Kerala Lockdown 16 जून तक बढ़ाया गया
केरल सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 16 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि पूर्ण और कुछ जगहों पर आंसिक लॉकडाउन 16 जून तक रहेगा. जबकि 12-13 जून को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. केरल देश के कोरोना प्रभावित शीर्ष राज्यों में से एक है. केरल मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों, इंडस्ट्री के लिए कच्चा माल बेचने वालों, निर्माण सामग्री की दुकानों और बैंक पहले की तरह खुले रहेंगे.
Featured Video Of The Day
US-Iran Nuclear Tension: Iran ने Trump की Bomb बरसाने की धमकी पर दिखाई आंख-US से Direct Talks बेकार