1 month ago
नई दिल्ली:

दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्‍ली शराब घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दे दी है. ईडी ने इस मामले में केजरीवाल को मास्‍टरमांइड बताया था. ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और मई में उनके, पार्टी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी.

मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा

मध्यप्रदेश के देवास-नयापुरा में आज सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई. इस हादसे में चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है. मरने वाले लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हुई है. वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

नेपाल में भूकंप के झटके

नेपाल में शनिवर को भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार नेपाल में भूकंप शनिवार सुबह 03:59 आया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की 4.8 तीव्रता रही. हालांकि भूकंप से अभी तक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. 

Dec 21, 2024 21:30 (IST)

महाराष्ट्र में आवंटित किए गए विभाग

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार ने मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह, ऊर्जा और कानून विभाग अपने पास रखा है, जबकि अजित पवार को वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग सौंपा गया है.

Dec 21, 2024 20:14 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत यात्रा पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत यात्रा पर हैं. कुवैत पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पिछले 43 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है. कुवैत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और कुवैत का रिश्ता. सभ्यताओं का है. सागर का है. व्यापार-कारोबार का है. भारत और कुवैत, अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं. हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है. हमारा वर्तमान ही नहीं, बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है.

Dec 21, 2024 20:14 (IST)

सोहाना में एक चार मंजिला इमारत गिरी

पंजाब के मोहाली स्थित गांव सोहाना में एक चार मंजिला इमारत आज अचानक ढह गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद स्थानीय लोग और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. सुरक्षाकर्मी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

Dec 21, 2024 15:23 (IST)

चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को अंतिम श्रद्धांजलि

हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने तेजाखेड़ा फार्महाउस पर हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को अंतिम श्रद्धांजलि दी. 

Dec 21, 2024 15:04 (IST)

एएसआई ने किया संभल के कल्कि विष्णु मंदिर में सर्वेक्षण

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक टीम ने शनिवार को यहां 'कल्कि विष्णु' मंदिर परिसर में एक पुराने कुएं का निरीक्षण किया. इससे एक दिन पहले एएसआई ने जिले में हाल ही में खोजे गए एक मंदिर का सर्वेक्षण किया था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्राचीन ‘कल्कि विष्णु' मंदिर के पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सर्वेक्षण टीम यहां आई है.

Dec 21, 2024 15:03 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे, जहां वह कुवैती नेताओं के साथ बातचीत और भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे. PM मोदी कुवैत के अमीर शेख मिशअल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं. 43 वर्ष बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की यह पहली यात्रा है.

Advertisement
Dec 21, 2024 15:02 (IST)

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दरका पहाड़

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के धारचूला में लैंडस्‍लाइड की घटना हुई है. जिसके कारण नेशनल हाईवे बंद हो गया है. हाईवे बंद होने से दोनों और दर्जन वाहन फंस गए हैं. हाईवे से मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है. जानकारी के अनुसार धारचूला तवाघाट नेशनल हाइवे पर ये लैंडस्‍लाइड हुई है और पहाड़ी दरकने से नेशनल हाइवे बंद हो गया है. गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ दरक रहा था उस दौरान कोई वाहन यह से गुजर नहीं रहा था.

Dec 21, 2024 15:01 (IST)

शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चलेगा मुकदमा

दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्‍ली शराब घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दे दी है. ईडी ने इस मामले में केजरीवाल को मास्‍टरमांइड बताया था. ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और मई में उनके, पार्टी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी.  

Advertisement
Dec 21, 2024 13:31 (IST)

केरल में नाव पलटने से मछुआरे की मौत

केरल में कोझिकोड जिले के वटकरा तट के पास शनिवार सुबह समुद्र में नाव पलटने से एक मछुआरे की मौत हो गई. तटीय पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह आठ बजे अझिथला नदी के मुहाने के पास हुई. मृतक की पहचान अबूबकर (64) के रूप में हुई है वह वटकारा का निवासी था.

उन्होंने बताया कि नाव में सवार एक अन्य मछुआरा दुर्घटना में बच गया. दोनों मछुआरे तड़के मछली पकड़ने के लिए समुद्र में गए थे और उनकी नाव तेज लहरों में पलट गई थी.

Dec 21, 2024 12:17 (IST)

शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चलेगा मुकदमा, LG ने ईडी को दी मंजूरी

दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्‍ली शराब घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दे दी है. ईडी ने इस मामले में केजरीवाल को मास्‍टरमांइड बताया था. ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और मई में उनके, पार्टी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी. 

Advertisement
Dec 21, 2024 09:33 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के लिए रवाना हुए

Dec 21, 2024 07:21 (IST)

जर्मनी में बेकाबू कार का दिखा 'आतंक', बाजार में कई रौंदा, दो की मौत, 60 से ज्यादा घायल

जर्मनी में एक बेकाबू कार का आतंक देखने को मिला. ये कार इतनी रफ्तार में थी कि इसने एक बाजार में 70 से ज्यादा लोगों को रौंद दिया. इस  घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये घटना क्रिसमस सेलिब्रेशन से कुछ दिन पहले हुई है. ऐसे में स्थानीय पुलिस इस घटना की जांच एक संदिग्ध आतंकी हमले के तौर पर भी कर रही है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर ये गलती से हुई या फिर ये जानबूझकर किया गया है. जर्मनी पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.यह हादसा जर्मनी के मागदेबर्ग शहर में हुआ है. 

Advertisement
Dec 21, 2024 06:30 (IST)

ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर हरियाणा सरकार ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की

हरियाणा सरकार ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सुप्रीमो और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद शनिवार को राज्य के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.

Dec 21, 2024 06:27 (IST)

PM मोदी नरेंद्र मोदी आज कुवैत की यात्रा पर, 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा

सभी खाड़ी देशों के साथ दीर्घकालिक, ऐतिहासिक और घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस प्रमुख पश्चिम एशियाई देश की पहली यात्रा होगी. विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक यात्रा से पहले कहा, "भारत और कुवैत के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जिनकी जड़ें इतिहास में हैं और जो लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं."

Dec 21, 2024 06:20 (IST)

बांग्लादेश में तीन हिंदू मंदिरों में मूर्तियां खंडित की गईं

बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में बदमाशों ने दो दिन के भीतर तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को खंडित कर दिया है. शुक्रवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई. ‘डेली स्टार’ समाचार पत्र के अनुसार पुलिस ने एक मंदिर में तोड़फोड़ के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं और ये नवीनतम घटनाएं हैं.

Dec 21, 2024 06:18 (IST)

दिल्ली: MCD ने स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों की पहचान करने का आदेश जारी किया

दिल्ली नगर निगम ने स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने के लिए एक आदेश जारी किया है कि किसी भी अवैध बांग्लादेशी प्रवासी को जन्म प्रमाण पत्र जारी न किया जाए. अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए सभी जोनों को उचित कार्रवाई करने का आदेश भी जारी किया गया है.

Dec 21, 2024 06:15 (IST)

जर्मनी: मैगडेबर्ग क्रिसमस बाजार में संदिग्ध हमले में 2 की मौत, कम से कम 68 घायल

जर्मनी के मैगडेबर्ग में शुक्रवार को बड़ा हादसा सामने आया. रिपोर्ट के मुताबिक, एक तेज रफ्तार गाड़ी लोगों की भीड़ से भरी हुई क्रिसमस मार्केट में घुस गई और दो लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जर्मन पुलिस ने बताया कि कार सवार शख्स सऊदी का रहने वाला है और उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Featured Video Of The Day
America में Donald Trump के President बनते ही International Media में अब छाए रहेंगे ये बड़े चेहरे
Topics mentioned in this article