बिहार की स्वर कोकिला और छठ पूजा के अपने लोक गीतों के लिए मशहूर शारदा सिन्हा का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से बेहद बीमार थीं और दिल्ली के एम्स में भर्ती थीं. इसी बीच उन्हें मंगलवार को वेंटीलेटर सपोर्ट दिया गया था और उनके बेटे ने बताया था कि मां की स्थिति बहुत खराब है. शारदा सिन्हा ने रात को 9 बजकर 27 मिनट पर अंतिम सांस ली थी. वहीं दूसरी ओर अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए मतदान जारी है. एक्जिट पोल्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं.
LIVE UPDATES
बिहार कोकिला का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन से उनके ससुराल गांव में शोक का माहौल
प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर उनके ससुराल गांव (सिहमा गांव) के निवासी कहते हैं, "वे इस क्षेत्र की ही नहीं बल्कि पूरे भारत की शान थीं. वे प्रसिद्ध थीं. शारदा सिन्हा कौन हैं, यह तो सभी जानते थे. सिहमा गांव उनका ससुराल है... हमें सुबह 5 बजे पता चला कि कल रात साढ़े नौ बजे उनका निधन हो गया. हम सभी दुखी हैं कि हमारे गांव की प्रसिद्ध गायिका अब हमारे बीच नहीं रहीं..."
दिल्ली में 16 वर्षीय लड़के की कुछ लोगों ने चाकू घोंपकर की हत्या
दिल्ली पुलिस ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे सूचना मिली कि नेहरू विहार में मुस्तफाबाद निवासी 26 वर्षीय एक लड़के को कुछ लड़कों ने चाकू घोंप दिया. उसे जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. थाना दयालपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
महाराष्ट्र बीजेपी ने 40 कार्यकर्ताओं को किया निष्कासित
महाराष्ट्र बीजेपी ने पार्टी अनुशासन का पालन न करने और उसे तोड़ने के आरोप में 37 विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के 40 कार्यकर्ताओं/नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
पटना में राजकीय सम्मान के साथ होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि आज पटना में राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार किया जाएगा. शारदा सिन्हा के शव को बुधवार सुबह फ्लाइट से पटना ले जाया जाएगा और फिर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.