5 days ago
नई दिल्‍ली :

महाकुंभ 2025 की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार ने उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेला की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) उमेश पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ महाकुंभ 2025 की तैयारी को देखने प्रयागराज के दौरे पर है. NDTV से बातचीत में मध्य प्रदेश पुलिस के ADG उमेश जोगा ने कहा, 2028 में हमारे यहां सिंहस्थ कुंभ मेला होने वाला है. मध्य प्रदेश पुलिस की टीम महाकुंभ में जो तैयारी पुलिस और प्रशासन द्वारा किया जा रहा है उसकी समीक्षा करने प्रयागराज के दौरे पर है.

हम तीन दिन से लगातार महाकुंभ के लिए की जा रही तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं ताकि जो गुड पॉइंट्स है, गुड प्रैक्टिस हैं उन्हें हम 2028 के कुंभ मेला में लागू कर सकें. बता दें कि सिंहस्थ कुंभ मेला, चार कुंभ मेलों में से एक है और इसे कुंभ मेले के नाम से भी जाना जाता है. यह हर 12 साल में आयोजित होने वाला एक धार्मिक मेला है.

Live Updates:

Dec 31, 2024 16:35 (IST)

न्यूजीलैंड में नए साल का आगाज

न्यूजीलैंड में नए साल का आगाज हो गया है. वहां लोगों ने आतिशबाजी करके साल 2025 का स्वागत किया.

Dec 31, 2024 14:45 (IST)

कोलकाता इस्कॉन मंदिर ने बांग्लादेश में हिंसा का सामना कर रहे हिंदू अल्पसंख्यकों के लिए प्रार्थना की

कोलकाता के इस्कॉन मंदिर ने बांग्लादेश में हिंसा का सामना कर रहे हिंदू अल्पसंख्यकों के लिए प्रार्थना की. कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधा रमन दास ने कहा, "हमें उम्मीद है कि नए साल में बांग्लादेशी हिंदुओं के जीवन में शांति का एक नया अध्याय शुरू होगा और उन्हें न्याय मिलेगा." 

Dec 31, 2024 14:35 (IST)

उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ की तैयारी में जुटी मध्य प्रदेश सरकार

यहां पुलिस की विशेष ट्रेनिंग हुई है की जनता को सुरक्षा से जुड़ी बुनियादी सुविधाएं किस तरह से मुहैया कराई जाए. इसकी व्यवस्था कैसे की जाए. घाटों का पूरा निर्माण कैसे किया जाए, साइबर अटैक हो तो उससे किस तरह निपटा जाए. इनका डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान क्या है. पुलिस कंट्रोल रूम कैसा है. ट्रैफिक की व्यवस्था कैसे मैनेज की जा रही है.

Dec 31, 2024 14:02 (IST)

उत्तर प्रदेश में चंदौसी रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान आज एक रेल इंजन पटरी से उतर गया.

उत्तर प्रदेश में चंदौसी रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान आज एक रेल इंजन पटरी से उतर गया. 

Dec 31, 2024 11:41 (IST)

35 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे जगजीत डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 2 जनवरी तक का समय दिया

किसानों की मांगों को लेकर 35 दिन से भूख हड़ताल पर रह रहे जगजीत डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए 2 जनवरी तक का समय दिया गया.

Dec 31, 2024 10:07 (IST)

नए साल के जश्न को लेकर DMRC ने जारी की एडवाइजरी

नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर 2024) पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से 9:00 बजे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से अंतिम ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों के प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा, शाम 8:00 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गंतव्य के साथ क्यूआर टिकट डीएमआरसी के मोबाइल ऐप के माध्यम से जारी नहीं किए जाएंगे. नेटवर्क के बाकी हिस्सों पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय के अनुसार संचालित होती रहेंगी. DMRC ने यात्रियों से अपील की है कि वह सहयोग करें.

Advertisement
Dec 31, 2024 10:06 (IST)

कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर से पुजारी ग्रंथी योजना का शुभारंभ करेंगे अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि वह आज पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से मैं अपनी पत्नी के साथ पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ करूंगा. आतिशी जी करोल बाग स्थित गुरुद्वारे से इस योजना का शुभारंभ करेंगी."

Dec 31, 2024 07:42 (IST)

नए साल पर मुंबई में सुरक्षा के सख्त इंतजाम

मुंबई में 31 दिसंबर को नए साल का स्वागत करते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 8 एडिशनल कमिश्नर, 29 डीसीपी, 53 असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, 2184 पुलिस इंस्पेक्टर और 12,048 पुलिस कांस्टेबल तैनात रहेंगे.

Advertisement
Dec 31, 2024 07:21 (IST)

गोवा के डोना पाउला से साल 2024 के अंतिम सूर्योदय का दिल छू लेने वाले दृश्य

गोवा के डोना पाउला से साल 2024 के अंतिम सूर्योदय का दिल छू लेने वाले दृश्य.

Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy: Union Carbide की अब क्या है हालत? | NDTV India