4 years ago
पटना:

Bihar Elections Result 2020: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पटना में आयोजित हुुुआ. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नेे सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. गौरतलब है कि बिहार के विधानसभा चुनाव में सत्‍तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने 125 सीटें हासिल कर बहुमत हासिल किया है जबकि तेजस्‍वी यादव के नेतृत्‍व वाले महागठबंधन को 110 सीटों से से ही संतोष करना पड़ा सत्ताधारी एनडीए में शामिल बीजेपी ने 74 सीटों पर, जेडीयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने चार सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. महागठबंधन में शामिल आरजेडी (RJD) ने 75 सीटों पर, कांग्रेस (Congress) ने 19 सीटों पर, भाकपा माले (CPI ML) ने 12 सीटों पर, भाकपा (CPI) एवं माकपा (CPM) ने दो-दो सीटों पर जीत हासिल की है. इस चुनाव में एआईएमआईएम (AIMIM) ने 5 सीटें, लोजपा (LJP) एवं बसपा (BSP) ने एक-एक सीट जीती है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहा है.

Updates: Bihar Chief Minister Nitish Kumar oath Ceremony

Nov 16, 2020 17:15 (IST)
Nov 16, 2020 17:15 (IST)
Nov 16, 2020 17:10 (IST)
Nov 16, 2020 17:04 (IST)
Nov 16, 2020 16:48 (IST)
Nov 16, 2020 16:46 (IST)
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को फिर मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई.

Advertisement
Nov 16, 2020 16:42 (IST)
नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. पटना में राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें पद एवं गोपनियता की शपथ द‍िलाई गई.

Nov 16, 2020 16:28 (IST)
पटना में राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार

Advertisement
Nov 16, 2020 16:20 (IST)
Nov 16, 2020 16:13 (IST)
पटना में बीजेपी कार्यालय में अमित शाह का किया गया स्वागत

Advertisement
Nov 16, 2020 16:12 (IST)
75 सीटों के साथ बिहार में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी राजद ने दावा किया कि राज्य को "दो असहाय दलों द्वारा असहाय सरकार" मिल रही है.
Nov 16, 2020 15:49 (IST)
बीजेपी कोटे से ये बनेंगे मंत्री...
बीजेपी के कोटे से मंगल पांडेय, जीवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान, अमरेन्द्र प्रताप सिंह और रामसूरत राय मंत्री बनेंगे. इसके अलावा दो उप-मुख्यमंत्री भी बीजेपी के कोटे (तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी) से होंगे.
Advertisement
Nov 16, 2020 15:28 (IST)
बिहार शपथ समारोह: लगातार चौथी बार बिहार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश
नीतीश कुमार अब से कुछ देर बाद लगातार चौथी बार बिहार के सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे. उनके साथ एनडीए गठबंधन के 14 अन्‍य मंत्री भी शपथ लेंगे.
Nov 16, 2020 14:57 (IST)
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट

बिहार चुनाव में एनडीए (NDA) की जीत के बाद जनता दल यूनाइटेड (JDU) अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सातवीं बार और लगातार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) पद की आज शपथ लेने जा रहे हैं. नीतीश सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 4.30 बजे है. महागठबंधन की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय जनता दल ने एनडीए (NDA) पर निशाना साधते हुए नई सरकार के शपथ ग्रहण का बायकॉट किया है. साथ ही एनडीए पर चुनाव नतीजों में धांधली का आरोप लगाया है.

Nov 16, 2020 14:55 (IST)
तार किशोर के डिप्टी सीएम बनने की चर्चा से खुश माता-पिता

बिहार (Bihar) में तारकिशोर प्रसाद (Tar Kishor Prasad) के उप मुख्यमंत्री (Deputy CM) बनने को लेकर उनके गृह नगर में तो जश्न का माहौल है, लेकिन उनके माता-पिता भी बेटे की इस कामयाबी को लेकर बेहद खुश हैं. बिहार भाजपा (Bihar BJP) के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद के पिता गंगा प्रसाद और उनकी मां सुमित्रा देवी को भी बेटे की सफलता पर गर्व है. उन्होंने उम्मीद जताई कि तारकिशोर को जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उनका बेटा बखूबी उस पर खरा उतरेगा.

Nov 16, 2020 14:54 (IST)

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, JDU के खाते से नीतीश कुमार के अलावा विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, शीला मंडल और मेवालाल चौधरी शपथ ले सकते हैं. आज पंद्रह लोग शपथ लेंगे. नीतीश कुमार के अलावा दो उप मुख्यमंत्री और दोनों दल से पांच-पांच लोग शपथ लेंगे. दो उप-मुख्यमंत्री बीजेपी के कोटे (तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी) से होंगे. इसके अलावा हम से संतोष मांझी और वीआईपी से मुकेश मल्लाह शपथ लेंगे.  बीजेपी के कोटे से मंगल पांडेय , जीवेश मिश्रा , रामप्रीत पासवान , अमरेन्द्र प्रताप सिंह और रामसूरत राय शपथ लेंगे.
Featured Video Of The Day
बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में दस हाथियों की मौत की वजह आख़िर क्या है? CM Mohan Yadav का एक्शन!