1 year ago
नई दिल्ली:
INDIA Meet in Mumbai Live Updates: मुंबई में INDIA गठबंधन की दूसरे दिन भी बैठक हुई. इस बैठक में विपक्षी दलों ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति से लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. खासतौर पर लोकसभा चुनाव को लेकर किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने हैं, इसे लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई. मुंबई की इस बैठक में इस गठबंधन के संयोजक के नाम को लेकर भी चर्चा की बात कही जा रही है. इस दौरान एक समन्वय समिति का भी गठन किया गया है. इस समिति में संजय राउत, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी जैसे कई नेता शामिल किए गए हैं.
LIVE UPDATES: INDIA Alliance Mumbai Meeting | Opposition Parties Meeting
Sep 01, 2023 17:03 (IST)
लोगों से झूठ बोलकर बीजेपी सत्ता में आई - लालू
आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी अफवाह फैलाकर और झूठ बोलकर सत्ता में आई. मेरे साथ ही कई नेताओं के बारे में कहा गया कि हमारा पैसा स्विस बैंक में है. हम सत्ता में आए तो लोगों को 15-15 लाख रुपये देंगे.
आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी अफवाह फैलाकर और झूठ बोलकर सत्ता में आई. मेरे साथ ही कई नेताओं के बारे में कहा गया कि हमारा पैसा स्विस बैंक में है. हम सत्ता में आए तो लोगों को 15-15 लाख रुपये देंगे.
Sep 01, 2023 16:47 (IST)
हम किसी से डरने वाले नहीं- लालू यादव
लालू यादव ने कहा कि हम पहले से ही कहते रहे हैं कि 'भाजपा हटाओ, देश बचाओ'. हम हमेशा से ही मोदी से लड़ते रहे हैं. हम उनको गद्दी से हटाकर ही दम लेंगे.
लालू यादव ने कहा कि हम पहले से ही कहते रहे हैं कि 'भाजपा हटाओ, देश बचाओ'. हम हमेशा से ही मोदी से लड़ते रहे हैं. हम उनको गद्दी से हटाकर ही दम लेंगे.
Sep 01, 2023 16:35 (IST)
सीट बंटवारे के सभी फैसले जल्द ही तेजी से निपटाएंगे- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि दो बहुत बड़े कदम उठाए गए हैं. ये गठबंधन 60 प्रतिशत जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है. अगर पार्टी एकजुट हो गई तो बीजेपी का जीतना नामुमकिन हो जाएगा. एक समन्वय समिति का गठन किया गया है. साथ ही ये निर्णय भी लिया गया है कि हम सीट बंटवारे के सभी फैसले जल्द ही तेजी से निपटाएंगे
राहुल गांधी ने कहा कि दो बहुत बड़े कदम उठाए गए हैं. ये गठबंधन 60 प्रतिशत जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है. अगर पार्टी एकजुट हो गई तो बीजेपी का जीतना नामुमकिन हो जाएगा. एक समन्वय समिति का गठन किया गया है. साथ ही ये निर्णय भी लिया गया है कि हम सीट बंटवारे के सभी फैसले जल्द ही तेजी से निपटाएंगे
Sep 01, 2023 16:30 (IST)
हम सब एक साथ हैं - अरविंद केजरीवाल
मीडिया में अफवाहें हैं कि हम इन बैठकों में लड़ रहे हैं. ये सच नहीं है. हम सब एक साथ हैं और कई नेताओं के बीच जिम्मेदारियां बांटी जा रही हैं.
मीडिया में अफवाहें हैं कि हम इन बैठकों में लड़ रहे हैं. ये सच नहीं है. हम सब एक साथ हैं और कई नेताओं के बीच जिम्मेदारियां बांटी जा रही हैं.
Sep 01, 2023 16:26 (IST)
'इंडिया' गठबंधन को तोड़ने में लगी हैं बड़ी ताकतें : अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई बड़ी ताकतें 'इंडिया' गठबंधन को तोड़ने में लगी हैं. मोदी सरकार देश की सबसे अहंकारी सरकार है. हम पद के लिए नहीं बल्कि भारत को बचाने के लिए साथ आए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई बड़ी ताकतें 'इंडिया' गठबंधन को तोड़ने में लगी हैं. मोदी सरकार देश की सबसे अहंकारी सरकार है. हम पद के लिए नहीं बल्कि भारत को बचाने के लिए साथ आए हैं.
Sep 01, 2023 16:21 (IST)
सबसे भ्रष्ट सरकार है मोदी सरकार- केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार आजाद भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार है. उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन 140 करोड़ लोगों का गठबंधन है. नए भारत के निर्माण के लिए हम एक साथ आए हैं.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार आजाद भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार है. उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन 140 करोड़ लोगों का गठबंधन है. नए भारत के निर्माण के लिए हम एक साथ आए हैं.
Advertisement
Sep 01, 2023 16:17 (IST)
समय से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव- नीतीश कुमार
'इंडिया' की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकता है.
'इंडिया' की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकता है.
Sep 01, 2023 16:14 (IST)
नीतीश कुमार का केंद्र सरकार पर निशाना
नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार जितना काम करती है उससे कई गुना ज्यादा छपता है. ये देश के इतिहास को ही बदलना चाहते हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे.
नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार जितना काम करती है उससे कई गुना ज्यादा छपता है. ये देश के इतिहास को ही बदलना चाहते हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे.
Advertisement
Sep 01, 2023 16:11 (IST)
मणिपुर के मुद्दे पर विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया?- खरगे
संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब हम मांग कर रहे थे तो मणिपुर और चीन के मुद्दे पर विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया? ये सरकार संवैधानिक संस्थाओं को खत्म कर रही है.
संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब हम मांग कर रहे थे तो मणिपुर और चीन के मुद्दे पर विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया? ये सरकार संवैधानिक संस्थाओं को खत्म कर रही है.
Sep 01, 2023 16:06 (IST)
सोनिया गांधी दिल्ली के लिए रवाना
'इंडिया' गठबंधन की मीटिंग के बाद सोनिया गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.
'इंडिया' गठबंधन की मीटिंग के बाद सोनिया गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.
Advertisement
Sep 01, 2023 16:05 (IST)
'इंडिया' गठबंधन में पास हुए संकल्प
'इंडिया' की बैठक में विपक्षी पार्टियों ने तय किया है कि लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे. विपक्षी गठबंधन मिलकर रैलियां भी करेंगे.
'इंडिया' की बैठक में विपक्षी पार्टियों ने तय किया है कि लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे. विपक्षी गठबंधन मिलकर रैलियां भी करेंगे.
Sep 01, 2023 16:02 (IST)
अभी जो केंद्र में हैं उनका हारना निश्चित- नीतीश कुमार
Advertisement
Sep 01, 2023 15:58 (IST)
Sep 01, 2023 15:56 (IST)
समन्वय समिति में 13 नेता शामिल
अगले साल के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबला करने के लिए कई पार्टियों ने तीसरे दौर की बैठक की. के सी वेणुगोपाल, शरद पवार, एम के स्टालिन, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी इंडिया ब्लॉक समन्वय समिति का हिस्सा होंगे
अगले साल के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबला करने के लिए कई पार्टियों ने तीसरे दौर की बैठक की. के सी वेणुगोपाल, शरद पवार, एम के स्टालिन, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी इंडिया ब्लॉक समन्वय समिति का हिस्सा होंगे
Sep 01, 2023 15:56 (IST)
30 सितंबर को सीट बंटवारे पर फैसला
आज के एजेंडे में समन्वय समिति की घोषणा और संयोजक की संभावित नियुक्ति थी. पार्टियों ने गुरुवार को घोषणा की थी कि सीट बंटवारे पर फैसला 30 सितंबर को लिया जाएगा.
आज के एजेंडे में समन्वय समिति की घोषणा और संयोजक की संभावित नियुक्ति थी. पार्टियों ने गुरुवार को घोषणा की थी कि सीट बंटवारे पर फैसला 30 सितंबर को लिया जाएगा.
Sep 01, 2023 15:52 (IST)
'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' : उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा, "हम भय-मुक्त भारत के लिए एक साथ आए हैं. सिलेंडर 200 रुपये सस्ता किया है. लेकिन लोगों को पता है कि कीमतें पहले क्या थीं. पांच साल तक कीमतें बढ़ीं और चुनाव से पहले कम हो गईं. 'पहले लूट, फिर छूट' 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया''
उद्धव ठाकरे ने कहा, "हम भय-मुक्त भारत के लिए एक साथ आए हैं. सिलेंडर 200 रुपये सस्ता किया है. लेकिन लोगों को पता है कि कीमतें पहले क्या थीं. पांच साल तक कीमतें बढ़ीं और चुनाव से पहले कम हो गईं. 'पहले लूट, फिर छूट' 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया''
Sep 01, 2023 15:50 (IST)
बैठक खत्म होने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा, "सभी दलों और नेताओं का स्वागत है. मैं उन्हें तीसरी बैठक के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और 'भारत' दिन पर दिन मजबूत हो रहा है. 'भारत' का विपक्ष डर रहा है. हमारी एकता सभी देश-प्रेमियों के एक साथ आने में है."
Sep 01, 2023 14:51 (IST)
INDIA गठबंधन के तहत सभी पार्टियां एक साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव
INDIA गठबंधन की मुंबई में हो रही बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. गठबंधन की बैठक में सभी दलों ने फैसला लिया है कि जहां तक संभव हो सभी दल एक साथ मिलकर ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
INDIA गठबंधन की मुंबई में हो रही बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. गठबंधन की बैठक में सभी दलों ने फैसला लिया है कि जहां तक संभव हो सभी दल एक साथ मिलकर ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
Sep 01, 2023 14:25 (IST)
INDIA गठबंधन में 13 लोगों की बनाई गई समन्वय समिति
मुंबई में चल रही INDIA की बैठक के दूसरे दिन 13 लोगों की समन्वय समिति का गठन किया गया है. इस समिति में संजय राउत, तेजस्वी यादव, राघव चड्ढा, जावेद अली खान, अभिषेक बनर्जी जैसे नेता शामिल हैं.
मुंबई में चल रही INDIA की बैठक के दूसरे दिन 13 लोगों की समन्वय समिति का गठन किया गया है. इस समिति में संजय राउत, तेजस्वी यादव, राघव चड्ढा, जावेद अली खान, अभिषेक बनर्जी जैसे नेता शामिल हैं.
Sep 01, 2023 13:30 (IST)
INDIA गठबंधन ने चंद्रयान 3 की सफलता को बताया ऐतिहासिक
मुंबई में हो रही INDIA गठबंधन की बैठक के दौरान सभी दलों ने चंद्रयान 3 की सफलता पर खुशी जाहिर की और साथ ही इस पल को ऐतिहासिक भी बताया.
मुंबई में हो रही INDIA गठबंधन की बैठक के दौरान सभी दलों ने चंद्रयान 3 की सफलता पर खुशी जाहिर की और साथ ही इस पल को ऐतिहासिक भी बताया.
Sep 01, 2023 12:07 (IST)
सोनिया गांधी-राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे INDIA की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे.
Sep 01, 2023 12:06 (IST)
बीजेपी परेशान क्यों हैं : INDIA की बैठक पर संदीप दीक्षित
बीजेपी नेताओं द्वारा मुंबई में होने वाली तीसरी INDIA गठबंधन की बैठक पर निशाना साधने पर कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि अगर इस बैठक का कोई मतलब नहीं है तो आप (बीजेपी ) परेशान क्यों है, क्या आप डरते हैं, जब कोई किसी चीज से डरता है तो ऐसा करता है.
Sep 01, 2023 12:03 (IST)
बिहार के CM नीतीश कुमार बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे
INDIA गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे बिहार के CM और जेडीयू के नेता नीतीश कुमार और बिहार के मंत्री संजय कुमार.
Sep 01, 2023 12:01 (IST)
हम देश की भलाई के लिए लड़ रहे हैं : INDIA की बैठक से पहले ममता बनर्जी
मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "हम भारत की भलाई के लिए लड़ रहे हैं."
Sep 01, 2023 11:59 (IST)
अखिलेश यादव और ममता बनर्जी बैठक में पहुंचीं
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला मुंबई में INDIA गठबंधन के बैठक में पहुंचे.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला मुंबई में INDIA गठबंधन के बैठक में पहुंचे.
Sep 01, 2023 11:58 (IST)
रामनाथ कोविंद के आवास पर पहुंचे जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के आवास पर पहुंचे. केंद्र ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' समिति का गठन किया है.
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal का नामांकन आज, मंदिर में किए दर्शन, Parvesh Verma ने निकाला रोड शो