30 days ago
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक मिनी मालवाहक वाहन के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेश्वर नाग के अनुसार, लगभग 45 लोगों को ले जा रहा एक ट्रक जगदलपुर के दरभा थाना क्षेत्र के चंदामेटा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Dec 22, 2024 22:51 (IST)

भारत लौटे पीएम मोदी

दो दिवसीय कुवैत दौरे के बाद भारत लौटे पीएम मोदी

Dec 22, 2024 20:42 (IST)

गांधी और वाड्रा परिवार ने दिल्‍ली के रेस्‍टोरेंट में चखा छोले भटूरे का स्वाद

संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद अब गांधी परिवार एक साथ समय बिता रहा है. कांग्रेस की सीनियर नेता सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को अपने परिवार संग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के क्वालिटी रेस्टोरेंट में खाने का लुत्फ उठाया. 

Dec 22, 2024 19:56 (IST)

दिल्ली के लिए रवाना हुए PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत का अपना दो दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए.

Dec 22, 2024 19:16 (IST)

अल्‍लू अर्जुन के घर के बाहर प्रदर्शन

'पुष्पा-2' के प्रीमियर (Pushpa-2 Premiere) के दौरान भगदड़ में महिला की मौत के मामले में रविवार को अभिनेता अल्‍लू अर्जुन (Allu Arjun) के हैदराबाद स्थित घर के बाहर लोगों का जमकर गुस्‍सा फूटा. प्रदर्शनकारियों ने उनके घर के बाहर तोड़फोड़ की है. इस दौरान उनके घर पर टमाटर भी फेंके गए. दावा किया जा रहा है कि उस्‍मानिया विश्‍वविद्यालय के जेएसी कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर बवाल किया.

Dec 22, 2024 16:28 (IST)

PM मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिला

PM मोदी को आज कुवैत का सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' प्रदान किया गया है. यह प्रधानमंत्री मोदी को किसी देश द्वारा दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है. यह सम्मान राष्ट्राध्यक्षों, विदेशी शासकों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को मित्रता के प्रतीक के रूप में दिया जाता है.

Dec 22, 2024 15:44 (IST)

अवैध क्रिकेट सट्टेबाजी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस ने करोल बाग के एक सुनार समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर अवैध क्रिकेट सट्टेबाजी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. वे अलग-अलग राज्यों में सक्रिय थे. आरोपियों ने ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिए एक वेबसाइट पर मास्टर आईडी बनाई थी. क्राइम ब्रांच के DCP संजय कुमार सैन ने यह जानकारी दी है. 

Advertisement
Dec 22, 2024 14:01 (IST)

लखनऊ : गीजर में आग लगने के बाद हुआ धमाका

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक घर के बाथरूम में लगे गीजर में आग लगने के बाद धमाका हुआ. बाथरूम में रखी वाशिंग मशीन सहित अन्य सामान भी आग लगने की वजह से जल गए. ग़नीमत ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में बने सुलभ आवास के चौथी मंजिल पर एक फ्लैट के बाथरूम में लगे गीजर में कुछ ख़राबी थी. गीजर ऑन करने के 15 मिनट बाद ही गीजर में लगी आग.

Dec 22, 2024 13:54 (IST)

प्याज के भाव कम किए जाने से नाराज किसानों ने रास्ता रोक कर किया आंदोलन

देशभर में लाल प्याज की आवक बढ़ने के कारण लासलगांव सहित जिले की बाजार समितियों में प्याज की कीमत में भारी गिरावट आई है. प्याज को केवल 1500 से 1600 रुपए प्रति क्विंटल भाव मिलने के कारण किसानों में भारी असंतोष है. इसी असंतोष के चलते नाराज किसानों  ने येवला बाजार समिति की प्याज नीलामी रोक दी है. नाराज प्याज उत्पादक किसानों ने येवला मनमाड सड़क पर करीब एक घंटे तक रस्ता रोको आंदोलन किया. किसानों ने प्याज पर 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क हटाने के साथ साथ, प्याज पर 25 रुपये प्रति किलो सब्सिडी भी देने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग थी कि NAFED और NCCF द्वारा निर्माता कंपनी के जरिए खरीदी गई प्याज में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए.

Advertisement
Dec 22, 2024 13:40 (IST)

कुवैत में पीएम मोदी ने अमीर शेख से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत में कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह के साथ बैठक की. 

Dec 22, 2024 10:34 (IST)

स्कूल के छात्रों ने ही मेल कर दी थी स्कूल में बम होने की धमकी

रोहिणी जिले के दो स्कूलों को बीते दिनों बम की धमकी का ईमेल मिला था जिसकी जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने की और उसमें पाया गया कि यह दोनों स्कूलों में स्कूल के ही दो अलग-अलग छात्रों ने मेल की थी. दोनों स्कूली छात्रों ने पेपर रुकवाने के लिए यह मेल की थी, क्योंकि दोनो ने एक्जाम पेपर की तैयारी नहीं की थी. क्योंकि दोनों छात्र थे इसलिए उनकी काउंसलिंग करके उन्हें छोड़ दिया गया.

Advertisement
Dec 22, 2024 10:33 (IST)

अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस

दिल्ली में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है. 175 लोगों की पहचान संदिग्ध पाई गई है और पुलिस उनके दस्तावेजों की जांच कर रही है. उनके कथित पैतृक निवास में आगे की जांच के लिए पुलिस टीमें भेजी गई हैं. 

Dec 22, 2024 09:06 (IST)

UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए सेंटर्स पर पहुंचने लगे अभ्यर्थी

यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए लखनऊ के एक केंद्र पर अभ्यर्थी पहुंचने लगे हैं. बता दें कि आज दो शिफ्ट में इस परीक्षा को पूरा किया जाएगा.

Advertisement
Dec 22, 2024 09:05 (IST)

संभल में खोजे गए मंदिर में सुबह की गई आरती

संभल में शिव-हनुमान मंदिर में सुबह की आरती की गई, जिसे 14 दिसंबर को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान खोजा गया था. 

Dec 22, 2024 05:51 (IST)

कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व सपा नेता का होटल जब्त 

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद समाजवादी पार्टी नेता नवाब सिंह का होटल पुलिस ने शनिवार को जब्त कर लिया. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में डुगडुगी बजवाकर होटल को सील कर दिया गया.

Dec 22, 2024 05:40 (IST)

मोहाली में गिरी 4 मंजिला बिल्डिंग, एक युवती की मौत

पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना गांव में शनिवार को ढही चार मंजिला इमारत के मलबे से निकाली गई हिमाचल प्रदेश की 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कार्यवाहक उपायुक्त विराज एस तिड़के ने बताया कि ठियोग निवासी दृष्टि वर्मा को गंभीर हालत में मलबे से निकाला गया और सोहाना अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, वर्मा की चोटों के कारण मृत्यु हो गई.

Dec 22, 2024 05:39 (IST)

महेंद्र सिंह धोनी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के हरमू स्थित आवासीय भूखंड के व्यावसाय‍िक इस्तेमाल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पूर्व क्रिकेटर पर आरोप है कि उन्होंने अपने इस आवासीय जमीन का व्यावसायिक इस्तेमाल किया. 

Dec 22, 2024 05:27 (IST)

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना

कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर दिलीप कश्यप ने बताया, “हमें शाम करीब 4:30 बजे हादसे की सूचना मिली. अब तक करीब 30 घायलों को भर्ती कराया गया है. 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को यहां मृत अवस्था में लाया गया. हमारे पास जो जानकारी है उसके मुताबिक 81 लोग घायल हैं.”

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में Adani Group और ISKCON मिलकर चला रहे 'महाप्रसाद' सेवा, आज Gautam Adani ने बनाया प्रसाद