहब! बिहार के अरवल की डीएम के खास अंदाज की क्यों हो रही चर्चा

सोशल मीडिया पर वायरल अलवर के डीएम का ये अंदाज लोगों को खूब पंसद आ रहा है. वे अपने गाने के माध्यम से लोगों से वोट देने की अपील कर रही है. साथ वो यह कहतीं नजर आती है कि इसबार अलवर में रिकॉड मतदान होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

लोकसभा चुनाव 2004 को लेकर अब प्रचार अपने अंतिम दौर में है और 1 जून को अंतिम चरण यानी 7वें चरण में मतदान होगा. वोटिंग प्रतिशत में उदासीनता को लेकर चुनाव आयोग लोगों से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील कर रहा है. इधर, अलवर के डीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डीएम साहिबा अपने गाने के माध्यम से लोगों से वोट देने की अपील कर रहीं है.

अलवर के डीएम बर्षा सिंह अपने गाने के मध्यम से कहतीं है, "वोट देने का समय आ गया है. सभी लोग मिलकर वोट देने चलिए. सभी लोग मिलकर 1 दिन को मतदान करें. लोकतंत्र को हम मिलकर मजबूत बनाएंगे. फिर अलवर में रिकॉड मतदान होगा. सभी लोग मिलकर वोट किजिए."

सोशल मीडिया पर वायरल अलवर के डीएम का ये अंदाज लोगों को खूब पंसद आ रहा है. वे अपने गाने के माध्यम से लोगों से वोट देने की अपील कर रही है. साथ वो यह कहतीं नजर आती है कि इसबार अलवर में रिकॉड मतदान होगा.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. 6 फेज की वोटिंग हो चुकी है. 1 जून को सातवें फेज के लिए वोट डाले जाएंगे. अलवर में भी 1 जून को मतदान होना है.  

ये भी पढ़ें:- 
Analysis: मुस्लिम वोट कितना बड़ा फैक्टर? असम-बंगाल में क्या इस बार भी गेम पलटेगी BJP

Featured Video Of The Day
Top International Headlines April 17: US China Tariff War | China Gold Price Record High | Russia