पंजाब में AAP को बड़ा झटका: चुनाव से पहले एकमात्र लोकसभा सांसद सुशील रिंकू BJP में शामिल

रिंकू ने खुद को प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कार्यप्रणाली का मुरीद बताया और कहा कि उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जालंधर के लिए नयी ट्रेन की मांग की तो उन्होंने वंदे भारत ट्रेन दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पंजाब के जालंधर से आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद सुशील कुमार रिंकू बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए.  रिंकू ने पिछले साल जालंधर उपचुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल की थी. वह निवर्तमान लोकसभा में आप के एकमात्र सदस्य हैं. आप ने जालंधर से सुशील रिंकू को ही दोबारा उम्मीदवार बनाया है. आप में शामिल होने से पहले वह कांग्रेस में भी रह चुके हैं. साल 2023 में कांग्रेस छोड़ने के अगले ही दिन उन्हें जालंधर संसदीय क्षेत्र से आप उम्मीदवार घोषित किया गया था. सूत्रों ने बताया कि रिंकू पार्टी में शामिल होने के बाद अब भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

आम आदमी पार्टी के लोकसभा में एक मात्र सांसद थे रिंकू
गौरतलब है कि रिंकू 543 सदस्यीय लोकसभा में आप के एकमात्र सांसद थे.  सांसद ने कहा कि वह पंजाब के विकास के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं, खासकर जालंधर में, और विकास परियोजनाओं को सुविधाजनक बनाने में कथित उपेक्षा के लिए आप के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर उन्होंने आरोप लगाया. 

रिंकू ने खुद को प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कार्यप्रणाली का मुरीद बताया और कहा कि उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जालंधर के लिए नयी ट्रेन की मांग की तो उन्होंने वंदे भारत ट्रेन दी.

रवनीत सिंह बिट्टू ने भी बीजेपी का थाम लिया था दामन
मंगलवार को लुधियाना से सांसद और कांग्रेस नेता रवनीत सिंह बिट्टू भी बीजेपी में शामिल हो गए थे.  बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं, जिन्हें राज्य के आतंकवाद विरोधी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. बेअंत सिंह की पद पर रहते हुए ही एक आतंकवादी हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- :

Featured Video Of The Day
SCAORA Cricket Premiere League: CJI Sanjiv Khanna का क्रिकेट पिच पर दिखा Batsman वाला अंदाज़ | SC