सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका को कथित तौर पर जलाकर मार डाला

अथिरा की मां ने आरोप लगाया है कि शानवाज ने उनकी बेटी पर मिट्टी का तेल डालकर लाइटर से आग लगा दी.दोनों का 3 महीने का बच्चा भी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोशल मीडिया पर किया था वीडियो पोस्ट, पार्टनर ने कथित तौर पर किया आग के हवाले, महिला की मौत
तिरुवनंतपुरम:

केरल से एक दर्दनाक मामला सामने आया है.  सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एक लिव इन पार्टनर ने कथित तौर पर एक महिला को आग के हवाले कर दिया जिससे तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत हो गई. अथिरा 28 साल की थीं. अथिरा की मां ने आरोप लगाया है कि शानवाज ने उनकी बेटी पर मिट्टी का तेल डालकर लाइटर से आग लगा दी. इस घटना से लोग आहत हैं.

अथिरा का  30 वर्षीय लिव इन पार्टनर और आरोपी शानवाज  आईसीयू में है, क्योंकि उसे भी चोटें आई हैं. यह घटना राजधानी तिरुवनंतपुरम से करीब एक घंटे की दूरी पर स्थित कोल्लम के आंचल में हुई. पुलिस का कहना है कि जोड़े के बीच सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर असहमति थी, जिस पर विवाद हुआ.

हैदराबाद: कर्ज चुकाने के लिए लेना चाहता था दोस्त का मोबाइल, जिंदा जलाकर मार डाला

आंचल थाने के पुलिस प्रभारी सैजू नाथ ने एनडीटीवी को बताया कि अथिरा द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी. अथिरा की मां की शिकायत के मुताबिक- शानवाज ने कथित तौर पर उसके ऊपर मिट्टी का तेल डाला और लाइटर से आग लगा दी. इस जोड़ेे का तीन महीने का बच्चा भी है.

अथिरा की चीखें सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे और एम्बुलेंस को बुलाया गया, जिसके बाद दोनों को मंगलवार रात तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. अथिरा की गुरुवार को अस्पताल में मौत हो गई. शानवाज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मां की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: PM Modi का Adampur Air Base से पाकिस्तान को साफ संदेश | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article