2 years ago
नई दिल्ली:
ओडिशा (Odisha Train Accident) के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अब तक 288 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं 800 से ज्यादा लोग घायल हैं. ट्रेन दुर्घटना में घायलों के रेस्क्यू का काम पूरा हो गया है. पीएम मोदी आज बालासोर में घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जाहिर किया है. हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है.
Jun 03, 2023 23:12 (IST)
तेजी से चल रहा रेलवे ट्रैक को साफ करने का काम
बालासोर में ट्रेन दुर्घटना स्थल पर रेलवे ट्रैक पर से बोगियां हटाने और रेल यातायात को बहाल करने के लिए मरम्मत का काम तेजी चल रहा है. मौके पर एक हजार से अधिक मजदूर काम में जुटे हैं. वहां सात पोकलेन मशीनें, दो एआरटी, एक 140 टन की क्षमता वाली रेलवे क्रेन, दो रोड क्रेन ट्रैक को साफ करने में लगी हैं.
बालासोर में ट्रेन दुर्घटना स्थल पर रेलवे ट्रैक पर से बोगियां हटाने और रेल यातायात को बहाल करने के लिए मरम्मत का काम तेजी चल रहा है. मौके पर एक हजार से अधिक मजदूर काम में जुटे हैं. वहां सात पोकलेन मशीनें, दो एआरटी, एक 140 टन की क्षमता वाली रेलवे क्रेन, दो रोड क्रेन ट्रैक को साफ करने में लगी हैं.
Jun 03, 2023 21:59 (IST)
LIC ने ट्रेन दुर्घटना पर दुख जताया
ओडिशा के बालासोर में हुई दुखद ट्रेन दुर्घटना पर एलआईसी ऑफ इंडिया ने दुख जताया है. LIC के चेयरपर्सन सिद्धार्थ मोहंती ने दुख जताते हुए कहा है कि, ''हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. एलआईसी ऑफ इंडिया प्रभावित लोगों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है और वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए दावा निपटान में तेजी लाएगा.''
ओडिशा के बालासोर में हुई दुखद ट्रेन दुर्घटना पर एलआईसी ऑफ इंडिया ने दुख जताया है. LIC के चेयरपर्सन सिद्धार्थ मोहंती ने दुख जताते हुए कहा है कि, ''हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. एलआईसी ऑफ इंडिया प्रभावित लोगों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है और वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए दावा निपटान में तेजी लाएगा.''
Jun 03, 2023 21:25 (IST)
अस्पतालों में भर्ती हुए 1175 घायलों में से 793 को किया गया डिस्चार्ज
ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे के बाद सरकारी और निजी अस्पतालों में कुल 1175 घायल लोगों को भर्ती किया गया था. इनमें से कुल 793 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. अस्पतालों में अब कुल 382 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर है.
ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे के बाद सरकारी और निजी अस्पतालों में कुल 1175 घायल लोगों को भर्ती किया गया था. इनमें से कुल 793 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. अस्पतालों में अब कुल 382 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर है.
Jun 03, 2023 20:43 (IST)
ओडिशा के लोगों पर मुझे गर्व : नवीन पटनायक
नवीन पटनायक ने कहा है कि, ''मुझे ओडिशा के लोगों पर गर्व है, खास तौर पर बालसोर के नागरिकों पर, जिन्होंने इस भीषण ट्रेन हादसे के दौरान मदद की. कल की रात में लोग बड़ी संख्या में दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए. मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. पीड़ितों को खून की जरूरत पड़ने पर ब्लड डोनेशन के लिए लोग आगे आए. इस भीषण त्रासदी की स्थिति में सहायता के लिए आगे आने वाले ओडिशा के लोगों पर मुझे गर्व है.''
नवीन पटनायक ने कहा है कि, ''मुझे ओडिशा के लोगों पर गर्व है, खास तौर पर बालसोर के नागरिकों पर, जिन्होंने इस भीषण ट्रेन हादसे के दौरान मदद की. कल की रात में लोग बड़ी संख्या में दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए. मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. पीड़ितों को खून की जरूरत पड़ने पर ब्लड डोनेशन के लिए लोग आगे आए. इस भीषण त्रासदी की स्थिति में सहायता के लिए आगे आने वाले ओडिशा के लोगों पर मुझे गर्व है.''
Jun 03, 2023 19:42 (IST)
भारतीय नौसेना ने अपनी मेडिकल टीम भेजी
भारतीय नौसेना ने INS चिल्का से सर्जिकल विशेषज्ञों, चिकित्सा सहायकों और एंबुलेंस सहित 43 कर्मियों की एक चिकित्सा सहायता टीम बालासोर भेजी है. यह मेडिकल टीम बालासोर के जिला मुख्यालय अस्पताल में घायलों का इलाज कर रही है. टीमों को राज्य के अधिकारियों के साथ तैनात किया गया है.
भारतीय नौसेना ने INS चिल्का से सर्जिकल विशेषज्ञों, चिकित्सा सहायकों और एंबुलेंस सहित 43 कर्मियों की एक चिकित्सा सहायता टीम बालासोर भेजी है. यह मेडिकल टीम बालासोर के जिला मुख्यालय अस्पताल में घायलों का इलाज कर रही है. टीमों को राज्य के अधिकारियों के साथ तैनात किया गया है.
Jun 03, 2023 19:39 (IST)
दुर्घटना की हर तरह की जांच की जाएगी : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बालासोर में दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया और कटक में अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने कहा, "यह एक दर्दनाक घटना है. सरकार घायलों के इलाज के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यह एक गंभीर घटना है, इसकी हर तरह से जांच के निर्देश जारी किए गए हैं."
पीएम मोदी ने बालासोर में दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया और कटक में अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने कहा, "यह एक दर्दनाक घटना है. सरकार घायलों के इलाज के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यह एक गंभीर घटना है, इसकी हर तरह से जांच के निर्देश जारी किए गए हैं."
Advertisement
Jun 03, 2023 16:57 (IST)
Odisha Train Accident: पीएम मोदी कटक में घायलों से करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी थोड़ी देर में कटक में घायलों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले उन्होंने बालासोर में घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया.
पीएम मोदी थोड़ी देर में कटक में घायलों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले उन्होंने बालासोर में घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया.
Jun 03, 2023 16:52 (IST)
Odisha Train Accident Tragedy: मल्लिकार्जुन खरगे ने विभिन्न राजनीतिक दलों से आगे आकर पीड़ितों की मदद करने की अपील की
ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विभिन्न राजनीतिक दलों से आगे आकर पीड़ितों की मदद करने की अपील की है. खरगे ने कहा कि मेरी सभी दलों से गुजारिश है कि वो आगे आएं और रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों की मदद करें.
Advertisement
Jun 03, 2023 16:48 (IST)
Odisha Train Accident Updates: हादसे वाले ट्रैक को दुरुस्त करने में लगेंगे 12 घंटे : सूत्र
रेलवे के सूत्रों के मुताबिक- हादसे वाले ट्रैक को बाकी रूट की दूसरी ट्रेनों के लिए ऑपरेशनल करने में अभी 12 घंटे का वक्त लगेगा.
Jun 03, 2023 16:45 (IST)
ओडिशा रेल दुर्घटना हृदय विदारक : वरुण गांधी
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि ओडिशा रेल दुर्घटना हृदय विदारक है. जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं, हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा. मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आएं.
Advertisement
Jun 03, 2023 16:40 (IST)
Balasore Train Accident: ट्रेन दुर्घटना की वजह से 149 ट्रेनों पर पड़ा असर
ट्रेन दुर्घटना की वजह से 149 ट्रेनों पर असर पड़ा है. इसकी वजह से 58 ट्रेनें रद्द हुईं. 81 ट्रेनें डायवर्ट हुईं.
ट्रेन दुर्घटना की वजह से 149 ट्रेनों पर असर पड़ा है. इसकी वजह से 58 ट्रेनें रद्द हुईं. 81 ट्रेनें डायवर्ट हुईं.
Jun 03, 2023 16:29 (IST)
पीएम मोदी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ लिया दुर्घटनास्थल का जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल की स्थिति का जायजा लिया.
Advertisement
Jun 03, 2023 16:25 (IST)
बहुत अफसोसजनक घटना, मामले की तहकीकात हो : फारूक अब्दुल्ला
वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ये बहुत अफसोसजनक घटना है. इसमें 250 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई है और कई लोगों का हालत गंभीर है. कुछ दिन पहले रेल मंत्री ने बयान दिया था कि अब एक्सीडेंट नहीं होंगे. अगर एक ट्रेन का एक्सीडेंट हुआ तो बाकी 2 ट्रेन कैसे नहीं रोकी गईं. मामले की तहकीकात करना जरूरी है.
Jun 03, 2023 16:23 (IST)
भयानक ट्रेन हादसे की खबर दिल दहलाने वाली : सिद्धारमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि भयानक ट्रेन हादसे की खबर दिल दहला देने वाली है. इतना भयानक हादसा पहले कभी नहीं हुआ. रेल मंत्रालय को बताना चाहिए कि यह गलती किसने की. हमने अपने मंत्री संतोष लाड को दुर्घटनास्थल पर भेजा है. वे जानकारी प्राप्त करेंगे और आगे की जानकारी देंगे. दिवंगत आत्माओं को शांति मिले.
Jun 03, 2023 15:13 (IST)
Jun 03, 2023 16:21 (IST)
पीएम मोदी ने बालासोर पहुंचकर लिया घटनास्थल का जायजा
पीएम मोदी ने आज बालसोर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. थोड़ी देर में वह घायलों से भी मुलाकात करेंगे.
पीएम मोदी ने आज बालसोर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. थोड़ी देर में वह घायलों से भी मुलाकात करेंगे.
Jun 03, 2023 15:01 (IST)
Odisha Train Accident:
Jun 03, 2023 14:21 (IST)
Odisha Train Accident Tragedy:
Jun 03, 2023 14:21 (IST)
Jun 03, 2023 14:17 (IST)
Coromandel Express Accident:
विश्वेश्वरैया-हावड़ा एक्सप्रेस में स्लीपर के 7 कोच थे. जिसमें हर कोच में 80 यात्री यानी कुल 560 लोग सवार थे. 8 कोच थर्ड एसी के थे, इसमें हर कोच में 72 यात्री थे. थर्ड एसी में कुल 576 यात्री थे. सेकेंड एसी के दो कोच में हर कोच में 52 यात्री के हिसाब से 104 यात्री थे. वहीं जनरल बोगी के दो कोच में क़रीब 500 लोग सवार थे. ऐसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस में कुल 1744 यात्री सवार थे.
विश्वेश्वरैया-हावड़ा एक्सप्रेस में स्लीपर के 7 कोच थे. जिसमें हर कोच में 80 यात्री यानी कुल 560 लोग सवार थे. 8 कोच थर्ड एसी के थे, इसमें हर कोच में 72 यात्री थे. थर्ड एसी में कुल 576 यात्री थे. सेकेंड एसी के दो कोच में हर कोच में 52 यात्री के हिसाब से 104 यात्री थे. वहीं जनरल बोगी के दो कोच में क़रीब 500 लोग सवार थे. ऐसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस में कुल 1744 यात्री सवार थे.
Jun 03, 2023 14:17 (IST)
Coromandel Express Train Accident:
जो दो यात्री ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं. उन दोनों में करीब 3500 लोग मौजूद थे. कोरोमंडल एक्सप्रेस में 5 स्लीपर कोच हैं और हर कोच में 80 यात्री सवार थे. स्लीपर कोच में कुल 400 यात्री, 9 कोच थर्ड एसी के थे, जिसमें हर कोच में 72 यात्री थे. थर्ड एसी में कुल 648 यात्री थे. सेकेंड एसी के दो कोच थे. जिसमें हर कोच में 52 यात्री के हिसाब से 104 यात्री थे, तो फ़र्स्ट एसी का एक कोच, जिसमें 24 यात्री सवार थे. जहां तक जनरल बोगी की बात है तो इसके दो कोच थे, जिसमें क़रीब 500 लोग सवार थे. ऐसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस में कुल 1756 यात्री सवार थे.
जो दो यात्री ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं. उन दोनों में करीब 3500 लोग मौजूद थे. कोरोमंडल एक्सप्रेस में 5 स्लीपर कोच हैं और हर कोच में 80 यात्री सवार थे. स्लीपर कोच में कुल 400 यात्री, 9 कोच थर्ड एसी के थे, जिसमें हर कोच में 72 यात्री थे. थर्ड एसी में कुल 648 यात्री थे. सेकेंड एसी के दो कोच थे. जिसमें हर कोच में 52 यात्री के हिसाब से 104 यात्री थे, तो फ़र्स्ट एसी का एक कोच, जिसमें 24 यात्री सवार थे. जहां तक जनरल बोगी की बात है तो इसके दो कोच थे, जिसमें क़रीब 500 लोग सवार थे. ऐसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस में कुल 1756 यात्री सवार थे.
Jun 03, 2023 14:08 (IST)
Odisha Train Accident Helpline Number:
हेल्पलाइन नंबर :-
हावड़ा - 033-26382217
खड़गपुर - 8972073925, 9332392339
बालासोर - 8249591559, 7978418322
शालीमार - 9903370746
संतरागाछी - 8109289460, 8340649469
भदक्र - 7894099579, 9337116373
जाजपुर क्योंझर रोड - 9676974398
कटक - 8455889917
भुवनेश्वर 0674-2534027
खुरदा रोड - 6370108046, 0674-2492245
सिकंदराबाद - 040-27788516
राजमुंड्री - 0883-2420541
विजयवाड़ा - 0866-2576924
रेनिगुंटा - 9949198414.
तिरुपति - 7815915571
Jun 03, 2023 14:06 (IST)
Odisha Train Accident Tragedy:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि यह इस सदी का सबसे बड़ा रेल हादसा है, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि यह इस सदी का सबसे बड़ा रेल हादसा है, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
Jun 03, 2023 14:03 (IST)
Odisha Train Accident:
Jun 03, 2023 13:27 (IST)
Jun 03, 2023 13:26 (IST)
Jun 03, 2023 13:26 (IST)
Jun 03, 2023 12:44 (IST)
Coromandel Express Accident:
Jun 03, 2023 12:43 (IST)
Coromandel Express Accident Updates:
Jun 03, 2023 12:10 (IST)
Odisha Train Accident:
Jun 03, 2023 11:48 (IST)
Odisha Train Accident Tragedy:
Jun 03, 2023 11:48 (IST)
Jun 03, 2023 11:33 (IST)
Odisha Train Accident:
Jun 03, 2023 11:10 (IST)
Jun 03, 2023 11:10 (IST)
Jun 03, 2023 11:09 (IST)
Jun 03, 2023 10:32 (IST)
Jun 03, 2023 10:32 (IST)
Jun 03, 2023 10:31 (IST)
Jun 03, 2023 10:30 (IST)
Odisha Train Accident Tragedy:
आंध्र प्रदेश के CM वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने कहा है कि ओडिशा का ट्रेन हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है. हम रेलवे अधिकारियों से बात कर आंध्र प्रदेश के पीड़ितों का विवरण ले रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, मैं भगवान से उन्हें मानसिक शांति देने की प्रार्थना करता हूं.
आंध्र प्रदेश के CM वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने कहा है कि ओडिशा का ट्रेन हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है. हम रेलवे अधिकारियों से बात कर आंध्र प्रदेश के पीड़ितों का विवरण ले रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, मैं भगवान से उन्हें मानसिक शांति देने की प्रार्थना करता हूं.
Jun 03, 2023 10:28 (IST)
Odisha Train Accident Tragedy:
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना है. यह हादसा मानवीय गलती से हुआ है या तकनीकी कारण से हुआ है इसके लिए हाई लेवल जांच कमेटी का गठन किया गया है.
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना है. यह हादसा मानवीय गलती से हुआ है या तकनीकी कारण से हुआ है इसके लिए हाई लेवल जांच कमेटी का गठन किया गया है.
Jun 03, 2023 10:27 (IST)
Odisha Train Accident:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है: भारत सरकार के सूत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है: भारत सरकार के सूत्र
Jun 03, 2023 10:26 (IST)
Jun 03, 2023 10:03 (IST)
Jun 03, 2023 09:18 (IST)
Jun 03, 2023 09:17 (IST)
Jun 03, 2023 08:43 (IST)
Odisha Train Accident:
Jun 03, 2023 08:42 (IST)
Odisha Train Accident Tragedy: 48 ट्रेनें कैंसिल की गई, जबकि 39 रेल गाड़ियों के रूट बदले गए हैं
रेल हादसे के बाद इस रूट की करीब 100 ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. 48 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, जबकि 39 रेल गाड़ियों के रूट बदले गए हैं.
Jun 03, 2023 08:32 (IST)
Jun 03, 2023 08:31 (IST)
Jun 03, 2023 08:31 (IST)
Jun 03, 2023 07:56 (IST)
Jun 03, 2023 07:56 (IST)
Coromandel Express Accident:
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है. मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं. इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है. मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है. मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं. इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है. मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें.
Jun 03, 2023 07:54 (IST)
Odisha Train Accident:
Jun 03, 2023 07:54 (IST)
Jun 03, 2023 07:48 (IST)
Jun 03, 2023 07:47 (IST)
Odisha Train Accident:
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि अब तक 900 लोगों के घायल होने की सूचना है, उनका इलाज चल रहा है. 233 लोगों के शव बरामद हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. NDRF, ODRAF और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है.
Jun 03, 2023 07:37 (IST)
Jun 03, 2023 07:37 (IST)
Jun 03, 2023 07:36 (IST)
Jun 03, 2023 07:31 (IST)
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्रेन हादसे के बाद राज्य दिवस समारोह रद्द करते हुए एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
Jun 03, 2023 07:31 (IST)
ट्रेन हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज ओडिशा का दौरा कर सकती हैं.
Jun 03, 2023 07:30 (IST)
Coromandel Express Train Accident:
ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पहुंच गई है : ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना
ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पहुंच गई है : ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना
Jun 03, 2023 07:30 (IST)
Coromandel Express Train Accident:
रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि बालासोर के पास शाम करीब 7 बजे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हो गई. इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए. कुछ देर बाद यशवंतपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन डिरेल हुए डिब्बों से जा टकराई. इस ट्रेन के भी 3-4 डिब्बे डिरेल हो गए. ये ट्रेन दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गई.
रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि बालासोर के पास शाम करीब 7 बजे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हो गई. इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए. कुछ देर बाद यशवंतपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन डिरेल हुए डिब्बों से जा टकराई. इस ट्रेन के भी 3-4 डिब्बे डिरेल हो गए. ये ट्रेन दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गई.
Jun 03, 2023 07:29 (IST)
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के बाद ये ट्रेनें हुई रद्द:
● 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 02.06.2023 को प्रारंभ
● 12863 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस यात्रा 02.06.2023 को शुरू
● 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल यात्रा दिनांक 02.06.2023 को प्रारंभ
● 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 02.06.2023 से प्रारंभ
● 02.06.2023 को शुरू होने वाली 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस यात्रा
● 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल यात्रा दिनांक 02.06.2023 से प्रारंभ
● 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा 02.06.2023 को शुरू
● 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को भुवनेश्वर से
● 03.06.2023 को हावड़ा से 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस
● 03.06.2023 को 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस पुरी से
● 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को हावड़ा से
● 12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को पुरी से
● 12821 शालीमार0पुरी धौली एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को शालीमार से
● 03.06.2023 को 12892 पुरी-बंगिरीपोसी पुरी से
● 03.06.2023 को बंगिरिपोसी से 12891 बंगिरिपोसी-पुरी एक्सप्रेस
● 02838 पुरी-संतरागाछी स्पेशल 03.06.2023 को पुरी से
● 12842 चेन्नई-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई से 03.06.2023 को
● 12509 SMVT बेंगलुरु-गुवाहाटी बैंगलोर से 02.06.2023 को