"पाकिस्तान को सम्मान दे भारत क्योंकि...", पहले सैम पित्रोदा और अब मणिशंकर अय्यर, इनके बयान ने कांग्रेस की बढ़ाई परेशानी

मणिशंकर अय्यर का यह बयान अब सूर्खियों में है. तमाम राजनीतिक दल इसे लेकर अब कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं. बता दें कि अय्यर पहले भी इस तरह के विवादित बयान दे चुके हैं, जिसकी वजह से पार्टी को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान से मचा बवाल
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के बीचों बीच कांग्रेस के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का बयान परेशानी बढ़ाने वाला है. पहले सैम पित्रोदा और अब मणिशंकर अय्यर, इन नेताओं के बयान ने एक बार फिर कांग्रेस को अजीब सी स्थिति में डाल दिया है. आपको बता दें कि मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए. ऐसा इसलिए भी क्योंकि उनके पास भी हमारी तरह ही परमाणु बम है. अगर हम उन्हें इज्जत नहीं देंगे तो वो हमपर परमाणु हमला करने की भी सोच सकते हैं. 

मणिशंकर अय्यर ने आगे कहा कि मुझे ये समझ नहीं आता कि मौजूदा सरकार ये क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान में आतंकवाद है इसलिए हम उनसे बात नहीं करेंगे. सरकार को ये समझना जरूरी है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा करना बेहद जरूरी है.  

इस बयान को लेकर अब मणिशंकर अय्यर का बयान भी सामने आया है. मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि उनका ये बयान काफी पुराना है. उन्होंने बीते कुछ दिनों में इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि अगर आप उस वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो मैं उसमें आपको स्वेटर पहने दिखूंगा. तो ये स्वाभाविक सी बात है कि ये वीडियो कुछ महीने पुराना तो है ही.

सैम पित्रोदा के बयान पर भी मचा था बवाल

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने द स्टेटमेंट को दिए एक्सक्लूजीव इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने भारत को विविधतापूर्ण देश बताया था, जहां पूर्व के लोग चीनी जैसे दिखते हैं. पश्चिम के लोग अरब जैसे, उत्तर के लोग गोरे और दक्षिण के लोग अफ्रीका जैसे दिखते हैं. हालांकि, उनके इस बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है. 

Advertisement

उनके इस बयान पर बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि सैम भाई, मैं नॉर्थ ईस्च से हूं और मैं भारतीय लगता हूं. हमारा देश विविधताओं का देश है - हम भले ही अलग दिखते हैं लेकिन हम सब एक हैं. हमारे देश के बारे में थोड़ा तो समझ लो.

Advertisement

पीएम मोदी ने भी दी थी प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने वारंगल में सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि शहजादे के अंकल अमेरिका मेंं हैं और शहजादे के अंकल ने बड़ा रहस्य खोला. अंकल ने कहा कि काली चमड़ी वाले अफ्रीकी है. चमड़ी के रंग के आधार पर देशावासियों का अपमान किया है, चमड़ी को लेकर देश अपमान सहन नहीं करेगा. इन्होंने काली चमड़ी के आधार पर गाली दी.

Advertisement

इससे पहले सैम पित्रोदा ने अपने एक और बयान में कहा था कि उत्तर भारत के लोग तो सफेद गोरे जैसे नजर आते हैं, जबकि पूर्वी भारत के लोग चाइनीज जैसे दिखते हैं. इस बयान में आगे पित्रोदा ने कहा था कि दक्षिण भारतीय लोग अफ्रीकी जैसे और पश्चिम भारत के लोग अरब के लोगों जैसे दिखते हैं. भारत जैसे विविधता वाले देश में फिर भी सभी एक साथ रहते हैं. अब भाजपा पित्रोदा के इसी नस्लीय बयान पर हमलावर हो गई है. भाजपा का कहना है कि ये शब्द भले सैम पित्रोदा के हों लेकिन सोच राहुल गांधी की है.

Advertisement

इससे पहले सैम पित्रोदा ने अपने बयान के जरिए राजनीति का पारा हाई कर दिया था, जब उन्होंने कहा था कि अमेरिका की तरह भारत में भी विरासत कर लगना चाहिए. हालांकि कांग्रेस ने तब उनके इस बयान से पाला झाड़ लिया था. जबकि इसके बाद भी राहुल गांधी कई मंचों से देश में जाति जनगणना और आर्थिक सर्वेक्षण कराने की बात कह चुके हैं. वारंगल में पीएम मोदी ने ये भी कहा, "...BRS की सच्चाई भी SC, ST, OBC समाज को धोखा देने की है. BRS ने 2014 में आपसे वादा किया था कि वो सरकार में आई तो दलित सीएम बनाएंगी. BRS ने दलित बंधु योजना के नाम पर भी आपका भरोसा तोड़ा...यही BRS है जिसने तुष्टीकरण की राजनीति को आगे बढ़ाते हुए मुस्लिम IT पार्क बनाने की बात कही थी. "

Featured Video Of The Day
SP MLA Naseem Solanki Viral Audio: सपा विधायक को बीजेपी नेता की धमकी । BJP Leader Dheeraj Chadhha
Topics mentioned in this article