दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए आज मतदान हुआ. दिल्ली के सभी 250 वार्डों में शाम 5:30 बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है. कई मतदान केंद्रों पर 5:30 बजे से ठीक पहले आए मतदाताओं से भी वोटिंग कराई गई. मतदान का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, लेकिन मतदान प्रतिशत पिछली बार से कम रहने की संभावना है. पिछली बार 2017 में करीब 54 फीसदी मतदान हुआ था. सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5.30 बजे तक चला. नगर निगम चुनाव के नतीजे सात दिसंबर को सामने आएंगे. इस बार त्रिकोणीय मुक़ाबला बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है. एमसीडी चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. MCD को 1958 में स्थापित किया गया था. 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान इसे तीन हिस्सों उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों में बांट दिया गया था हालांकि इस साल फिर से तीनों को एक कर दिया गया है. एमसीडी में बीजेपी 15 साल से काबिज़ है.
दिल्ली के सभी 250 वार्डों में शाम 5:30 बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है. कई मतदान केंद्रों पर 5:30 बजे से ठीक पहले आए मतदाताओं से भी वोटिंग कराई गई. मतदान का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, लेकिन मतदान प्रतिशत पिछली बार से कम रहने की संभावना है. पिछली बार 2017 में करीब 54 फीसदी मतदान हुआ था.
एमसीडी चुनाव में दोपहर 12 बजे तक 18% वोटिंग हुई
MCD चुनाव में सुबह 10:30 बजे तक 9 फीसदी के आसपास वोटिंग हुई है.
MCD चुनाव के लिए वोटिंग इस समय जारी है. सुबह 10 बजे तक 7% से ऊपर वोटिंग हुई है.
वोट डालने के लिए दल्लुपुरा के पोलिंग बूथ पहुंचे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, "मेरा नाम न तो मतदाता सूची में है और न ही हटाई गई सूची में. मेरी पत्नी ने वोट डाला है. अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. "
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि ईमानदार पार्टी को वोट दें,शरीफ़ और अच्छे लोगों को वोट दें. भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफ़ंगई, गाली गलौज करने वालों को वोट ना दें. दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट ना दें। उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएँगे, साफ़ सुथरा करेंगे. काम करने वालों को वोट दें, काम रोकने वालों को वोट न दें.
कांग्रेस के नेता अजय माकन रजौरी गार्डन के पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे.
एमसीडी के सभी 250 वार्डों पर मतदान शुरू हो गया है... मतदान शाम साढ़े 5 बजे तक चलेगा.
एमसीडी चुनावों के लिए सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी.