29 days ago
नई दिल्ली:

दिल्ली में 5 फरवरी यानी कल एक ओर वोटिंग चल रही होगी, वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी कल प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाएंगे. वह 11 बजे कुंभ में स्नान करेंगे. दिल्‍ली में कल विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हैं और आज मुख्‍यमंत्री आतिशी के खिलाफ बीएनएस की धारा 188 के मामले में केस दर्ज हो गया है. आतिशी और उसके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. इस पर आतिशी ने विरोध जताते हुए चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा है. उधर, संसद में भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है. अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरते हुए महाकुंभ हादसे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि डिजिटल कुंभ करवाने वाली सरकार मरने वालों की डिजिट नहीं बता पा रही.

Feb 04, 2025 22:36 (IST)

वोटिंग से एक दिन पहले दिल्ली CM आतिशी का PA पांच लाख कैश के साथ गिरफ्तार : अमित मालवीय का आरोप

दिल्ली में वोटिंग से एक दिन पहले गौरव नाम का एक शख्स पांच लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार हुआ है. पुलिस के मुताबिक, यह व्यक्ति आतिशी के दफ्तर में काम करता  है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना का पीए गिरिखंड नगर में 5 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया. एफआईआर दर्ज. कालकाजी में वोटरों को खरीदने की साजिश रची जा रही है."

Feb 04, 2025 21:52 (IST)

भारत ने एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों की खरीद के लिए रूस के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

भारत ने मंगलवार को रूस के साथ एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों की खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. यह कदम भारतीय नौसेना के पनडुब्बी बेड़े की लड़ाकू क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा. रक्षा मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अनुबंध पर हस्ताक्षर की घोषणा की. रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए. 

Feb 04, 2025 21:50 (IST)

संरा महासभा के अध्यक्ष की मंगलवार से चार दिवसीय भारत यात्रा

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग भारत का चार दिवसीय दौरा करेंगे.  उनकी यह यात्रा मंगलवार से शुरू होगी. सितंबर में वैश्विक निकाय में पद संभालने वाले यांग इससे पहले कैमरून के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासभा (पीजीए) के 79वें सत्र के अध्यक्ष यांग विदेश मंत्री एस. जयशंकर के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं.

Feb 04, 2025 21:16 (IST)

यमुना में जहर मिलाने वाले बयान पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शाहबाद पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. जगमोहन मनचंदा ने यह केस दर्ज करवाया है. यह मामला केजरीवाल के 'युमना के पानी में जहर मिलाने' के बयान को लेकर दर्ज करवाया गया है.

Feb 04, 2025 16:46 (IST)

दिल्ली चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रपति मुर्मू को मतदाता सूचना पर्ची सौंपी

दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर. एलिस वाज ने मतदाता सूचना पर्ची यहां राष्ट्रपति मुर्मू को सौंप दी. एक बयान में कहा गया है कि यह बैठक निर्वाचन आयोग के जारी मतदाता जागरूकता व सुविधा प्रयासों के तहत आयोजित की गई थी. बयान में कहा गया है कि मतदाता सूचना पर्ची में सुचारू रूप से वोट डालने में सहायता के लिए विवरण दिया गया है.

Feb 04, 2025 16:39 (IST)

उत्तर प्रदेश: राम मंदिर के मुख्य पुजारी को मस्तिष्काघात, लखनऊ में जारी इलाज

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी को मस्तिष्काघात (ब्रेन स्ट्रोक) के बाद लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. अस्पताल ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अयोध्या के राम जन्म-भूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास (85) की मस्तिष्काघात के कारण तबीयत बिगड़ गई और उन्हें रविवार एसजीपीजीआई भर्ती कराया गया.

Advertisement
Feb 04, 2025 16:38 (IST)

रुपया सर्वकालिक निचले स्तर से उबरा, तीन पैसे मजबूत होकर 87.08 प्रति डॉलर पर

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरते हुए तीन पैसे मजबूत होकर 87.08 (अस्थायी) पर बंद हुआ. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेक्सिको और कनाडा पर शुल्क बढ़ोतरी को लागू करने की प्रक्रिया को एक महीने टालने के बाद अमेरिकी डॉलर सूचकांक अपने उच्च स्तर से नीचे आया है जिससे स्थानीय मुद्रा पर दबाव कम हुआ. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी डॉलर सूचकांक जो 109.88 के स्तर को पार कर गया था, वह शुल्क पर अस्थायी रोक की घोषणा के बाद 108 के स्तर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 86.98 पर खुल और दिन के कारोबार के दौरान 87.13 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक पहुंचा. अंत में स्थानीय मुद्रा 87.08 (अस्थायी) पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की बढ़त है. रुपया सोमवार को 49 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.11 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था.

Feb 04, 2025 15:39 (IST)

छत्तीसगढ़: कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बने अरुण देव गौतम

छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को अरुण देव गौतम को राज्य का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया. गौतम, 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं. आदेश के मुताबिक, गौतम 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा की जगह लेंगे, जो पिछले वर्ष अगस्त में सेवानिवृत्त होने वाले थे लेकिन राज्य सरकार ने उनके कार्यकाल में छह महीने का विस्तार दिया था. राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक गौतम को अस्थायी रूप से राज्य के डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है.

Advertisement
Feb 04, 2025 15:38 (IST)

भूटान नरेश भी महाकुंभ के कायल, आस्था की डुबकी लगाई

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई. भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक सोमवार को ही लखनऊ पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. वहीं, मंगलवार को नामग्याल वांगचुक के साथ मुख्यमंत्री प्रयागराज पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. भूटान नरेश संगम में आस्‍था की डुबकी लगाने के बाद अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर में भी दर्शन के लिए गए. दोनों नेताओं ने 'डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र' का भी दौरा किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर की है.

Feb 04, 2025 15:35 (IST)

MP : कुनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता वीरा ने दो शावकों को जन्म दिया

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में मादा चीता वीरा ने मंगलवार को दो शावकों को जन्म दिया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह जानकारी दी. इन शावकों के जन्म के साथ ही उद्यान में अब चीतों की संख्या 26 हो गयी है, जिनमें 14 शावक शामिल हैं. यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मध्यप्रदेश की ‘जंगल बुक’ में दो चीता शावक शामिल हुए हैं. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में चीतों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज मादा चीता वीरा ने दो शावकों को जन्म दिया है.'

Advertisement
Feb 04, 2025 15:33 (IST)

अमेरिकी टैरिफ लागू होते ही चीन की जवाबी कार्रवाई, 'व्यापार युद्ध' शुरू

चीन ने मंगलवार को कुछ अमेरिकी आयातों पर टैरिफ लगाया. बीजिंग के इस कदम के साथ ही दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध शुरू हो गया. इससे पहले अमेरिका में सभी चीनी आयातों पर अतिरिक्त 10% टैरिफ मंगलवार को 00:01 ईटी (05:01 जीएमटी) से शुरू हुआ. चीन के वित्त मंत्रालय ने पलटवार करते हुए ऐलान किया कि वह अमेरिकी कोयले, तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) पर 15%, कच्चे तेल, कृषि उपकरण और कुछ ऑटोमोबाइल पर 10% टैरिफ लगाएगा. इसके अलावा, चीन के वाणिज्य मंत्रालय और उसके सीमा शुल्क प्रशासन ने कहा कि देश 'राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा' के लिए टंगस्टन, टेल्यूरियम, रूथेनियम, मोलिब्डेनम और रूथेनियम से संबंधित वस्तुओं पर निर्यात नियंत्रण लगा रहा है. चीन ने गूगल की जांच की भी घोषणा की. राज्य बाजार विनियमन प्रशासन के एक संक्षिप्त बयान के अनुसार, चीन अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी के खिलाफ कथित अविश्वास उल्लंघन (एंटी ट्रस्ट वायलेशन) की जांच करेगा.

Feb 04, 2025 15:32 (IST)

नवी मुंबई में सड़क पर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत

नवी मुंबई में सड़क पर हुए झगड़े में दोपहिया वाहन सवार दो अज्ञात लोगों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात खारघर में हुई घटना के संबंध में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान शिवकुमार रोशनलाल शर्मा के रूप में हुई है, जो वाशी का रहने वाला है.

Advertisement
Feb 04, 2025 15:05 (IST)

बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में आईईडी विस्फोट और स्पाइक्स के कारण सुरक्षा बल के तीन जवान घायल

छत्तीसगढ़ : पुलिस ने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में आईईडी विस्फोट और स्पाइक्स के कारण सुरक्षा बल के तीन जवान घायल.

Feb 04, 2025 14:33 (IST)

कनाडा में एक बार फिर पंजाबी सिंगर के बंगले पर फायरिंग

कनाडा में एक बार फिर पंजाबी सिंगर के बंगले पर फायरिंग का मामला सामने आया है. सुरक्षा एजेंसियां के मुताबिक स  फायरिंग की घटना सही है. पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के कनाडा स्थित बंगले पर फायरिंग की गई है. जयपाल भुल्लर गैंग पर फायरिंग का शक जताया जा रहा है. यह सोमवार की घटना बताई जा रही है. 

Feb 04, 2025 13:49 (IST)

मानहानि मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम आतिशी को जारी किया नोटिस

आप नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ मानहाली मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर की याचिका पर सीएम आतिशी मार्लेना को नोटिस जारी किया है. कपूर ने उनके द्वारा दायर किए गए मानहानि मामले में आतिशी को जारी समन को रद्द करने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. समन के खिलाफ उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया गया है. इसमें अगली तारीख 30 अप्रैल है. 

Feb 04, 2025 13:46 (IST)

असम के मुख्यमंत्री से एस जयशंकर ने की मुलाकात

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "आज सुबह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मिलकर खुशी हुई. असम में विकास पहलों और हमारी एक्ट ईस्ट और बिम्सटेक नीतियों की सफलता के लिए इसकी केंद्रीयता पर चर्चा की." 

Feb 04, 2025 13:34 (IST)

प्रयागराज में ये है पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी सुबह 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट उतरेंगे .

वहां से DPS हेलिपैड पहुंचेंगे 

10:45 पर अरैल घाट पहुंचेंगे 

वहां से नाव से संगम जाएंगे

सवेरे 11:00 से 11:30 तक आरक्षित है 

इसी समय वे संगम में डुबकी लगाएंगे 

फिर नाव से 11:45 तक अरैल घाट पहुंचेंगे 

यहां से DPS हेलिपैड जायेंगे

उसके बाद दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना होंगे

Feb 04, 2025 13:33 (IST)

कल पीएम मोदी करेंगे महाकुंभ में स्नान

पीएम मोदी कल प्रयागराज जाएंगे और महाकुंभ में स्नान करेंगे. वह 11 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे.

Feb 04, 2025 12:08 (IST)

महाकुंभ पर दिनेश शर्मा ने कहा जाति विहीन व्यवस्था को देखकर डर गया है विपक्ष

महाकुंभ पर बात करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा, कुंभ में जो जाति विहीन व्यवस्था विपक्ष देख रहा है, उससे वो डर गए हैं. जो जातिगत जनगणना के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे थे उनको अब सब एकजुट दिख रहे हैं. जो कह रहे हैं मृतकों के बारे में यह कानूनी अपराध है अगर इनके पास कोई सबूत है तो उसे प्रस्तुत करें अगर सबूत नहीं है तो अफवाह फैलाने के यह दोषी हैं. यह क्या कुंभ को रोकना चाहते हैं सनातन को बदनाम करना चाहते हैं. अच्छी व्यवस्था देखकर आप उसमें कमी नहीं निकल पा रहे हो तो अफवाह फैला रहे हो. जिस दिन की घटना थी उस दिन कौन सा वीआईपी मूवमेंट था वहां पर? उन्होंने कुंभ को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया की टीम छोड़ रखी थी. वह तो चारो तरफ घूम रहे थे. किसी का विजुअल दिखा दें. यह सब डरे हुए हैं. कुंभ में आई भीड़ को देखकर लोगों की समरसता को देखकर लोगों की आस्था को अब सनातन में लोग समझ गए हैं कि एक है तो सेफ है. 

Feb 04, 2025 11:24 (IST)

कल संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए जा सकते हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी बुधवार की सुबह 11 बजे से 11.30 बजे के बीच महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए पहुंच सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. 

Feb 04, 2025 11:15 (IST)

प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे भूटान नरेश

प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे भूटान नरेश. आज संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे. 

Feb 04, 2025 11:10 (IST)

हिमाचल के लाहुल स्पीति में ताजा बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति में ताजा बर्फबारी हुई है. अटल टनल नॉर्थ पोर्टल में भी मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई है. इस दौरान पुलिस ने अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. वहीं मौसम विभाग ने दो दिन तक बर्फबारी की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने 4 ओर 5  फरवरी को बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.

Feb 04, 2025 10:38 (IST)

प्रयागराज के लिए रवाना हुए भूटान नरेश

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ हवाई अड्डे से प्रयागराज के लिए रवाना हुए. भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक आज प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में शामिल होंगे. 

Feb 04, 2025 10:29 (IST)

EC की शिकायत पर सीएम आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सीएम आतिशी और समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आचार संहिता के उल्लंघन के चलते दो मामले दर्ज किए गए हैं. ईसी की शिकायत पर सीएम आतिशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 

Feb 04, 2025 09:46 (IST)

आज पेश होगा मुंबई महापालिका का साल 2025-26 का बजट

मुंबई महापालिका का साल 2025-26 का बजट आज पेश होगा जिसमे बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दी जा सकती है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका अपना बजट आज सुबह 11 बजे नगर मुख्यालय के सभा कक्ष में पेश करेगी. बजट प्रस्तुति की शुरुआत अतिरिक्त नगर आयुक्त (पूर्वी उपनगर) डॉ. अमित सैनी द्वारा शिक्षा विभाग की वित्तीय योजना को महानगरपालिका प्रशासक भूषण गगरानी के समक्ष रखने से होगी.  इसके बाद अतिरिक्त नगर आयुक्त (परियोजनाएं) अभिजीत बंगार संपूर्ण बजट अनुमान पेश करेंगे. यह लगातार तीसरा बजट होगा, जब मार्च 2022 में बीएमसी की निर्वाचित आमसभा भंग होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी ही संचालन कर रहे हैं.

Feb 04, 2025 08:58 (IST)

महाकुंभ में 4 फरवरी को सुबह 8 बजे तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई

प्रयागराज : 4 फरवीर को सुबह 8 बजे तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इसमें 10 लाख कल्पवासी और 20 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हैं. 

Feb 04, 2025 08:53 (IST)

महाकुंभ में 3 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं पवित्र स्नान

महाकुंभ मेला क्षेत्र में पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं का घाटों पर पहुंचना जारी है. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 3 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं.

Feb 04, 2025 07:53 (IST)

आज संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे भूटान नरेश

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल आज सुबह लखनऊ पहुंच गए हैं. यहां पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. बता दें कि वह आज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं.

Feb 04, 2025 06:03 (IST)

आप दिल्ली में कम से कम 55 सीट जीतेगी: अरविंद केजरीवाल 

 आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा की 70 में से 55 सीट मिलने का दावा करते हुए सोमवार को एक बार फिर कहा कि यदि यहां भाजपा सत्ता में आ गई तो वह शहर में सभी मुफ्त योजनाओं को बंद कर देगी. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मेरे अनुमान के मुताबिक (चुनाव में) आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं लेकिन अगर महिलाएं जोर लगा दें - सभी वोट करने जाएं और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझाएं - तो 60 से अधिक सीट भी आ सकती हैं.’

Feb 04, 2025 05:46 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव एवं मतगणना के दिन मेट्रो ट्रेन तड़के चार बजे से रहेगी उपलब्ध

दिल्ली मेट्रो चुनाव कार्य में लगे कर्मियों की सुगमता की खातिर मतदान और मतगणना के दिन अपने प्रारंभिक स्टेशनों से तड़के चार बजे अपनी सेवा का परिचालन शुरू कर देगी. सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान में कहा गया कि तड़के चार बजे से सुबह छह बजे तक सभी लाइन पर मेट्रो ट्रेन आधे-आधे घंटे के अंतराल पर चलेगी और उसके बाद पूरे दिन नियमित मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

Feb 04, 2025 05:10 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमा, पांच फरवरी को होगा मतदान

दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को होने वाले चुनाव का प्रचार सोमवार शाम छह बजे समाप्त हो गया. सोमवार को तीनों प्रमुख दलों के बड़े नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अंतिम प्रयास के तहत रोड शो, जनसभाएं, पदयात्राएं कीं और बाइक रैलियां निकालीं. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा.

Feb 04, 2025 05:07 (IST)

दिल्ली चुनाव: सुरक्षा बढ़ायी गई, अर्धसैनिक बलों की 150 कंपनी की तैनाती

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले अर्धसैनिक बलों की 150 से अधिक कंपनी और 30,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) और चुनाव प्रकोष्ठ के प्रभारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से बात करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में पांच फरवरी को होने वाले चुनाव की तैयारियों की रूपरेखा बतायी. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के सभी जवान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. चुनाव पूर्व सभी इंतजाम पहले ही कर लिए गए हैं.’’ उन्होंने कहा कि नियमित नकदी जब्ती के साथ-साथ मादक पदार्थ और शराब की रिकॉर्ड जब्ती हुई है. उन्होंने कहा कि करीब 3,000 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.

Feb 04, 2025 05:06 (IST)

घोटालों को लेकर नड्डा ने ‘आप’ पर किया प्रहार, लोगों से विकसित दिल्ली बनाने की अपील की

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय राजधानी को विकसित दिल्ली बनाने की लड़ाई है. बुराड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रति लोगों में असंतोष बढ़ने का दावा किया. उन्होंने कहा, ‘‘यहां जो उत्साह मैं देख रहा हूं वह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि केजरीवाल की यात्रा पर अगले महीने पांच फरवरी को विराम लग जाएगा.’’

Feb 04, 2025 05:05 (IST)

‘दिल्ली मॉडल’ विफल, लोग पीने के पानी और नाले के पानी में अंतर नहीं कर सकते हैं: चंद्रबाबू नायडू

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर सोमवार को तीखा हमला करते हुए बुनियादी ढांचे के विकास की कमी को लेकर उस पर निशाना साधा और दिल्ली मॉडल को ‘‘पूरी तरह विफल’’ करार दिया. नायडू की पार्टी तेदेपा केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी है. उन्होंने ‘आप’ सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली में ‘‘हाफ इंजन वाली सरकार’’ है और विकास हासिल करने के लिए ‘‘डबल इंजन वाली सरकार’’ की जरूरत है.

Feb 04, 2025 05:03 (IST)

शिक्षा, विकास के लिए वोट करें : भगवंत मान की दिल्ली के मतदाताओं से अपील

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में बुधवार को मतदान के दौरान लोगों को एक तरफ शिक्षा, विकास और महिला उत्थान तथा दूसरी तरफ ‘‘गुंडागर्दी’’ के बीच चयन करना होगा. पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने सोमवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कई रोडशो किए और लोगों से दिल्ली के विकास को जारी रखने के लिए 5 फरवरी को आम आदमी पार्टी (आप) को वोट देने के लिए कहा.मान ने आप उम्मीदवार मुकेश गोयल और बंदना कुमारी के समर्थन में आदर्श नगर और शालीमार बाग में रोडशो किए.

Feb 04, 2025 05:03 (IST)

केजरीवाल हार रहे चुनाव, घोटालेबाजों और कट्टर बेईमानों को जनता करेगी खारिज : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित को करते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि दिल्ली को शराब माफियाओं, घोटालेबाजों और कट्टर बेईमानों से मुक्त करने का समय आ गया है. केजरीवाल स्वयं चुनाव हार रहे हैं. दस साल तक आम आदमी पार्टी और केजरीवाल ने जनता को धोखा देने का काम किया है. कनेक्टिविटी के नाम पर ऐसी सड़कें दीं कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क, ये पता ही नहीं चलता. पाइप के माध्यम से ये प्रदूषित पानी भेजने का काम कर रहे हैं. मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर 65,000 फर्जी टेस्ट कराने का घोटाला इन्होंने किया. बारिश में बिजवासन तो छोड़िए, बल्कि आधी दिल्ली तालाब बन जाती है.

Feb 04, 2025 05:02 (IST)

स्वीडिश शासन मॉडल चाहते हैं या पाकिस्तान जैसा ‘नाकाम देश’ ?: सत्येंद्र जैन

दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को होने वाले मतदान से ठीक पहले, आम आदमी पार्टी(आप) के नेता सत्येंद्र जैन ने कहा है कि लोगों को यह निर्णय करना चाहिए कि वे स्वीडन और फ्रांस जैसे विकसित राष्ट्रों के शासन मॉडल का अनुकरण करना चाहते हैं या पाकिस्तान और यूगांडा जैसा ‘‘नाकाम देश’’ बनना चाहते हैं.

Feb 04, 2025 05:01 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार सोमवार शाम 5 बजे थम गया. अब बुधवार को वोटिंग होगी और शनिवार को रिजल्ट आएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन AAP, भाजपा, कांग्रेस के नेताओं ने जमकर जनसंपर्क किया.

Featured Video Of The Day
China ने बढ़ाया अपना Defence Budget, India से निकला बहुत आगे, बढ़ रही भारत की टेंशन