Lok Sabha Election Results 2024 Live: पीछे चल रहे है मोदी मंत्री, क्या कर पाएंगे वापसी ?

लोकसभा चुनाव में उतरे केंद्र के कई मंत्रियों को अपने लोकसभा क्षेत्रों में तगड़ी फाईट का सामना करना पड़ रहा है. स्मृति इरानी अमेठी से 50 हजार वोटों से पीछे चल रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से अब सीटों की तस्वीर साफ होने लगी है. लोकसभा चुनाव में उतरे केंद्र के कई मंत्रियों को अपने लोकसभा क्षेत्रों में तगड़ी फाईट का सामना करना पड़ रहा है. इन चुनावों में बीजेपी ने अपने राज्यसभा के मंत्रीयों को भी लोकसभा के रण में उतारा है. अमेठी से वोटों की गिनती शुरु होने के बाद से ही स्मृती इरानी और किशोरी लाल शरमा के बीच तगड़ी फाईट चल रहे है. चुनाव के इस सागर में कुछ बड़े मंत्रीयों की नईया डुबेगी क्या यह कुछ देर में ही पता चलेगा. 

मोदी के यह मंत्री चल रहे है पिछे

लोकसभा चुनाव में आज बड़े उलटफेर होते हुए दिख रहे है. पीएम मोदी के कुछ मंत्री अब तक हुए वोटों की गिनती में पीछे चल रहे है या फिर अपनी सीट बचाने के लिए उन्हे लड़ना पड़ रहा है. खुंटी से केंद्रीय मंत्री अर्जून मुंडा को भी तगड़ी लड़ाई लड़नी पड़ रही है. अभी वह पीछे चल रहे है. बिहार से बेगुसराई की सीट पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अभी आगे चल रहे है. केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह भी आरा से पिछे चल रहे है. 

अबतक आखिरी नतीजे आने बाकी है लेकीन सुबह कुछ समय के लिए नरेंद्र मोदी वाराणसी से पिछड़ने की भी खबर आई थी. हालांकी अब पीएम मोदी का जीतना अब लगभग तय हो चुका है. स्मृति इरानी अमेठी से 50 हजार वोटों से पीछे चल रही है. 

पीछे चल रहे मंत्रियों की लिस्ट

   स्मृति जुबीन ईरानी    अमेठी पीछे  
   डॉ महेंद्र नाथ पांडे   चंदौली पीछे
   राज कुमार सिंह  आरा पीछे 
   भूपेंद्र यादव  अलवर पीछे 
   जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद  पीछे
   राव इंद्रजीत सिंह   गुरुग्राम पीछे

केंद्र में बीजेपी के सबसे कम उम्र वाले मंत्री निसिथ प्रामाणिक भी अपनी कूचबिहार की सीट से पीछे है. गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह बड़े अंतर से पिछड़ रहे है.  

3:30 तक के अपड़ेट्स

उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से मंत्री स्मृति ईरानी 118471 वोटों से पिछे चल रही है. 

यह भी पढ़े :  देश में तीसरी बार 'मोदी सरकार' बनने जा रही है या फिर विपक्षी गठबंधन कुछ उलटफेर करने में कामयाब रहेगा. नतीजे कुछ ही देर में... 

यह भी पढ़े : Uttar Pradesh Election Results 2024: यूपी में BJP या राहुल-अखिलेश कौन मारेगा बाजी? कुछ देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं