"पॉजिटिविटी रेट के आधार पर लगे LockDown": AIIMS प्रमुख ने NDTV को सुझाया ये फार्मूला

कोरोना के रोजाना के मामले भारत में मार्च के मध्य में 25 हजार के करीब थे, जो अब बढ़कर 3.5 लाख तक पहुंच गए हैं. AIIMS प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने एनडीटीवी से कोविड महामारी के बारे में बात की

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
AIIMS प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने एनडीटीवी से कोविड महामारी के बारे में बात की (फाइल) 
नई दिल्ली:

India Coronavirus Cases :देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्डतोड़ मामलों के बीच पाबंदियों को लेकर राज्य नए सिरे से रणनीति बना रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन को लेकर राज्य संशय में हैं. एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया (AIIMS chief Dr Randeep Guleria) ने शनिवार को इसी मुद्दे पर NDTV से बातचीत की और कहा कि जिन इलाकों में कोविड पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 10 फीसदी के पार चला गया हो, वहां लॉकडाउन (Lockdown) जरूर लगाया जाए. गुलेरिया ने यह फार्मूला ऐसे वक्त सुझाया है, जब कोरोना वायरस की दूसरी लहर में नए मामलों की सुनामी सी आ गई है. इससे भारत का चिकित्सा तंत्र ध्वस्त होने की कगार पर पहुंच गया है.

गुलेरिया ने माना कि देश का हेल्थकेयर सिस्टम सरकार द्वारा वायरस के फैलने का अनुमान लगा पाने में नाकामी की कीमत चुका रहा है. वायरस के ज्यादा संक्रामक वैरिएंट और म्यूटेंट तेजी से संक्रमण फैला रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि तेजी से बढ़ते सक्रिय मरीजों का बोझ कम करने के लिए संक्रमण की चेन को तोड़ना जरूरी है.कोरोना के रोजाना के मामले भारत में मार्च के मध्य में 25 हजार के करीब थे, जो अब बढ़कर 3.5 लाख तक पहुंच गए हैं. 

डॉ. गुलेरिया ने कहा, मेरे हिसाब से हमें दोहरी रणनीति पर काम करना होगा. पहला ये कि जल्द से जल्द अस्पतालों और अन्य जगहों पर सभी तरह की सुविधाएं इलाज के लिए मुहैया कराई जाएं. अस्पताल में बेड, दवाएं और ऑक्सीजन की किल्लत को तेजी से दूर करना होगा. दूसरा कोरोना संक्रमण के नए मामलों को कम करने पर ध्यान देना होगा. हम लंबे समय तक इतने ज्यादा एक्टिव मरीजों का बोझ नहीं सह सकते. 

Advertisement

संक्रमण पर काबू पाने के लिए हमें ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले इलाकों पर फोकस करा होगा. अगर यह सबसे ज्यादा होगा तो हमें कंटेनमेंट जोन बनाना पड़ेगा. यहां तक कि लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. तभी संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है और नए मामलों को नीचे लाया जा सकता है. गौरतलब है कि भारत में कोरोना के रोजाना के केस (India Corona Cases) मार्च मध्य के 25 हजार से बढ़कर अब 3.5 लाख तक पहुंच गए हैं. एक्टिव केस यानी जिन मरीजों का इलाज चल रहा है, उनकी तादाद बढ़कर 25.5 लाख तक पहुंच गई है. अस्पतालों और चिकित्साकर्मियों पर जबरदस्त दबाव है.

Advertisement

दिल्ली में पिछले तीन दिनों से अस्पताल ऑक्सीजन के लिए गुहार लगा रहे हैं. गुलेरिया ने कहा कि राजधानी में ऑक्सीजन का संकट सही मायने में गंभीर है. हमें देखना होगा कि संसाधनों का कैसे बंटवारा करना है. जिन राज्यों में ऑक्सीजन ज्यादा है, वहां से इसे मंगाया जा सकता है. 

Advertisement

कंटेनमेंट जोन बनाकर कम किया जा सकता है कोरोना वायरस संक्रमण : डॉ गुलेरिया

Featured Video Of The Day
Delhi: सरेआम चाकू से गोदकर शख्स की हत्या, खड़े होकर सिर्फ वीडियो बनाते रहे लोग | Crime News