2 years ago
नई दिल्ली:

NDTV और Dettol साल 2014 से 'बनेगा स्वच्छ/स्वस्थ भारत' पहल के जरिए स्वच्छ और स्वस्थ भारत की दिशा में एकसाथ काम कर रहे हैं. इस पहल का नेतृत्व कैंपेन एंबेसडर अमिताभ बच्‍चन कर रहे हैं. यह कैंपेन अब अपने नौवें वर्ष में आगे बढ़ रहा है, जो देश के हरेक नागरिक के लिए समृद्ध और स्वस्थ भारत बनाने पर केंद्रित है. इस बार के टेलीथॉन का उद्देश्य 'लक्ष्य- संपूर्ण स्वास्थ्य का' है, जहां नागरिक, समाज और सरकारें मिलकर काम करेंगी. आज सुबह 9 बजे से यह टेलीथॉन शुरू हुआ, जो 12 घंटे तक चलेगा. इसे NDTV के सभी नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है.

Here Are The Highlights  From Lakshya, Sampoorn Swasthya Ka Telethon with Amitabh Bachchan:

Oct 02, 2022 22:36 (IST)
NDTV- डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 9 में गणेश आचार्य ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस
गणेश आचार्य NDTV- डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 9 में दी धमाकेदार परफॉर्मेंस

Oct 02, 2022 21:19 (IST)
NDTV- डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 9 में शामिल हुए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे
हमने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देने का फैसला किया है. और हमारे इस प्रयास में स्वस्थ भारत अभियान का अहम रोल रहने वाला है. हमारे लिए प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है. 
Oct 02, 2022 21:16 (IST)
NDTV- डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 9 में शामिल हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने दिल की बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए 10 लाख रुपये का इंश्यूरेंस देने की व्यवस्था की है. हम ऐसे मरीजों का पूरा ख्याल रखते हैं.
Oct 02, 2022 20:37 (IST)
NDTV- डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 9 टेलीथॉन में जब अमिताभ बच्चन के साथ थिरकते दिखे प्रणय रॉय
NDTV- डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 9 टेलीथॉन में अनोखा दृश्य देखने को मिला जब अमिताभ बच्चन के साथ धुन पर थिरकते दिखे प्रणय रॉय
Oct 02, 2022 20:32 (IST)
NDTV- डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 9 डांसर धर्मेश ने दी परफॉर्मेंस
धर्मेश ने NDTV- डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 9 में शानदार परफॉर्मेंस दी. इस दौरान वहां मौजूद दर्शकों ने भी उनके साथ मस्ती की.
Oct 02, 2022 20:22 (IST)
NDTV- डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 9 में शामिल हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार राज्य में 'दवाई, पढ़ाई, कमाई, सच्चाई और सुनवाई' से लड़ रही है. जब भी कोई अस्पताल जाता है तो हम ये सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें अस्पताल में साफ-सफाई मिले और जरूरत मंद को दवाई मुफ्त में दी जाए. हम अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों की उपलब्धता भी तय करते हैं. 

Advertisement
Oct 02, 2022 19:27 (IST)
तकनीक इंसानों की तुलना में हमेशा आगे रहेगी - नीरज जैन, कंट्री डॉयरेक्टर, इंडिया, PATH
नीरज जैन ने कहा कि आज हम तकनीक के इस्तेमाल से गांवों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा सकते हैं. आज मैन पावर की तुलना में तकनीक ज्यादा तेज है. जितनी जल्दी हम मैन पावर को किसी जगह तक नहीं पहुंचा सकते उससे कहीं तेजी से तकनीक वहां तक पहुंच सकती है. 
Oct 02, 2022 19:15 (IST)
रश्मिका मंदाना ने बच्चों के सेक्सुअल हेल्थ पर की बात
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने एक परिवार और एक बच्चे के बीच के रिश्ते पर बात की. उन्होंने कहा कि परिवार को चाहिए कि वो बच्चों से उनके सेक्सुअल हेल्थ को लेकर भी बात करें. 
Advertisement
Oct 02, 2022 19:06 (IST)
दीया मिर्जा ने मां बनने के बाद की चुनौतियों पर की बात
दीया मिर्जा जो बॉलीवुड अभिनेत्री होने के साथ यूएन की तरफ से एनवायरनमेंट गुडविल एम्बेसडर भी हैं, ने कहा कि मां बनने के बाद उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती काम करते हुए अपने बेटे से ना मिल पाने की रहती है. कई दफा तो कई महीनों तक उस मिल नहीं पाती हैं. 
Oct 02, 2022 17:59 (IST)
सरकार डिटॉल के इस पहल का समर्थन करती है - Reckitt के निदेशक, विदेश मामले और भागीदारी SOA
Reckitt के निदेशक, विदेश मामले और भागीदारी SOA ने कहा कि सरकार डिटॉल के इस पहल को स्कूल के शिक्षकों के साथ समर्थन कर रही है. यही वजह है कि पूर्वोत्तर के 6 राज्यों के साथ-साथ दो अन्य राज्यों में यौन संचारित (NTI) संक्रमण में कमी आई है. 


Advertisement
Oct 02, 2022 17:45 (IST)
वॉल पेंटिंग के सहारे बच्चे ने दिया बेहतर स्वास्थ्य का संदेश
बेंगलुरु के कलाकार के साथ मिलकर बच्ची ने यूपी के अयोध्या में एक पूरे वॉल को ही पेंट कर दिया है. इस वॉल पेंटिंग की मदद से  बच्ची ने बेहतर स्वास्थ्य को लेकर आम जनता को जागरूक करने की कोशिश की है. 
Oct 02, 2022 17:43 (IST)
भारत में किशोरों की सेहत को लेकर नव्या नवेली नंदा ने रखी अपनी बात
हमने विकास किया है, ना सिर्फ एक महिला के तौर पर बल्कि एक देश और एक आदमी के तौर भी. बदलाव की शुरुआत हमेशा घर से ही होनी चाहिए और महिलाओं को हमेशा अपने शरीर को लेकर कॉन्फिडेंट रहना चाहिए. 
Advertisement
Oct 02, 2022 17:02 (IST)
"लोग अब अपने स्वास्थ्य को ज्यादा महत्व देने लगे हैं", पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव
राव ने कहा कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का उद्देश्य होना चाहिए. हमें उचित निगरानी सुविधाओं की आवश्यकता है. सुविधाओं तक पहुंचना और अंतिम मील तक कवरेज की पहुंच महत्वपूर्ण है. यही वजह है कि WHO ने दक्षिण पूर्व एशिया में एसटीडी, एचआईवी, हेपेटाइटिस को सामान्य संरचना के तहत लाने का बीड़ा उठाया है.
Oct 02, 2022 16:31 (IST)
'रिदम ऑफ मणिपुर' बॉयोडिग्रेबल ड्रम्स से बनाते हैं संगीत
'रिदम ऑफ मणिपुर' ग्रुप के कलाकार संगीत के लिए जिन इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं वो पूरी तरह से बॉयोडिग्रेबल होता है.
Oct 02, 2022 16:25 (IST)
'रिदम ऑफ मणिपुर' ने दी शानदार प्रस्तुति
इस खास मौके पर मणिपुर के बैंड 'रिदम ऑफ मणिपुर' ने अपने परफॉर्मेंस से सबको प्रभावित किया. 
Oct 02, 2022 16:21 (IST)
ग्वालियर से जान-माने सिंगर मनमीत सिंह और हरमीत सिंह ने योगा और मेडिटेशन पर दिया जोर
मनमीत सिंह और हरमीत सिंह ने कहा कि गायकों के स्वास्थ्य के लिए मेडिटेशन और योगा का एक अलग ही महत्व है. ऐसा करके आप को ज्यादा फिट रख सकते हैं. 


Oct 02, 2022 16:18 (IST)
पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. अनिल प्रकाश जोशी
लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. अनिल प्रकाश जोशी साइकल यात्रा निकाल रहे हैं. एनडीटीवी से बातचीत में डॉ. जोशी ने कहा कि हम विकास को झुटला नहीं सकते लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इसका बुरा असर पर्यावरण पर ना पड़े. 

Oct 02, 2022 16:12 (IST)
भूमि पेडनेकर ने क्लाइमेट चेंज को लेकर चेताया
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा कि दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों से हर दिन बड़ी मात्रा में कूड़ा निकलता है, इसका हमारे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.
Oct 02, 2022 15:15 (IST)
वीडियो: कठपुतली शो के जरिए फिटनेस और सफाई का दिया गया संदेश

Oct 02, 2022 15:11 (IST)
टेलीथॉन में आस्था गिल को लाइव देखें -
Oct 02, 2022 15:01 (IST)
स्वच्छता के बारे में सिखाने के लिए चाचा चौधरी वापस आ गए हैं: अभिनेता और निर्माता, जावेद जाफ़री की प्रस्तुति
Oct 02, 2022 15:00 (IST)
अभिनेता और निर्माता जावेद जाफ़री ने टेलीथॉन में बच्चों को कॉमिक सुनाई
Oct 02, 2022 14:57 (IST)
रेकिट की  प्रयोजन कार्यक्रम (चाचा चौधरी कॉमिक सेक्शन के लिए) प्रबंधक, डॉ ज्योत्सना, भी लक्ष्य - संपूर्ण स्वास्थ्य का टेलीथॉन में शामिल हुईं.

Oct 02, 2022 14:57 (IST)

Reckitt के हेल्थ एंड न्यूट्रीशन विंग के रिजनल मार्केटिंग डायरेक्टर (साउथ एशिया)  दिलेन गांधी ने कहा कि डेटॉल ने हाथ धोने को मजेदार बनाने के लिए साबुन और लिक्विड जैल मुहैया कराया है. उन्होंने कहा, "हमने हाल ही में 10 रुपये का पाउडर लॉन्च किया है, जिसे साबुन में बदलने के लिए पानी में मिलाया जा सकता है."

Oct 02, 2022 14:52 (IST)

ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के संचार कार्यक्रमों के लिए जॉन्स हॉपकिन्स केंद्र की सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन की वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार,ने कहा कि मनोरंजन आदत बनाने और वैज्ञानिक होने का एक प्रभावी तरीका है.

Oct 02, 2022 14:52 (IST)
बनेगा स्वस्थ भारत पहल के तहत डेटॉल के पहले हाइजीन ओलंपियाड के विजेता

Oct 02, 2022 14:50 (IST)

सेसम वर्कशॉप इंडिया की प्रबंध निदेशक, सोनाली खान ने परिवारों में स्वच्छता प्रथाओं के महत्व पर कहा कि "यह सिर्फ बच्चों में ही नहीं, बल्कि किसी में भी आदतें विकसित करने के बारे में है."

Oct 02, 2022 14:30 (IST)
मुच्छाल 'सेविंग लिटिल हार्ट्स' नाम से एक मिशन चलाती हैं, जिसके जरिए वह अब तक 2,500 मरीजों की जान बचाई जी चुकी है.


Oct 02, 2022 14:26 (IST)
पलक मुच्छाल की मधुर प्रस्तुति ने 'लक्ष्य- संपूर्ण स्वास्थ्य का' टेलीथॉन में रंग भरे

पार्श्व गायिका, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक पलक मुच्छाल ने NDTV-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के सीज़न -9 के शुभारंभ पर,अपने कुछ गीतों की प्रस्तुति दी. उन्होंने सुरीली आवाज और लोकप्रिय बॉलीवुड गानों से कार्यक्रम में रंग भर दिया.

Oct 02, 2022 14:23 (IST)
Oct 02, 2022 14:15 (IST)

डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने कहा, "वैक्सीनोलॉजी ने 20वीं और 21वीं सदी में कई लोगों की जान बचाई है. सुरक्षा महत्वपूर्ण है और टीके से सुरक्षा की संभावना अधिक है. 3-4/मिलियन में जोखिम के मामले दुर्लभ ही होंगे, लेकिन इसमें लाभ जोखिम से कहीं अधिक हैं."


Oct 02, 2022 14:03 (IST)

डॉ. स्वामीनाथन ने कहा कि दुनिया को नए इबोला प्रकोप, निपाह आदि जैसी कई बीमारियों के लिए टीके तैयार करने और उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "वैक्सीन ने 20 मिलियन लोगों की जान बचाई है और अगर अधिक उत्पादन होता या जल्दी होते तो कुछ और जान बच सकती थी." डॉ. स्वामीनाथन ने कहा कि टीके उच्च प्रभावकारिता और सुरक्षा के साथ विकसित किए गए हैं, और वे गंभीर बीमारी को रोकते हैं.

Oct 02, 2022 13:57 (IST)
"हमने 2.5 साल में बहुत कुछ सीखा है": सौम्या स्वामीनाथन, मुख्य वैज्ञानिक, WHO

कोविड महामारी के बारे में बोलते हुए, डॉ स्वामीनाथन ने कहा कि ओमीक्रोन सभी संक्रमण में प्रमुख होगा. उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि यह एक वायरस की तरह बन जाएगा जो हमें बहुत बीमार नहीं करेगा, लेकिन सबसे खराब स्थिति यह है कि अगर यह विकसित होता है तो गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है."

Oct 02, 2022 13:52 (IST)
कठपुतली अच्छे स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करती है

जागरूकता हमेशा सघन या शिक्षण के रूप में ही नहीं होनी चाहिए, यह मज़ेदार भी हो सकती है. NDTV-डेटॉल के अभियान बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन-9 में 'लक्ष्य - संपूर्ण स्वास्थ्य का' टेलीथॉन में, एक कठपुतली शो में स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में बात की गई.

Oct 02, 2022 13:48 (IST)
खेल-खेल में स्वच्छता की शिक्षा

सेसमी वर्कशॉप इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर सोनाली खान ने कहा कि वो चंचल और खेल-खेल के अंदाज में बच्चों में स्वच्छता की शिक्षा देते हैं, क्योंकि यह सीखने का सबसे अच्छा तरीका है. उन्होंने कहा, "हमारे पास 'वॉशी वाशी' जैसे विज्ञापन हैं, और बच्चों को यह पसंद आता है. हमारे लिए, यह बच्चों के साथ जुड़ने का प्रमुख तरीका  और COVID-19 के बारे में बच्चों के डर को कम करने और आदतों का निर्माण करने का तरीका रहा है."

Oct 02, 2022 13:47 (IST)
वीडियो: एक्सरसाइज करना मेरी आदत, मेरी दिनचर्या का हिस्सा: सिद्धार्थ मल्होत्रा

Oct 02, 2022 13:44 (IST)
नागालैंड के शिक्षा मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग भी टेलीथॉन में शामिल हुए

मंत्री अलॉन्ग ने पूर्वोत्तर समुदाय के हाथ की स्वच्छता पर पर्याप्त ध्यान नहीं देने के मिथक को तोड़ा. मंत्री ने विस्तार से बताया कि कैसे नागालैंड उन कुछ राज्यों में से एक था जहां कोरोना वायरस महामारी के दौरान प्रभावित लोगों की संख्या कम थी. उन्होंने कहा, "यह उचित स्वच्छता के कारण संभव था और भारत के सबसे स्वच्छ गांवों में से कोई पूर्वोत्तर राज्यों में है."

Oct 02, 2022 13:40 (IST)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान के कार्यक्रम सलाहकार समिति की अध्यक्ष और लैंसेट आयोग की सदस्य, डॉ. सुनीला गर्ग ने "स्वच्छता के समग्र तरीकों के बारे में बात की.

Oct 02, 2022 13:38 (IST)
रईस खान और उनकी टीम ने दी प्रस्तुति
तालवादक और लोक संगीतकार, रईस खान और उनकी टीम ने 12 घंटे के टेलीथॉन में राजस्थान के लोक संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी. 

Oct 02, 2022 13:13 (IST)
Oct 02, 2022 13:00 (IST)
व्यायाम करना एक आदत है, मेरे दिनचर्या का हिस्सा है: सिद्धार्थ मल्होत्रा
मल्होत्रा ​​ने कहा, "मेरे लिए यह घंटों की संख्या नहीं है, यह एक दिनचर्या है. मैं योग करता हूं, ध्यान करता हूं या मार्शल आर्ट करता हूं. मैं घंटों की संख्या नहीं गिनता."

Oct 02, 2022 12:58 (IST)
Oct 02, 2022 12:57 (IST)
अपोलो हॉस्पिटल्स के संस्थापक डॉ प्रताप रेड्डी ने स्वच्छता की आदतों के महत्व पर जोर दिया
Oct 02, 2022 12:52 (IST)
"Womb to tomb": अपोलो फाउंडेशन टोटल हेल्थ के सीईओ अन्येषा घोष कुमार
कुमार ने कहा, "अगर कोई 80 साल तक जीवित रहता है तो जीवन के 4000 सप्ताह जीता है. हम लोगों की स्क्रीनिंग करते हैं और ये डेटा हमें वार रूम सेटअप करने और डेटा संचालित हस्तक्षेप में मदद करता है."

Oct 02, 2022 12:47 (IST)
वीडियो: कुपोषण एक साइलेंट महामारी है : भारत के न्यूट्रीशियन मैन बसंत कर

Oct 02, 2022 12:43 (IST)
गरीबी हटाने के लिए गरीबों को मत हटाइए : रामदास अठावले
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उनके मंत्रालय ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विमुक्त जनजाति, वृद्धावस्था, ट्रांसजेंडर को सशक्त बनाया है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय गरीबी दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर काम करता है, गरीबी को दूर करने के लिए गरीबों को खत्म नहीं करना चाहिए.

Oct 02, 2022 12:41 (IST)
Oct 02, 2022 12:37 (IST)
वीडियो: ओडिशा की आशा कार्यकर्ता का मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर फोकस

Oct 02, 2022 12:33 (IST)
"अगर बनेगा इंडिया तो बनेगा मस्त इंडिया": सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उनका मंत्रालय बच्चों को शिक्षा दिलाने में मदद कर रहा है. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस स्वस्थ भारत योजना पर काम कर रहे हैं. मेरे मंत्रालय के पास सामाजिक न्याय के लिए 1.42 लाख करोड़ का बजट है, और हमारा लक्ष्य गरीबी मिटाना है जिसमें सभी के समर्थन की जरूरत है. सशक्तिकरण के साथ सामाजिक न्याय हमारा काम है, एससी, एसटी, ओबीसी, डीएनटी, बुढ़ापा, ट्रांसजेंडर, हम उनके लिए काम कर रहे हैं."

Oct 02, 2022 12:31 (IST)
इस इलाके में कुल 300 मुसहर लोग हैं, जो अनुसूचित जाति में सबसे गरीब हैं. समुदाय के लोगों ने भोजन, शिक्षा, काम, उचित स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली और बहुत कुछ की कमी की अनुपलब्धता के बारे में बताया.

Oct 02, 2022 12:27 (IST)
एनडीटीवी के परिमल कुमार ने दरभंगा में कुबौल के मुसहर समुदाय के लोगों से बात की ताकि यह समझा जा सके कि एक समाज के रूप में समाज के हाशिए पर रहे लोगों के लिए हम कैसे स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित कर सकते हैं.

Oct 02, 2022 12:05 (IST)
भूटिया ने NDTV-डेटॉल बनेगा स्वस्थ भारत कैम्पेन के तहत 'लक्ष्य- संपूर्ण स्वास्थ्य का' 12 घंटे के टेलीथॉन में प्रस्तुति दी. उनके रैप उत्तर-पूर्व की जरूरतों को पूरा करने वाली समावेशिता पर आधारित थे.

Oct 02, 2022 12:04 (IST)
रैपर उगेन नामग्याल भूटिया (यूएनबी) ने टेलीथॉन में प्रस्तुति दी
Oct 02, 2022 12:01 (IST)
NDTV की हर्षा कुमारी सिंह ने राजस्थान में आशा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की, जो दूरदराज के इलाकों में लोगों के साथ प्रभावी ढंग से संवाद करने के लिए 'खुशी बेबी' नामक एक एप्लिकेशन का उपयोग कर रही हैं.

Oct 02, 2022 11:56 (IST)
'डायरिया नेट ज़ीरो किट' में डेटॉल सैनिटाइज़र, साबुन, थर्मामीटर, जिंक सप्लीमेंट की एक स्ट्रिप, ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट, जागरूकता पत्रक, और माता-पिता या रोगी की निगरानी करने वाले व्यक्ति के लिए 14-दिवसीय फॉलोअप कार्ड या चेकलिस्ट शामिल हैं

Oct 02, 2022 11:54 (IST)
Oct 02, 2022 11:54 (IST)
रेकिट ने अमिताभ बच्चन के साथ एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के 12 घंटे के लक्ष्य, संपूर्ण स्वास्थ्य का टेलीथॉन के दौरान नेट ज़ीरो डायरिया किट लॉन्च किया, जो आवश्यक वस्तुओं से भरा एक बॉक्स है, जो बच्चों सहित डायरिया के रोगियों के इलाज के लिए आवश्यक है.

Oct 02, 2022 11:51 (IST)
वीडियो: "दो बूंद जिंदगी की: अमिताभ बच्चन ने पोलिया टीकाकरण अभियान को किया याद

Oct 02, 2022 11:50 (IST)
वीडियो: ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा का विस्तार एक बहुत बड़ा गेम-चेंजर रहा है: दिलीप मावलंकर

Oct 02, 2022 11:49 (IST)
वीडियो: सिंगर कविता सेठ ने बनेगा स्वस्थ्य इंडिया में दी मनमोहक प्रस्तुति

Oct 02, 2022 11:44 (IST)
ग्लोबल न्यूट्रिशन लीडरशिप अवार्डी बसंत कुमार कर ने कहा, "आशा कार्यकर्ताओं को सही प्रोत्साहन और स्वस्थ भोजन दिया जाना चाहिए."
कर ने कहा, "हालांकि, आशा कार्यकर्ता लोगों को स्वास्थ्य संदेश दे रही हैं, लेकिन उनमें से कई स्वयं कुपोषित हैं. उनमें से बहुत से एनीमिक हैं- उनका ध्यान रखने की आवश्यकता है. यह सरकार के लिए प्राथमिकता का क्षेत्र होना चाहिए." 

Oct 02, 2022 11:40 (IST)
ओडिशा के गरगदबहल गांव की रहने वाली मटिल्डा कुल्लू (45), जो  15 साल से आशा कार्यकर्ता हैं, भी बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 9 के लक्ष्य - संपूर्ण स्वास्थ्य का टेलीथॉन में शामिल हुईं. वह 2021 में जानी-मानी पत्रिका फोर्ब्स की सबसे शक्तिशाली भारतीय महिलाओं की सूची में शामिल नामों में से एक हैं. मटिल्डा का नाम अमेज़ॅन की प्रमुख अपर्णा पुरोहित और बैंकर अरुंधति भट्टाचार्य के साथ चित्रित किया गया था. यह पहली बार है जब किसी आशा कार्यकर्ता ने प्रतिष्ठित सूची में जगह बनाई है.

Oct 02, 2022 11:38 (IST)
अभिनेता सोनू सूद ने सभी आशा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने भारत में सबसे दूरस्थ स्थानों तक पहुंचने के लिए एक महान नेटवर्क का निर्माण किया. सूद ने कहा, "वे प्रमुख डेटा संग्रहकर्ता भी हैं, जो समग्र स्वास्थ्य तंत्र में मदद करते हैं." 

Oct 02, 2022 11:36 (IST)
आशा कार्यकर्ताओं के जीवन का एक दिन!
आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता), सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की एक महिला संवर्ग, भारत की वास्तविक स्वास्थ्य नायक हैं. वे आबादी के वंचित वर्गों की किसी भी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए पहली द्वार हैं. हम उनके दैनिक कार्य जीवन पर एक नज़र डालते हैं.

Oct 02, 2022 11:35 (IST)
Oct 02, 2022 11:32 (IST)
टेलीथॉन के मंच पर एला ने कहा, "विश्व स्तर पर उपलब्ध टीके महंगे हैं, लेकिन भारत सस्ती कीमत पर विश्व स्तरीय टीके लाकर अपने नागरिकों और दुनिया की मदद कर रहा है." उन्होंने कहा, "वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के रूप में हम हमेशा इनोवेशन के पक्ष में रहे हैं. भारत अब दुनिया को भी वैक्सीन की आपूर्ति करता है. आज हम रोटावायरस वैक्सीन बनाने वाले दुनिया के तीसरे देश के रूप में खड़े हैं."

Oct 02, 2022 11:30 (IST)
भारत बायोटेक की सह-संस्थापक और संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने कहा कि भारत बच्चों के टीकाकरण में अग्रणी रहा है. एला ने कहा कि देश में टीका कार्यक्रम सफल रहा है क्योंकि यहां सार्वजनिक संस्थाएं मौजूद हैं.

Oct 02, 2022 10:58 (IST)
वीडियो: बॉलीवुड सिंगर जावेद अली ने गाया बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान का एंथम सॉन्ग

Oct 02, 2022 10:56 (IST)
कविता सेठ ने नागरिकों से अपने दैनिक दिनचर्या के हिस्से के रूप में अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "जिस तरह हम रोजाना रियाज करते हैं, उसी तरह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी एक दैनिक दिनचर्या है, जिसका हम सभी को पालन करना चाहिए. यह हमारे व्यक्तित्व को भी निखारता है."

Oct 02, 2022 10:54 (IST)
कारवां ग्रुप की सदस्य और गायिका कविता सेठ ने अपनी सुरीली आवाज से एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के लक्ष्य - संपूर्ण स्वास्थ्य का 12 घंटे के टेलीथॉन में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सेठ ने अपने दो गीतों की प्रस्तुति दी.

Oct 02, 2022 10:54 (IST)
वीडियो: स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता होनी चाहिए : नितिन गडकरी
Oct 02, 2022 10:53 (IST)
वीडियो: एंथम सॉन्ग स्वास्थ्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की याद दिलाता है: प्रसून जोशी
Oct 02, 2022 10:45 (IST)
अमिताभ बच्चन ने पोलियो के लिए 'दो बूंद जिंदगी के' अभियान के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "हमें एक जगह भारी विरोध का सामना करना पड़ा था और कई लोगों ने इस पर विश्वास नहीं किया और इसका कड़ा विरोध किया बावजूद इसके हम पूरे भारत में अपने संदेश को अथक रूप से ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित थे. एक समय था जब एक महिला जो अपने बच्चे को टीके देने का विरोध कर रही थी, उसने आखिरकार उसे टीका दिलवाया. और जब हमने पूछा कि उसका मन क्यों और कैसे बदल गया तो उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन ने हमारे गांव का दौरा किया था तब हम बहुत गुस्से में थे. इसलिए हमने इसे लिया - कभी-कभी सामाजिक कारणों से हमारे संचार प्रणाली में हमारी फिल्मों के पात्रों में से एक को खेलना बहुत लंबा हो सकता है.


Oct 02, 2022 10:33 (IST)
मावलंकर ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सबसे पहले गेम चेंजर में से एक निस्संदेह ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा और आशा कार्यकर्ताओं का विस्तार रहा है. उन्होंने कहा, "पिछले 75 वर्षों में स्वास्थ्य सेवा को जमीनी स्तर पर ले जाना एक बहुत बड़ा गेम-चेंजर रहा है. चेचक और पोलियो का उन्मूलन- भारत के टीके कार्यक्रम की सफलता का उदाहरण हैं." उन्होंने कहा, "इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. ये हमारे देश की बड़ी उपलब्धियां हैं."


Oct 02, 2022 10:31 (IST)
टेलीथॉन के मंच पर भारतीय स्वास्थ्य क्षेत्र के बारे में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ गांधीनगर के प्रमुख डॉ दिलीप मावलंकर ने कहा, "सोना या चांदी नहीं, बल्कि स्वास्थ्य ही किसी भी राष्ट्र की असल संपत्ति है"

Oct 02, 2022 10:29 (IST)
डॉ पांडव ने कहा, "आयोडीन की कमी की कहानी भारत में 1948 में शुरू हुई थी. हमने कद्दू के आकार का घेंघा (goitre) देखा है. 1954 में हमने घेंघा का समाधान खोजने के लिए कांगड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा शोध शुरू किया. इसी शोध के आधार पर भारत सरकार ने 1962 में घेंघा मुक्त भारत अभियान शुरू किया था. किसी को भी यह बीमारी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए आयोडीन युक्त नमक एक बेहतरीन तरीका है."

डॉ. पांडव ने कहा, "goitre अब भारत से गायब हो गया है- आप इसे बिल्कुल नहीं देखेंग. यह हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. इसलिए शायद मुझे भारत का आयोडीन मैन कहा जाता है."

Oct 02, 2022 10:24 (IST)
नेशनल  काउंसिल फॉर इंडिया न्यूट्रिशनल चैलेंजेज के सदसेय डॉ. चंद्रकांत एस. पांडव ने NDTV-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 9 टेलीथॉन में भारत की स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार के बारे में बात की.

Oct 02, 2022 10:22 (IST)
"स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत बन सकता है": अवध इंटरनेशनल स्कूलों के बच्चों ने भारत के लिए दिया अपना संदेश

Oct 02, 2022 10:21 (IST)
अच्छे स्वास्थ्य का दृश्य प्रभाव!
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अवध इंटरनेशनल के बच्चे 'अच्छे स्वास्थ्य' का संदेश फैलाने के लिए बैंगलोर के कलाकार के साथ दीवारों रंगते हुए.

Oct 02, 2022 10:18 (IST)
गडकरी ने कहा, "हम कचरा यानी अपशिष्ट प्रबंधन के मामले में बहुत कुछ कर रहे हैं- ठोस अपशिष्ट और अपशिष्ट जल. अपशिष्ट जल 'ग्रीन हाइड्रोजन' बनाने में मदद करता है, जो कोयले और पेट्रोलियम से बनने वाले काले हाइड्रोजन के विपरीत होता है, जो ब्राउन हाइड्रोजन बनाता है." 

Oct 02, 2022 10:03 (IST)
नितिन गडकरी ने मंच से एक स्वस्थ जीवन शैली प्राप्त करने के लिए जैविक खेती को अपनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा, "मैं जैविक खेती कर रहा हूं और स्वस्थ खाने से मुझे एक स्वस्थ इंसान बनने में मदद मिली है. मैं 130 किलो से 90 किलो का हो गया हूं. अब मैं और अधिक सक्रिय हूं - पहले मैं 45 मिनट के लिए भाषण देता था और फिर थकान महसूस होती थी, अब मैं बिना थका महसूस किए घंटों काम कर सकता हूं."

Oct 02, 2022 10:02 (IST)
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी NDTV-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 9: लक्ष्य - संपूर्ण स्वास्थ्य का टेलीथॉन के पैनल में शामिल हुए.

Oct 02, 2022 10:01 (IST)
आशा कार्यकर्ता ने कहा, "अब ग्रामीण भारत में भी स्थितियां काफी बदल गई हैं. पहले अंधविश्वास था कि पहले सास-ससुर और फिर पति खाएंगे और स्त्री (दुल्हन) सबकी सेवा करने के बाद अंत में खाएगी. लेकिन यह रुक गया है. अब सब एक साथ खाते हैं." 

Oct 02, 2022 09:55 (IST)
आशा कार्यकर्ताओं ने परिवार के पुरुषों द्वारा घर की महिलाओं से पहले भोजन करने की प्रथा पर भी प्रकाश डाला और देश के नागरिकों से इसे बंद करने का आग्रह किया. हालांकि, आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे लगातार बदलाव होते देख रही हैं.

Oct 02, 2022 09:53 (IST)
एनडीटीवी से बात करते हुए आशा कार्यकर्ता ने भारत में 'बाल विवाह' की सदियों पुरानी परंपरा को खत्म करने का संदेश दिया. आशा कार्यकर्ताओं ने कहा, "अगर ऐसा होता है तो युवा अवस्था में ही गर्भधारण होता है, इससे माँ का स्वास्थ्य प्रभावित होता है और बच्चे का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है."

Oct 02, 2022 09:47 (IST)
"आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में वृद्धि अवश्य हो": डॉ प्रणय रॉय
NDTV-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 9 के मंच से डॉ. रॉय ने कहा, "हम चाहते हैं कि हर राज्य आशा कार्यकर्ताओं की संख्या में 50% की वृद्धि करे और उनके वेतन में भी वृद्धि करे. साथ ही, हर राज्य को स्वास्थ्य देखभाल के लिए अपने फंड आवंटन को दोगुना करना चाहिए."

Oct 02, 2022 09:42 (IST)
NDTV-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 9 के एंथम सॉन्ग के गीतकार, कवि और लेखक प्रसून जोशी ने एंथम सॉन्ग के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभावों की चर्चा करते हुए कहा, "संगीत और लय प्रकृति में है. हमारी शिक्षा में भी कविताएँ महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. जब हम छोटे बच्चों को पढ़ाते हैं तो अक्सर Rhymes का प्रयोग करते हैं. जब हम 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' के लिए इस वर्ष के गाने के विषय के बारे में सोच रहे थे, तो हमने सोचा कि यह 'लक्ष्य' पर आधारित होना चाहिए - एक उद्देश्य के लिए - 'लक्ष्य संपूर्ण स्वस्थ का'

Oct 02, 2022 09:41 (IST)
NDTV-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 9: मंच पर मौजूद Reckitt के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, दक्षिण एशिया, गौरव जैन ने कहा, "9वें सीज़न में आने के लिए बहुत उत्साहित हैं - पिछले 8 सालों में हमने जो प्रगति की है, वह अविश्वसनीय है. हम एनडीटीवी से बेहतर पार्टनर और बच्चन साहब से बेहतर एंबेसडर की उम्मीद नहीं कर सकते हैं." 

Oct 02, 2022 09:35 (IST)
NDTV-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 9: मंच पर मौजूद पैनलिस्ट
Oct 02, 2022 09:24 (IST)
NDTV-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 9: अमिताभ बच्चन ने कहा कि सभी के लिए सुलभ और सस्ती स्वास्थ्य सेवा जरूरी है.

Oct 02, 2022 09:20 (IST)
Oct 02, 2022 09:17 (IST)
"स्वस्थ भारत, संपन्न भारत": कार्यक्रम की शुरुआत में ही अमिताभ बच्चन ने स्वस्थ भारत के निर्माण में स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों की सराहना की

Oct 02, 2022 09:15 (IST)
NDTV-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 9: लक्ष्य- संपूर्ण स्वास्थ्य का टेलीथॉन के मंच पर कैम्पेन के एम्बेसडर अमिताभ बच्चन और एनडीटीवी के संस्थापक डॉ. प्रणय रॉय

Oct 02, 2022 09:08 (IST)
जावेद अली ने गाया नौवें सीजन का एंथम सॉन्ग
जावेद अली ने गाया नौवें सीजन का एंथम सॉन्ग. इसे प्रसून जोशी ने लिखा है.

Oct 02, 2022 09:03 (IST)
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया टेलीथॉन के सीजन 9  के तहत अमिताभ बच्चन एक स्वस्थ भारत के निर्माण के उद्देश्य पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं.

Oct 02, 2022 08:57 (IST)
टेलीथॉन के मंच पर पहुंचे एम्बेसडर अमिताभ बच्चन
Oct 02, 2022 08:45 (IST)
Oct 02, 2022 08:44 (IST)
Oct 02, 2022 08:36 (IST)
संगीतकार शांतनु मोइत्रा और गायक जावेद अली भी 12 घंटे के टेलीथॉन 'लक्ष्य - संपूर्ण स्वास्थ्य का' के मंच पर अपने प्रदर्शन के लिए तैयार हैं.

Oct 02, 2022 08:02 (IST)
Featured Video Of The Day
NDTV Yuva Conclave | Dark Comedy से खुलता है दिमाग: Comedian Gaurav Gupta | NDTV India