10 days ago
नई दिल्ली:

बिहार की स्वर कोकिला और छठ पूजा के अपने लोक गीतों के लिए मशहूर शारदा सिन्हा का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से बेहद बीमार थीं और दिल्ली के एम्स में भर्ती थीं. इसी बीच उन्हें मंगलवार को वेंटीलेटर सपोर्ट दिया गया था और उनके बेटे ने बताया था कि मां की स्थिति बहुत खराब है. शारदा सिन्हा ने रात को 9 बजकर 27 मिनट पर अंतिम सांस ली थी. वहीं दूसरी ओर अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए मतदान जारी है. एक्जिट पोल्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं. 

LIVE UPDATES

Nov 06, 2024 14:26 (IST)

सलमान खान के घर फायरिंग मामले में इस वजह से पुलिस ने कैदियों के हैंडराइटिंग सैंपल लिए

मुंबई क्राइम ब्रांच सलमान ख़ान के घर के बाहर गोलीबारी मामले में गिरफ़्तार आरोपियों के हैंडराइटिंग सैम्पल लेकर जांच में जुटी है. क्राइम ब्रांच को शक है कि सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में गिरफ्तार किसी आरोपी ने ही 2022 में सलमान के पिता सलीम ख़ान को धमकी भरा पत्र लिखा था. मुंबई क्राइम ब्रांच ने विशेष MCOCA कोर्ट में अर्जी दायर करते हुए जेल में कैद आरोपियों की हैंडराइटिंग सैम्पल कलेक्ट करने की मांग थी. कोर्ट ने पुलिस को आरोपियों के हैंडराइटिंग सैम्पल कलेक्ट करने की अनुमति भी दे दी है. पुलिस सूत्रो के अनुसार सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार विकी गुप्ता, सागर पाल, मोहम्मद चौधरी और हरपाल हरदीप सिंह के हैंडराइटिंग के सैम्पल चाहिए ताकि वो उस धमकी भरे लैटर की हैंडराइटिंग को इनकी हैंडराइटिंग से मैच करा सके. 5 जून 2022 को सलीम खान को एक बेंच पर लेटर मिला था जिसमें उन्हें और उनके बेटे सलमान खान को सिद्दू मुसेवाला की तरह मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज की थी लेकिन पुलिस को अब तक उस मामले में किसी भी तरह का ब्रेक थ्रू नहीं मिला है.

Nov 06, 2024 14:17 (IST)

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में चश्मदीद को आया धमकी भरा फोन

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले के चश्मदीद को धमकी भरा फोन किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से आई हो सकती है और इसकी जांच की जा रही है. इस मामले में शिकायत के आधार पर खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि उसे कुछ दिन पहले एक अनजान शख्स का फोन आया था. फोन पर उस शख्स ने चश्मदीद से 5 करोड़ रुपये की मांग की है और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी है.

Nov 06, 2024 14:16 (IST)

PMLA पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

PMLA मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, PMLA में भी लोक सेवकों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सरकार की पूर्व अनुमति जरूरी है. CrPC की धारा 197 PMLA में भी लागू होगी. सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी से संबंधित आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व आईएएस अधिकारी बिभु प्रसाद आचार्य की राहत बरकरार रखी है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ⁠2016 के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद्द करने का फैसला भी बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की याचिका को खारिज कर दिया है. जस्टिस अभय एस ओक और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने ये फैसला सुनाया है. शीर्ष अदालत ने कहा कि आचार्य, जो एक सरकारी कर्मचारी थे के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सरकार द्वारा कोई मंजूरी नहीं ली गई थी  इसलिए यह धारा 197 सीआरपीसी का उल्लंघन है. हमने माना है कि धारा 197 सीआरपीसी का प्रावधान पीएमएलए के तहत मामलों पर लागू होगा.

Nov 06, 2024 12:46 (IST)

पटना के पत्रकार नगर में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू

दमकल गाड़ियों की मदद से और कड़ी मशक्कत के बाद पत्रकार नगर में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया.

Nov 06, 2024 11:53 (IST)

पटना पहुंचा शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर

बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंच गया है. 

Nov 06, 2024 11:39 (IST)

पटना के पत्रकार नगर में लगी भीषण आग

पटना के पत्रकार नगर थाने में भीषण आग से अफरा तफरी मच गई है. घटना स्थल पर कई इलाकों के दर्जनों दमकल की गाड़ियां समेत अन्य कई थानों की पुलिस भी मौजूद है. 

Advertisement
Nov 06, 2024 10:45 (IST)

बिहार कोकिला का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

Nov 06, 2024 09:18 (IST)

लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन से उनके ससुराल गांव में शोक का माहौल

प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर उनके ससुराल गांव (सिहमा गांव) के निवासी कहते हैं, "वे इस क्षेत्र की ही नहीं बल्कि पूरे भारत की शान थीं. वे प्रसिद्ध थीं. शारदा सिन्हा कौन हैं, यह तो सभी जानते थे. सिहमा गांव उनका ससुराल है... हमें सुबह 5 बजे पता चला कि कल रात साढ़े नौ बजे उनका निधन हो गया.  हम सभी दुखी हैं कि हमारे गांव की प्रसिद्ध गायिका अब हमारे बीच नहीं रहीं..."

Advertisement
Nov 06, 2024 07:17 (IST)

दिल्ली में 16 वर्षीय लड़के की कुछ लोगों ने चाकू घोंपकर की हत्या

दिल्ली पुलिस ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे सूचना मिली कि नेहरू विहार में मुस्तफाबाद निवासी 26 वर्षीय एक लड़के को कुछ लड़कों ने चाकू घोंप दिया. उसे जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. थाना दयालपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. 

Nov 06, 2024 07:02 (IST)

महाराष्ट्र बीजेपी ने 40 कार्यकर्ताओं को किया निष्कासित

महाराष्ट्र बीजेपी ने पार्टी अनुशासन का पालन न करने और उसे तोड़ने के आरोप में 37 विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के 40 कार्यकर्ताओं/नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. 

Advertisement
Nov 06, 2024 07:01 (IST)

पटना में राजकीय सम्मान के साथ होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि आज पटना में राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार किया जाएगा. शारदा सिन्हा के शव को बुधवार सुबह फ्लाइट से पटना ले जाया जाएगा और फिर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results:पहला रुझान आया सामने, Dhanbad में BJP आगे