Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting : जानें किस राज्य में अब तक कितना हुआ मतदान, सबसे आगे बंगाल

देश के 8 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ. शाम के 5 बजे तक 57.7 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Advertisement
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा और जम्मू एवं कश्मीर सहित देश के 8 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान खत्म हुआ. शाम 5 बजे तक इन सभी लोकसभा सीटों पर 57.7 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किए.  

शाम 5 बजे तक किस राज्य कितना प्रतिशत हुआ मतदान

  • बिहार में 52.2 प्रतिशत मतदान
  • दिल्ली में  53.7 प्रतिशत मतदान
  • हरियाण में 55.9 प्रतिशत मतदान
  • झारखंड में  61.4 प्रतिशत मतदान
  • जम्मू-कश्मीर में 51.3 प्रतिशत मतदान
  • ओडिशा में 59.6 प्रतिशत मतदान
  • उत्तर प्रदेश में 52.0 प्रतिशत मतदान
  • बंगाल में 78.0 प्रतिशत मतदान

प्रसिद्ध गायिका और संगीतकार शिबानी कश्यप

3 बजे तक यूपी में 43.95 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शनिवार अपराह्न तीन बजे तक 43.95 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के अनुसार, अपराह्न तीन बजे तक इलाहाबाद में 41.04 प्रतिशत, अंबेडकरनगर में 50.01 प्रतिशत, आजमगढ़ में 45.38 प्रतिशत, बस्ती में 47.03 प्रतिशत, भदोही में 42.39 प्रतिशत, डुमरियागंज में 43.96 प्रतिशत, जौनपुर में 43.75 प्रतिशत, लालगंज में 44.63 प्रतिशत, मछलीशहर में 43.89 प्रतिशत, फूलपुर में 39.46 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 41.87 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 43.49 प्रतिशत, श्रावस्ती में 43.50 प्रतिशत और सुलतानपुर में 45.31 प्रतिशत मतदान हुआ. 

Advertisement
लोकसभा चुनाव: छठे चरण में 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
    • लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत झारखंड में शनिवार को चार लोकसभा सीट पर जारी मतदान के दौरान दोपहर 3 बजे तक लगभग 54. 43 प्रतिशत मतदान हुआ है.
    • जम्मू कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर तेजी से जारी मतदान के बीच दोपहर 3 बजे तक 44.41 प्रतिशत मतदना हुआ है. 
    • लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात संसदीय सीट पर शनिवार को दोपहर 3 बजे तक 44.58% प्रतिशत मतदान हुआ. 
    • बिहार के आठ लोकसभा क्षेत्रों के करीब 45.21% प्रतिशत ने शनिवार दोपहर 3 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
    • हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक  46.26 प्रतिशत मतदान हुआ.
    • ओडिशा में लोकसभा की छह सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 48.8 प्रतिशत मतदान हुआ. 
    • लोकसभा चुनाव के छठे चरण मे दोपहर 3 बजे तक पश्चिम बंगाल- 70.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 
    लोकसभा चुनाव: छठे चरण में 1 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
    • लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत झारखंड में शनिवार को चार लोकसभा सीट पर जारी मतदान के दौरान दोपहर 1 बजे तक लगभग 42.25 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला
    • जम्मू कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर तेजी से जारी मतदान के बीच दोपहर एक बजे तक 18.36 लाख मतदाताओं में से 35 फीसदी से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया.
    •  लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात संसदीय सीट पर शनिवार को दोपहर 1 बजे तक 34.4प्रतिशत मतदान हुआ. 
    • बिहार के आठ लोकसभा क्षेत्रों के करीब 1.5 करोड मतदाताओं में से 36.48 प्रतिशत ने शनिवार दोपहर एक बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
    • लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीट पर शनिवार दोपहर एक बजे तक 37.23 प्रतिशत मतदान हुआ.
    • पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अनुसार, सबसे अधिक मतदान प्रतिशत तमलुक में 19.07 प्रतिशत रहा. इसके बाद बिष्णुपुर में 18.56, घटल में 18.27, बांकुरा में 17.69, झारग्राम में 16.22, कांथी में 15.45, मेदिनीपुर में 14.58 और पुरुलिया में सबसे कम 12.38 प्रतिशत मतदान हुआ.
    • हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 36.5 प्रतिशत मतदान हुआ. ओडिशा में लोकसभा की छह सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 35.7 और विधानसभा की 42 सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को 1 बजे तक करीब 35.7 प्रतिशत मतदान हुआ. 
    Featured Video Of The Day
    Emergency के 50 साल पूरा होने पर NDA के इन नेताओं ने क्या कहा?