लालकृष्ण आडवाणी की सेहत में धीरे-धीरे हो रहा है सुधार, अपोलो अस्पताल ने जारी किया बयान

1980 में BJP के गठन के बाद से लाल कृष्ण आडवाणी BJP के एक सांगठनिक नेता के रूप में उभरे. उसके बाद वो उप-प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे. आडवाणी लंबे समय तक BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. जानिए कैसी है उनकी सेहत...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपोलो अस्पताल ने कहा है कि जल्द ही एलके आडवाणी आईसीयू से बाहर आ जाएंगे.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की सेहत में सुधार हो रहा है. लालकृष्ण आडवाणी को लेकर अपोलो अस्पताल ने बयान जारी किया है. अपोलो अस्पताल ने एक बयान में कहा कि लालकृष्ण आडवाणी की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. उनकी सेहत में सुधार के बाद एक-दो दिन में उन्हें आईसीयू से बाहर निकाला जा सकता है. 

फिलहाल लाल कृष्ण आडवाणी अपोलो अस्पताल के ICU में एडमिट हैं. यूरिन में मांसपेशी बढ़ने के कारण आडवाणी का इलाज चल रहा है. 12 दिसंबर से आडवाणी अपोलो हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं. अपोलो अस्पताल के सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में आडवाणी  का इलाज चल रहा है.

8 नवंबर को था बर्थडे

बता दें कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के वरिष्ठ और दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे थे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो भी शेयर की थी, जिसमें पीएम मोदी को लालकृष्ण आडवाणी को गुलदस्ता भेंट करते हुए देखा गया था. पीएम मोदी ने फोटो के कैप्शन में लिखा था, ''आडवाणी जी के निवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.''

Advertisement

PM मोदी ने दी थी बधाई

इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, "लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. इस साल का यह जन्मदिन और भी खास है क्योंकि उन्हें देश की सेवा के लिए 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया है. वह हमारे देश के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपना जीवन भारत के विकास के लिए समर्पित किया है. उनकी समझ और ज्ञान को हमेशा आदर मिला है. मुझे कई वर्षों तक उनका मार्गदर्शन पाने का सौभाग्य मिला है. मैं उनके स्वस्थ और लंबी आयु की कामना करता हूं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Director Sanoj Mishra Arrested: Monalisa को फिल्म का ऑफर देने वाले सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार