लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रभावशाली यादव परिवार के पांच सदस्यों में से अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव सहित चार उम्मीदवार अब तक के रूझानों में बड़े अंतर से बढ़त बनाये हुए हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार कन्नौज में अखिलेश यादव भाजपा के सुब्रत पाठक से 61,351 मतों से आगे हैं, जबकि मैनपुरी में डिंपल यादव भाजपा के जयवीर सिंह से 68,261 मतों से आगे हैं.
आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ से 45,069 मतों से आगे हैं और फिरोजाबाद में पार्टी नेता राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव भाजपा के विश्वदीप सिंह से 56,986 मतों से आगे हैं.
हालांकि, बदायूं में सपा नेता शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव भाजपा के दुर्विजय सिंह शाक्य से 16,751 मतों से पीछे हैं. पार्टी ने पहले इस सीट पर शिवपाल को टिकट दिया था, लेकिन बाद में उनके बेटे आदित्य को टिकट दे दिया गया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह समेत भाजपा नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव पर अपने परिवार के सदस्यों को टिकट देने का आरोप लगाया था.