1 month ago
नई दिल्ली:

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. परंपरा के अनुसार पीएम मोदी ने पहले दिन संसद भवन परिसर में हंस द्वार के नजदीक महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी थी. इसके बाद कुछ देर के लिए ही लोकसभा और  राज्यसभा सत्र चले और फिर दोनों ही सदनों के सत्र को बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया. यहां आपको बता दें  कि 26 नवंबर को संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ है और इस वजह एक से विशेष कार्यक्रम  का भी आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम संविधान में किया जाएगा. 

शीतकालीन सत्र में वक्फ बिल समेत पेश किए जाएंगे 16 विधेयक

सत्र के दौरान केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद से पारित कराने का प्रयास करेगी. इसमें वक्फ बिल समेत 16 विधेयक शामिल हैं. ऐसे में आसार हैं कि वक्फ बिल पर हंगामा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा बैंकिंग नियम (संशोधन) विधेयक और रेलवे (संशोधन) विधेयक भी पेश किए जाएंगे, जिन्हें लोकसभा में पिछले सत्र में पेश किया गया था, लेकिन वे पारित नहीं हो पाए थे. राज्यसभा में भारतीय वायुयान विधेयक पेश किया जाएगा जिसे मानसून सत्र में लोकसभा की मंजूरी मिल चुकी है. कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल ऐतराज कर सकते हैं. ऐसे में संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहना तय माना जा रहा है.

HIGHLIGHTS

Nov 25, 2024 12:03 (IST)

लोकसभा की भी कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक हुई स्थगित

लोकसभा की भी कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक हुई स्थगित

Nov 25, 2024 11:59 (IST)

बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित हुई राज्यसभा की कार्यवाही

बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित हुई राज्यसभा की कार्यवाही. 

Nov 25, 2024 11:11 (IST)

संभल हिंसा पर विपक्ष के हंगामे के बाद 12 बजे तक स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही

शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष - खासतौर पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस द्वारा संभल हिंसा को लेकर हुए हंगामें के बाद लोकसभा की कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Nov 25, 2024 11:08 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक हुई स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही को सुबह 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सदन के शुरू होते ही लोकसभा में हो रही कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. 

Nov 25, 2024 10:56 (IST)

जेपीसी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से की मुलाकात

वक़्फ़ बिल पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से मुलाक़ात की औक जेपीसी की समयसीमा बढ़ाने की मांग की. 

Nov 25, 2024 10:55 (IST)

मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कार्यालय में विपक्ष ने की बैठत

सत्र से पहले कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कार्यालय में भारत के संसदीय नेताओं ने बैठक की है. 

Advertisement
Nov 25, 2024 10:52 (IST)

संविधान के 75वें वर्ष के विशेष मौके पर शुरू हो रहा सत्र - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र एक विशेष अवसर पर शुरू हो रहा है. कल संविधान सदन में सब मिलकर संविधान के 75वें वर्ष के उत्सव को शुरुआत करेंगे. 

Nov 25, 2024 10:51 (IST)

बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद सत्र के मुद्दे होंगे तय

लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक आज 11:30 बजे होगी. इस बैठक में यह तय होगा कि इस सत्र में कौन-कौन से मुद्दे पर चर्चा होगी.

Advertisement
Nov 25, 2024 10:39 (IST)

2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजों को राज्यों ने अधिक ताकद दी है - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजों को राज्यों ने अधिक ताकद दी है. अधिक बल प्रदान किया है और समर्थन भी बढ़ा है और लोकतंत्र की शर्त है कि हम जनता की भावनाओं का आदर करें. उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए दिन रात मेहनत करें. इसलिए मैंने विपक्ष से हमेशा आग्रह किया है और कुछ विपक्ष जिम्मेदारी से इसका पालन भी करते हैं लेकिन लगातार जिनको जनता ने नकार दिया है, वो अपने साथियों की बात का अनादर करते हैं. लोकतंत्र की भावनाओं का अनादर करते हैं".

Nov 25, 2024 10:35 (IST)

संसद का कार्यक्रम रचनात्मक बहस और चर्चाओं से भरा होगा - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि यह कार्यक्रम रचनात्मक बहस और चर्चाओं से भरपूर होगा."

Advertisement
Nov 25, 2024 10:21 (IST)

शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस ने दिया कार्य स्थगन नोटिस

कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले कार्य स्थगन का नोटिय दिया है. 

Nov 25, 2024 09:08 (IST)

महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों के नतीजों का भी सत्र पर पड़ सकता है असर

संसद सत्र पर महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के नतीजों का भी असर पड़ सकता है. दोनों राज्यों में नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को हो चुकी है. महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को जबरदस्त जीत हासिल हुई है. सरकार अपने एजेंडे को मजबूती से आगे रखते हुए आवश्यक विधेयकों को पारित करने की कोशिश करेगी. वहीं, झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिला है. दो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के दो दिन बाद ही संसद का यह शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. 

Advertisement
Nov 25, 2024 09:01 (IST)

संसद में मणिपुर हिंसा पर भी बात करने की विपक्ष ने की मांग

संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो रहा है. इससे पहले रविवार को सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई जिसमें विपक्ष ने मणिपुर हिंसा और प्रदूषण समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग की. 

Nov 25, 2024 09:01 (IST)

वक्फ बिल को लेकर तेदेपा ने कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गठबंधन सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने रविवार को कहा कि वह चाहती है कि प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक में मुसलमानों के हितों का ख्याल रखा जाए और समुदाय को महसूस होना चाहिए कि उसके विचारों को समायोजित किया गया है.

Nov 25, 2024 08:18 (IST)

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने वायु प्रदूषण पर अल्पकालिक चर्चा के लिए लिखा पत्र

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अल्पकालिक चर्चा के लिए राज्यसभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम के नियम 176 के तहत राज्यसभा के महासचिव को पत्र लिखा है. ऐसे में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी. कांग्रेस द्वारा दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा उठाया जाएगा. 

Nov 25, 2024 08:05 (IST)

वक्फ समेत 16 विधेयक पेश करेगी सरकार

इस सत्र में दोनों सदनों की 19- 9 बैठकें होनी हैं जबकि 26 नवंबर को राज्यसभा और लोकसभा की बैठकें नहीं होंगी. सरकार ने सत्र में विचार के लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक सहित 16 विधेयकों की सूची तैयार की है. लोकसभा में आठ और राज्यसभा में दो विधेयक लंबित हैं.

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Dies: कैसे विनम्र स्वभाव के मनमोहन सिंह ने उसूलों के लिए सरकार को दांव पर लगा दिया था