लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी BJP, 144 सीटों पर मेगा रैली कर सकते हैं PM मोदी

मंत्रियों के प्रवास के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह भी देश भर में ऐसी सीटों का दौरा कर रहे हैं. वहीं तीसरे चरण में खुद पीएम मोदी प्रचार की कमान संभालेंगे और इन सीटों पर उनकी विशाल रैलियां कराने का फैसला किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बीजेपी ने 144 सीटों पर PM मोदी की विशाल रैलियां कराने का फैसला किया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

बीजेपी (BJP) लगातार तीसरे लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में अभी दो साल से ज्‍यादा का वक्‍त है, लेकिन पार्टी की तैयारियां मिशन मोड में हैं. बीजेपी ने मिशन 2024 का खाका तैयार कर लिया है और तय किया है कि पिछले लोकसभा चुनाव में उसे जिन सीटों पर हार मिली थीं, वहां पर पीएम मोदी की मेगा रैलियों का आयोजन किया जाएगा. पार्टी ने ऐसी 144 सीटें चिह्नित की हैं, जहां पर 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी दूसरे या तीसरे नंबर पर आई थी. पार्टी अपने मिशन को लेकर काफी गंभीर है और सभी मंत्रियों को इन सीटों की जिम्‍मेदारी पहले ही दे दी गई है. 

गृह मंत्री अमित शाह ने पिछली समीक्षा बैठक में कई मंत्रियों को इन सीटों का दौरा न करने के लिए लताड़ा था. इन सीटों को बीजेपी अगले चुनाव में जीतना चाहती है ताकि मौजूदा सीटों पर नुकसान की भरपाई हो सके. 

मंत्रियों के प्रवास के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह भी देश भर में ऐसी सीटों का दौरा कर रहे हैं. वहीं तीसरे चरण में खुद पीएम मोदी प्रचार की कमान संभालेंगे और इन सीटों पर उनकी विशाल रैलियां कराने का फैसला किया गया है. 

इन सीटों में विपक्षी पार्टियों के कद्दावर नेताओं की सीटें भी शामिल हैं. इनमें सोनिया गांधी की रायबरेली, मुलायम सिंह यादव की मैनपुरी, सुप्रिया सुले की बारामती, नकुल नाथ की छिंदवाड़ा जैसी सीटें शुमार हैं. 

इन सीटों को जीतने की रणनीति बनाने के लिए बीजेपी आलाकमान ने एक समिति भी बनाई है जो इन सीटों से जुड़े मुद्दों, समस्याओं, लाभार्थियों आदि की विस्तृत जानकारी जुटा रही है, ताकि प्रचार के दौरान इनका इस्तेमाल किया जा सके. 

ये भी पढ़ें:

* केजरीवाल ने लगाए "जय श्री राम" के नारे, एक दिन पहले ही पार्टी नेता पर लगा था धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
* '...तब असम के मुख्यमंत्री ने मुझे बहुत मारा था..' : चार दशक पुरानी घटना याद कर बोले गृहमंत्री अमित शाह
* गहलोत के अडाणी को ‘‘गौतम भाई'' कहने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज, सीएम ने दिया ये जबाव

Advertisement

अमित शाह ने गुवाहाटी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कसा तंज | पढ़ें  

Featured Video Of The Day
Aaya Nagar Murder Case: दिल्ली में '69 गोलियां मारकर भून डाला' कैसे शुरू हुई रंजिश? | Delhi News
Topics mentioned in this article