20 days ago

देश भर आज रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली जा रही है. इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रामनवमी शोभा यात्रा के लिए बिहार, पश्चिम बंगाम, उत्तर प्रदेश में खास बंदोबस्त किए गए हैं. पश्चिम  बंगाल के कई जिलों में शोभायात्रा निकालने के लिए कोर्ट से इजाजत ली गई है. पीएम मोदी ने रामनवमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. महाराष्ट्र में जलगांव महानगरपालिका द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्रों से संबंधित कथित धोखाधड़ी के लिए 43 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने जन्म प्रमाणपत्र जारी करने में कथित अनियमितताओं के मामले को उठाया था. उन्होंने दावा किया था कि घोटाले के तहत महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्याओं को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे थे. एफआईआर के अनुसार, जन्म प्रमाणपत्रों में कथित तौर पर फर्जी या असंबंधित पते सूचीबद्ध थे और कई मामलों में जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम के तहत आवश्यक अस्पताल के रिकॉर्ड या कानूनी हलफनामों का अभाव था. 
 

Apr 06, 2025 13:16 (IST)

पीएम मोदी ने 535 करोड़ की लागत से बने पंबन ब्रिज को किया देश को समर्पित

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में रामेश्वरम द्वीप को रेलमार्ग से जोड़ने वाले नए पंबन पुल का उद्घाटन किया.

Apr 06, 2025 12:09 (IST)

रामलला का सूर्य तिलक

Apr 06, 2025 10:28 (IST)

अयोध्या में राम मंदिर में राम जन्म पर भक्तों को मिल रहा है क्या स्पेशल प्रसाद, जानिए

श्रद्धालुओं को गर्मी और धूप से बचाने के लिए राम मंदिर और हनुमानगढ़ी सहित प्रमुख स्थलों पर छाया और चटाई की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं को गर्मी और धूप से बचाने के लिए राम मंदिर और हनुमानगढ़ी सहित प्रमुख स्थलों पर छाया और चटाई की व्यवस्था की गई है.

Apr 06, 2025 09:11 (IST)

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं, सभी से करती हूं शांति की अपील: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया, सीएम ने लिखा रामनवमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. मैं सभी से शांति, समृद्धि और सभी के विकास के मूल्यों को बनाए रखने और बनाए रखने की अपील करती हूं. मैं रामनवमी के उत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की सफलता की कामना करता हूं.

Apr 06, 2025 08:13 (IST)

पीएम मोदी ने रामनवमी पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने रामनवमी के खास मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि सभी देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं. प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन-पुनीत अवसर आप सबके जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए, जो सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करे. जय श्रीराम!

Apr 06, 2025 07:42 (IST)

अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रामनवमी के पावन अवसर पर अयोध्या में राम मंदिर दर्शन से पहले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई. उत्तर प्रदेश में रामनवमी के अवसर पर अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की उमड़ रही भीड़.

Advertisement
Apr 06, 2025 07:37 (IST)

दिल्ली-NCR में आनेवाले दिनों में गर्मी करेगी बेहाल, पारा पहुंचेगा 42 डिग्री, जानें IMD का अपडेट

दिल्ली में भीषण लू का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राजधानी समेत कई राज्यों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. 6 या 7 अप्रैल तक दिल्ली-एनसीआर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. अगले छह दिनों तक भीषण गर्मी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के लोग भी झुलसाने वाली गर्मी झेलने को मजबूर होंगे. मौसम विभाग ने इन इलाकों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी का अनुमान जताया है.

Apr 06, 2025 06:50 (IST)

राष्ट्रपति मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 को शनिवार को अपनी मंजूरी दे दी जिसे इसी सप्ताह संसद ने पारित किया था. मुर्मू ने मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक-2025 को भी अपनी मंजूरी दे दी. इसके कारण स्वतंत्रता पूर्व का मुसलमान वक्फ अधिनियम अब निरस्त हो गया है. सरकार ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘संसद के निम्नलिखित अधिनियम को पांच अप्रैल, 2025 को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई, तथा इसे सर्वसाधारण की जानकारी के लिए प्रकाशित किया जाता है : वक्फ (संशोधन) अधिनियम-2025.’’

Advertisement
Apr 06, 2025 06:42 (IST)

पूरे देश में रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है

आज पूरे देश में रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Adil Hussain ने ही की पहलगाम आतंकियों की मदद, देखें उसका काला चिट्ठा