प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली स्थित अशोक होटल में हो रही है. जानकारी के अनुसार बैठक की शुरुआत हो गई है. इस बैठक का उद्देश्य ‘विकसित भारत @2047' की रूपरेखा तैयार करना और सुशासन (Good Governance) के मॉडल पर साझा रणनीति बनाना है. बैठक की शुरुआत में जेपी नड्डा अपनी बात रखेंगे. इस बैठक में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और पुदुचेरी के मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे हैं.
बैठक में NDA के तहत शासित 20 राज्यों के करीब 20 मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं. यह बैठक पूरे दिन चलने की संभावना है.
‘विकसित भारत @2047', केंद्र सरकार की योजना है जिसके तहत लक्ष्य है कि 2047 तक भारत को समृद्ध, समावेशी और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना है. इस अभियान को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए राज्यों की भूमिका को निर्णायक माना जा रहा है. बैठक में जातिगत जनगणना, ऑपरेशन सिंदूर, जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है.
इस बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
- ऑपरेशन सिंदूर: एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कर सकते हैं और देश के सेना की इस बड़ी उपलब्धि को लोगों को बताने के लिए रोड मैप बनाया जा सकता है.
- जातिगत जनगणना:हाल ही में मोदी सरकार ने जातिगत जनगणना करवाने का फैसला लिया था. देश के कई राज्यों की तरफ से इसकी मांग होती रही थी. इस मुद्दे पर भी चर्चा की संभावना है.
- विकसित भारत @2047' की रूपरेखा बनेगी:एनडीए के तमाम दल पीएम मोदी के विकसित भारत @2047 के संकल्प को लेकर सहमत हैं और इसे लेकर लंबी चर्चा हो आज के बैठक में होने की संभावना है.
तमाम दिग्गज नेता भी ले रहे हैं हिस्सा
बैठक में तमाम दिग्गज नेता हिस्सा ले रहे हैं.बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी अपने उपमुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल हो रहे हैं.दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ-साथ दोनों उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी बैठक के लिए आ गए हैं.
ये भी पढ़ें-: गुजरात, बंगाल, पंजाब, केरल की 5 विधानसभा सीटों पर 19 जून को उपचुनाव, 23 को होगी मतगणना