Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा की वे 102 सीटें जिन पर आज होगा मतदान

Lok Sabha Elections 2024: देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुक्रवार को वोटिंग होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर मतदान होगा.
नई दिल्ली:

देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को मतदान होगा. इन लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार बुधवार की शाम को समाप्त हो गया. इन सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्ष के इंडिया गठबंधन के नेता जीत के लिए अंतिम प्रयास कर रहे हैं. वोटिंग से पहले नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए अंतिम कोशिशों में जुटे हैं.

देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सभी सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा. तमिलनाडु  की 39, उत्तराखंड की 5, अरुणाचल प्रदेश की 2, मेघालय की 2, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की 1, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, पुडुचेरी की 1, सिक्किम की 1 और लक्षद्वीप की 1  सीट पर मतदान होगा. 

उन 102 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की लिस्ट जहां 19 अप्रैल को मतदान होगा

मध्य प्रदेश

बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, शाहडोल, सीधी और मंडला. 

उत्तर प्रदेश

बिजनौर, कैराना, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नगीना, पीलीभीत, रामपुर और सहारनपुर.

राजस्थान 

भरतपुर, बीकानेर, चुरू, दौसा, गंगानगर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, करौली-धौलपुर, सीकर, अलवर और नागौर

बिहार

औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा.

महाराष्ट्र

चंद्रपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरोली-चिमूर, नागपुर और रामटेक.

छत्तीसगढ़

बस्तर 

तमिलनाडु

अराकोणम, अरणि, चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चिदंबरम, कोयंबटूर, कुड्डालोर, धर्मपुरी, डिंडीगुल, इरोड, कल्लाकुरिची, कांचीपुरम, कन्याकुमारी, करूर, कृष्णागिरी, मदुरै, माइलादुत्रयी, नागपट्टिनम, नमक्कल, नीलगिरी, पेरम्बलुर, पोलाची, रामनाथपुरम, सलेम, शिवगंगा, श्रीपेरुमबुदुर, तेनकासी, तंजावुर, तेनी, तिरुवल्लुर, थोथुकुड्डी, तिरुचिरापल्ली, तिरुनेलवेली, तिरुपुर, तिरुवन्नामलाई, वेल्लोर, विलुप्पुरम और विरुधुनगर.

पश्चिम बंगाल

कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी.

असम

डिब्रूगढ़, जोरहाट, काजीरंगा, लखीमपुर और सोनितपुर

उत्तराखंड

गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल-उधमसिंह नगर, अल्मोड़ा और टिहरी गढ़वाल.

मेघालय

शिलांग और तुरा

अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल पूर्व और अरुणाचल पश्चिम

त्रिपुरा

त्रिपुरा पश्चिम

जम्मू और कश्मीर

उधमपुर

मणिपुर

भीतरी मणिपुर और बाहरी मणिपुर

लक्षद्वीप
मिजोरम
नागालैंड
पुदुचेरी
सिक्किम
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

यह भी पढ़ें -

लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण कल, 6 बड़े नेताओं की सीटों पर रहेगी नजर

पहले चरण में 21 राज्‍यों की 102 सीटों पर डाले जाएंगे वोट, वायु सेना के हेलीकॉप्टर्स से सुरक्षा कर्मियों की हो रही हेलीड्रॉपिंग

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh BJP President: कौन होगा यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष? जानिए कौन-कौन है रेस में