Explainer : PM मोदी के 'टारगेट 370' का काम बिगाड़ेगी कर्नाटक में BJP बनाम BJP की लड़ाई?

कर्नाटक में BJP की सबसे बड़ी दुविधा दक्षिणी कर्नाटक के चिकबल्लापुर में है. यहां BJP के उम्मीदवार की पसंद के कारण उसके भीतर कलह पैदा हो गई है. सोमवार को पार्टी ने बसवराज बोम्मई सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर को चिकबल्लापुर से उम्मीदवार घोषित किया. सुधाकर को उम्मीदवार बनाए जाने से येलहंका विधायक एसआर विश्वनाथ ने नाखुशी जाहिर की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बेंगलुरु:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल सेक्युलर (JDS) ने कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों के लिए गठबंधन किया है. गठबंधन के तहत BJP वोक्कालिगा बेल्ट में 25 और JDS 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वोक्कालिगा बहुल इन सीटों पर BJP की पकड़ कमजोर है. 2023 के विधानसभा चुनाव में BJP को कांग्रेस से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. हालांकि, कुछ सीटों पर उम्मीदवारी को लेकर BJP के अंदर ही मतभेद उभरने लगे हैं, जिसका नुकसान पार्टी के 370 सीटों के लक्ष्य पर पड़ सकता है. क्योंकि, पीएम मोदी ने इस लोकसभा चुनाव में NDA के लिए 400 पार सीटों का लक्ष्य रखा है. जबकि अकेले BJP को 370 सीटों का टारगेट दिया है. 370 का टारगेट हासिल करने के लिए पीएम मोदी और BJP का फोकस दक्षिण भारत की 5 राज्यों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में है.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस सौदे की सराहना की. उन्होंने दोनों दलों के बीच कोई टकराव नहीं होने के बयान के साथ पूरक वोट बैंकों (Complementary Vote Banks) की ओर इशारा किया. बोम्मई ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (जो जेडीएस के संस्थापक और संरक्षक हैं) के बीच अच्छे संबंध का संकेत भी दिया.

सियासी किस्सा : जब मेघालय में जॉन एफ कैनेडी ने किया था एडॉल्फ हिटलर को गिरफ्तार, क्या था पूरा मामला?

Advertisement


BJP की चिकबल्लापुर में उम्मीदवारी की लड़ाई
कर्नाटक में BJP की सबसे बड़ी दुविधा दक्षिणी कर्नाटक के चिकबल्लापुर में है. यहां BJP के उम्मीदवार की पसंद के कारण उसके भीतर कलह पैदा हो गई है. सोमवार को पार्टी ने बसवराज बोम्मई सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर को चिकबल्लापुर से उम्मीदवार घोषित किया. सुधाकर को उम्मीदवार बनाए जाने से येलहंका विधायक एसआर विश्वनाथ ने नाखुशी जाहिर की है. उनका विधानसभा क्षेत्र चिकबल्लापुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

Advertisement
बताया जा रहा है कि एसआर विश्वनाथ इस सीट से अपने बेटे आलोक विश्वनाथ को पार्टी का उम्मीदवार बनाना चाहते हैं. उनके समर्थकों ने अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ 'गो बैक सुधाकर' कैंपेन भी शुरू कर दिया है. विरोध प्रदर्शन के फोटोज में विश्वनाथ के समर्थकों की एक बड़ी भीड़ को सुधाकर की उम्मीदवारी वापस लेने की मांग करने वाले पोस्टर और तख्तियां लिए हुए देखा जा सकता है. 

वहीं, BJP उम्मीदवार सुधाकर ने कहा, "एसआर विश्वनाथ एक वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने अपने बेटे के लिए सीट हासिल करने की कोशिश की, जो गलत नहीं है. लेकिन पार्टी ने हर चीज पर विचार करने के बाद मुझे चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. मैं उनसे बात करूंगा."

Advertisement

Analysis: क्या मिशन-370 के लिए दक्षिण के भरोसे PM मोदी? BJP की कौनसी रणनीति आएगी काम

तुमकुरु में भी मिलेगी चुनौती
तुमकुरु में भी BJP को चुनौती मिल सकती है. ये सीट चिकबल्लापुर से 100 किमी से भी कम दूरी पर है. हाल ही में यहां JDS-BJP के नेता एक संयुक्त बैठक में आमने-सामने आ गए थे. अब इस लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों को यहां से बड़ी चुनौती मिलने की संभावना है. हालांकि, BJP-JDS ने छोटे-मोटे मतभेदों को दरकिनार कर दिया है.

Advertisement

हसन में भी हो सकती है दिक्कतें
चिकबल्लापुर की तरह हसन में भी दोनों पक्षों के वरिष्ठ नेताओं में जमीनी स्तर पर समन्वय को लेकर मतभेद है. फिलहाल BJP ने यहां भी आशंकाओं को खारिज कर दिया है. BJP के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा, "छोटे-मोटे मतभेद पैदा होंगे. ऐसे छोटे झगड़े हो सकते हैं, लेकिन तुमकुरु में हम जीतेंगे और मांड्या में JDS जीतेगी. चुनाव में हम एक-दूसरे की मदद करेंगे." 

Explainer : अकाली दल ने BJP को क्यों किया साथ लोकसभा चुनाव लड़ने से मना? कैसे पड़ी 24 साल की दोस्ती में दरार

JDS नेता एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी ने भी यही बात कही. उन्होंने कहा, "कुछ मतभेद हैं, उन्हें दूर किया जा रहा है. यह एक नया गठबंधन है, जो अभी बना है. हमने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है. चीजें ठीक हैं. हम इसे इसी तरह गठबंधन बनाए रखेंगे."

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में दो फेज में मतदान होगा. पहले फेज की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी और 7 मई को दूसरे फेज की वोटिंग होगी. 2019 के चुनाव में BJP ने राज्य की 28 में से 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस और JDS ने एक-एक सीट जीती, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की. 

BJP ने 'संविधान बदलने' को लेकर बयान देने वाले 6 बार के सांसद का काटा टिकट, नेताओं को सख्त संदेश

Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?