3 minutes ago
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार सोमवार शाम 5 बजे थम गया. अब 5 फरवरी (बुधवार) को वोटिंग होगी और शनिवार को रिजल्ट आएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन AAP, भाजपा, कांग्रेस के नेताओं ने जमकर जनसंपर्क किया. दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गई.

Feb 04, 2025 11:24 (IST)

कल संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए जा सकते हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी बुधवार की सुबह 11 बजे से 11.30 बजे के बीच महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए पहुंच सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. 

Feb 04, 2025 11:15 (IST)

प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे भूटान नरेश

प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे भूटान नरेश. आज संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे. 

Feb 04, 2025 11:10 (IST)

हिमाचल के लाहुल स्पीति में ताजा बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति में ताजा बर्फबारी हुई है. अटल टनल नॉर्थ पोर्टल में भी मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई है. इस दौरान पुलिस ने अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. वहीं मौसम विभाग ने दो दिन तक बर्फबारी की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने 4 ओर 5  फरवरी को बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.

Feb 04, 2025 10:38 (IST)

प्रयागराज के लिए रवाना हुए भूटान नरेश

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ हवाई अड्डे से प्रयागराज के लिए रवाना हुए. भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक आज प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में शामिल होंगे. 

Feb 04, 2025 10:29 (IST)

EC की शिकायत पर सीएम आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सीएम आतिशी और समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आचार संहिता के उल्लंघन के चलते दो मामले दर्ज किए गए हैं. ईसी की शिकायत पर सीएम आतिशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 

Feb 04, 2025 09:46 (IST)

आज पेश होगा मुंबई महापालिका का साल 2025-26 का बजट

मुंबई महापालिका का साल 2025-26 का बजट आज पेश होगा जिसमे बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दी जा सकती है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका अपना बजट आज सुबह 11 बजे नगर मुख्यालय के सभा कक्ष में पेश करेगी. बजट प्रस्तुति की शुरुआत अतिरिक्त नगर आयुक्त (पूर्वी उपनगर) डॉ. अमित सैनी द्वारा शिक्षा विभाग की वित्तीय योजना को महानगरपालिका प्रशासक भूषण गगरानी के समक्ष रखने से होगी.  इसके बाद अतिरिक्त नगर आयुक्त (परियोजनाएं) अभिजीत बंगार संपूर्ण बजट अनुमान पेश करेंगे. यह लगातार तीसरा बजट होगा, जब मार्च 2022 में बीएमसी की निर्वाचित आमसभा भंग होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी ही संचालन कर रहे हैं.

Advertisement
Feb 04, 2025 08:58 (IST)

महाकुंभ में 4 फरवरी को सुबह 8 बजे तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई

प्रयागराज : 4 फरवीर को सुबह 8 बजे तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इसमें 10 लाख कल्पवासी और 20 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हैं. 

Feb 04, 2025 08:53 (IST)

महाकुंभ में 3 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं पवित्र स्नान

महाकुंभ मेला क्षेत्र में पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं का घाटों पर पहुंचना जारी है. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 3 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं.

Advertisement
Feb 04, 2025 07:53 (IST)

आज संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे भूटान नरेश

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल आज सुबह लखनऊ पहुंच गए हैं. यहां पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. बता दें कि वह आज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं.

Feb 04, 2025 06:03 (IST)

आप दिल्ली में कम से कम 55 सीट जीतेगी: अरविंद केजरीवाल 

 आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा की 70 में से 55 सीट मिलने का दावा करते हुए सोमवार को एक बार फिर कहा कि यदि यहां भाजपा सत्ता में आ गई तो वह शहर में सभी मुफ्त योजनाओं को बंद कर देगी. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मेरे अनुमान के मुताबिक (चुनाव में) आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं लेकिन अगर महिलाएं जोर लगा दें - सभी वोट करने जाएं और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझाएं - तो 60 से अधिक सीट भी आ सकती हैं.’

Advertisement
Feb 04, 2025 05:46 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव एवं मतगणना के दिन मेट्रो ट्रेन तड़के चार बजे से रहेगी उपलब्ध

दिल्ली मेट्रो चुनाव कार्य में लगे कर्मियों की सुगमता की खातिर मतदान और मतगणना के दिन अपने प्रारंभिक स्टेशनों से तड़के चार बजे अपनी सेवा का परिचालन शुरू कर देगी. सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान में कहा गया कि तड़के चार बजे से सुबह छह बजे तक सभी लाइन पर मेट्रो ट्रेन आधे-आधे घंटे के अंतराल पर चलेगी और उसके बाद पूरे दिन नियमित मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

Feb 04, 2025 05:10 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमा, पांच फरवरी को होगा मतदान

दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को होने वाले चुनाव का प्रचार सोमवार शाम छह बजे समाप्त हो गया. सोमवार को तीनों प्रमुख दलों के बड़े नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अंतिम प्रयास के तहत रोड शो, जनसभाएं, पदयात्राएं कीं और बाइक रैलियां निकालीं. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा.

Advertisement
Feb 04, 2025 05:07 (IST)

दिल्ली चुनाव: सुरक्षा बढ़ायी गई, अर्धसैनिक बलों की 150 कंपनी की तैनाती

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले अर्धसैनिक बलों की 150 से अधिक कंपनी और 30,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) और चुनाव प्रकोष्ठ के प्रभारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से बात करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में पांच फरवरी को होने वाले चुनाव की तैयारियों की रूपरेखा बतायी. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के सभी जवान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. चुनाव पूर्व सभी इंतजाम पहले ही कर लिए गए हैं.’’ उन्होंने कहा कि नियमित नकदी जब्ती के साथ-साथ मादक पदार्थ और शराब की रिकॉर्ड जब्ती हुई है. उन्होंने कहा कि करीब 3,000 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.

Feb 04, 2025 05:06 (IST)

घोटालों को लेकर नड्डा ने ‘आप’ पर किया प्रहार, लोगों से विकसित दिल्ली बनाने की अपील की

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय राजधानी को विकसित दिल्ली बनाने की लड़ाई है. बुराड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रति लोगों में असंतोष बढ़ने का दावा किया. उन्होंने कहा, ‘‘यहां जो उत्साह मैं देख रहा हूं वह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि केजरीवाल की यात्रा पर अगले महीने पांच फरवरी को विराम लग जाएगा.’’

Feb 04, 2025 05:05 (IST)

‘दिल्ली मॉडल’ विफल, लोग पीने के पानी और नाले के पानी में अंतर नहीं कर सकते हैं: चंद्रबाबू नायडू

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर सोमवार को तीखा हमला करते हुए बुनियादी ढांचे के विकास की कमी को लेकर उस पर निशाना साधा और दिल्ली मॉडल को ‘‘पूरी तरह विफल’’ करार दिया. नायडू की पार्टी तेदेपा केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी है. उन्होंने ‘आप’ सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली में ‘‘हाफ इंजन वाली सरकार’’ है और विकास हासिल करने के लिए ‘‘डबल इंजन वाली सरकार’’ की जरूरत है.

Feb 04, 2025 05:03 (IST)

शिक्षा, विकास के लिए वोट करें : भगवंत मान की दिल्ली के मतदाताओं से अपील

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में बुधवार को मतदान के दौरान लोगों को एक तरफ शिक्षा, विकास और महिला उत्थान तथा दूसरी तरफ ‘‘गुंडागर्दी’’ के बीच चयन करना होगा. पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने सोमवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कई रोडशो किए और लोगों से दिल्ली के विकास को जारी रखने के लिए 5 फरवरी को आम आदमी पार्टी (आप) को वोट देने के लिए कहा.मान ने आप उम्मीदवार मुकेश गोयल और बंदना कुमारी के समर्थन में आदर्श नगर और शालीमार बाग में रोडशो किए.

Feb 04, 2025 05:03 (IST)

केजरीवाल हार रहे चुनाव, घोटालेबाजों और कट्टर बेईमानों को जनता करेगी खारिज : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित को करते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि दिल्ली को शराब माफियाओं, घोटालेबाजों और कट्टर बेईमानों से मुक्त करने का समय आ गया है. केजरीवाल स्वयं चुनाव हार रहे हैं. दस साल तक आम आदमी पार्टी और केजरीवाल ने जनता को धोखा देने का काम किया है. कनेक्टिविटी के नाम पर ऐसी सड़कें दीं कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क, ये पता ही नहीं चलता. पाइप के माध्यम से ये प्रदूषित पानी भेजने का काम कर रहे हैं. मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर 65,000 फर्जी टेस्ट कराने का घोटाला इन्होंने किया. बारिश में बिजवासन तो छोड़िए, बल्कि आधी दिल्ली तालाब बन जाती है.

Feb 04, 2025 05:02 (IST)

स्वीडिश शासन मॉडल चाहते हैं या पाकिस्तान जैसा ‘नाकाम देश’ ?: सत्येंद्र जैन

दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को होने वाले मतदान से ठीक पहले, आम आदमी पार्टी(आप) के नेता सत्येंद्र जैन ने कहा है कि लोगों को यह निर्णय करना चाहिए कि वे स्वीडन और फ्रांस जैसे विकसित राष्ट्रों के शासन मॉडल का अनुकरण करना चाहते हैं या पाकिस्तान और यूगांडा जैसा ‘‘नाकाम देश’’ बनना चाहते हैं.

Feb 04, 2025 05:01 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार सोमवार शाम 5 बजे थम गया. अब बुधवार को वोटिंग होगी और शनिवार को रिजल्ट आएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन AAP, भाजपा, कांग्रेस के नेताओं ने जमकर जनसंपर्क किया.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: अब तक कितने लोगों ने स्नान किया? कुंभ से जुड़े 10 बड़े UPDATES