2 months ago
नई दिल्ली:

LIVE: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों का नाटकीय फुटेज सामने आया है. एक वीडियो में एक आतंकवादी कंक्रीट के खंभे के पीछे छिपा हुआ दिखाई दे रहा है, उसके हाथ में असॉल्ट राइफल दिख रही है. दूसरे वीडियो में, जिसे दूर से फिल्माया गया है, आतंकवादियों को टूटे हुए शेड के अंदर छिपे हुए देखा जा सकता है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान धनखड़ जयपुर में पूर्व उपराष्ट्रपति की पुण्यतिथि के अवसर पर भैरों सिंह शेखावत स्मारक पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे. उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी होंगी. दूसरी और मणिपुर के चंदेल जिले में बुधवार को असम राइफल्स की एक इकाई के साथ मुठभेड़ में कम से कम 10 उग्रवादी मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी और कहा कि अभियान अब भी जारी है. सेना की पूर्वी कमान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत-म्यांमा सीमा के करीब चंदेल जिले में न्यू समताल गांव के पास सशस्त्र उग्रवादियों की आवाजाही की खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, असम राइफल्स इकाई ने 14 मई को एक अभियान शुरू किया.''

LIVE UPDATES:

May 15, 2025 17:27 (IST)

देशभर के 100 से ज्यादा अमृत भारत स्टेशनों का 22 मई को उद्धघाटन कर सकते हैं पीएम मोदी

सूत्रों के अनुसार- देशभर के 100 से ज्यादा अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार हैं. 22 मई को अमृत भारत स्टेशन का उद्धघाटन कर सकते हैं पीएम मोदी.  अमृत भारत के तहत स्टेशनों का रीडेवलपमेंट किया गया है, नया इंफ्रास्ट्रक्चर जोड़ा गया है, प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाई गई हैं.

May 15, 2025 16:10 (IST)

कश्मीर में 48 घंटे में मारे गए 6 आतंकी

 ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के साथ ही सुरक्षाबलों ने आतंकवाद का सफाया करने के लिए सीमा पार के बाद अब घर में प्रहार शुरू कर दिया है. यानी कश्मीर घाटी में छुपे आतंकवादियों को उनके बिल से निकालकर उनका सफाया किया जा रहा है. आज फिर से जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई, जिसमें जैश-ए मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए. यानी पिछले 48 घंटे में 6 आतंकवादी ढेर कर दिए गए. मारे गए आतंकियों का नाम आसिफ, आमिर, यावर हैं. अब इलाके में सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है. 

May 15, 2025 16:09 (IST)

जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर से पहले आतंकी शेड में छिपे थे, ड्रोन फुटेज आया सामने

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों का नाटकीय फुटेज सामने आया है. एक वीडियो में एक आतंकवादी कंक्रीट के खंभे के पीछे छिपा हुआ दिखाई दे रहा है, उसके हाथ में असॉल्ट राइफल दिख रही है. दूसरे वीडियो में, जिसे दूर से फिल्माया गया है, आतंकवादियों को टूटे हुए शेड के अंदर छिपे हुए देखा जा सकता है.

May 15, 2025 14:29 (IST)

गंगानगर जिले के सीमावर्ती इलाके में मिला संदिग्ध ड्रोन: पुलिस

 गंगानगर जिले के अनूपगढ़ इलाके में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बृहस्पतिवार सुबह एक संदिग्ध ड्रोन मिला। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मौके पर पहुंची.

मिली जानकारी के अनुसार सीमातर्वी गांव, गांव 12ए के एक खेत में सुबह करीब 9:45 बजे ग्रामीणों ने ड्रोन नुमा चीज देखी तो तुरंत स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया. अनूपगढ़ के थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बीएसएफ को सूचना दी. संदिग्ध ड्रोन 5 से 7 फुट लंबा था जिसका कैमरा मॉड्यूल टूटा हुआ और अलग था.

जांगिड़ ने कहा, 'संदिग्ध ड्रोन को जब्त कर लिया गया है. इलाके की खोजबीन की जा रही है। एहतियात के तौर पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है.'

May 15, 2025 13:50 (IST)

बात होगी तो POK पर होगी... श्रीनगर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को दो टूक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को श्रीनगर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने सैनिकों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया. राजनाथ सिंह ने पहलगाम के आतंकी हमले को लेकर कहा कि हमने दुश्मन के सीने पर वार किया है. हम आगे भी ऐसा करेंगे. आज की स्थिति में मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि हम अब आतंकवाद नहीं सहेंगे. जब जैसे जरूरत होगी वैसे जवाब दिया जाएगा. राजनाथ सिंह ने इस मौके पर सैनिकों का हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में आप सब ने देश का मान बढ़ाया है.पहलगाम में जो कुछ हुआ था उसे लेकर पूरे देश में गुस्सा था. आप लोगों ने पहलगाम हमले का बदला दिया है. आतंकियों ने हमारे लोगों का धर्म पूछकर गोली मारी थी, हमने कर्म देखकर जवाब दिया है. 

May 15, 2025 12:42 (IST)

जम्मू-कश्मीर के रियासी में संदिग्ध गतिविधि की सूचना के बाद तलाश अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के एक जंगल में संदिग्ध गतिविधि की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाश अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार रात जिले के भगा इलाके में एक महिला द्वारा दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने की सूचना के आधार पर जंगल क्षेत्र में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया गया. अधिकारियों के अनुसार, एक स्थानीय महिला ने पुलिस को बताया कि सेना की वर्दी पहने दो व्यक्ति उसके घर आए और पानी मांगा। पानी पीने के बाद उन्होंने कहा कि वे अपने 'कैम्प' लौट रहे हैं और फिर वहां से चले गए. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम द्वारा शुरु किया गया है, जिसमें हवाई सहायता भी ली जा रही है.

Advertisement
May 15, 2025 11:39 (IST)

वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई शुरू

 वक्फ संशोधन अधिनियम पर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट पर सुनवाई शुरू हो गई है. इस दौरान

SG तुषार मेहता ने कहा कि केंद्र ने जवाब दाखिल कर दिया है. तीन मुद्दों की पहचान की है.

May 15, 2025 10:56 (IST)

प.बंगाल के राज्यपाल बोस को अस्पताल से छुट्टी, आराम करने की दी गई सलाह

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस का उपचार किए जाने के बाद उन्हें बृहस्पतिवार को सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बोस को कंधे में दर्द की शिकायत के कारण 22 अप्रैल को कोलकाता स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके लगभग तीन सप्ताह बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘अपने क्षेत्रीय दौरे के बीच व्यस्त समय में बोस को कंधे में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. विस्तृत जांच में पाया गया कि उन्हें कोरोनरी धमनी की एक मामूली समस्या है.’’ बयान में कहा गया, ‘‘वह स्वस्थ्य हो रहे हैं और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब उनका ऑक्सीजन का स्तर 100 प्रतिशत है और उनका रक्तचाप और रक्त शर्करा का स्तर सामान्य है.’’ बोस की सर्जरी नहीं की गई, दवाओं के जरिये उनका उपचार किया गया.

Advertisement
May 15, 2025 10:54 (IST)

‘खलनायक’ आसिम मुनीर की कहानी- पाकिस्तान का वो जिहादी आर्मी जनरल जो किसी का सगा नहीं हुआ

यहां हम बात कर रहे हैं कि पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल आसिम मुनीर (Pakistan's Army Chief General Asim Munir) की. इन दिनों वो एक घबराए हुए, परेशान शख्स होंगे. जब ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) चल रहा था, तब लोग पूछ रहे थे कि कहां गायब हैं जनरल. खबर यहां तक चल पड़ी कि वो बंकरों में छुपे बैठे हैं. इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन इसमें शक नहीं कि भारत-पाक रिश्तों का जो मौजूदा हाल है, उसके सबसे बड़े खलनायक वही हैं.

May 15, 2025 10:09 (IST)

मणिपुर में सात उग्रवादी गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने मणिपुर के विभिन्न जिलों में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. थौबल, काकचिंग, बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों से उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि थौबल जिले के लेइरोंगथेल प्रीता इलाके से बुधवार को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दो सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी के अनुसार उनकी पहचान आरके मुबिसाना मेइती (47) और मोइरांगथेम नरेश सिंह (28) के रूप में की गई है। दोनों जबरन वसूली की गतिविधियों में संलिप्त थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के कब्जे से दो पिस्तौल, मैगजीन और सात कारतूस बरामद किए गए हैं.

Advertisement
May 15, 2025 09:40 (IST)

लखनऊ: डबल डेकर बस में आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

लखनऊ साउथ DCP निपुण अग्रवाल ने बताया, "आज सुबह मोहनलालगंज थाने को सूचना मिली कि बेगूसराय, बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में आग लग गई है... दुर्भाग्य से आग में 5 लोगों की मौत हो गई... जिन यात्रियों को बचा लिया गया है, उन्हें उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है। बस में करीब 70 लोग सवार थे."

May 15, 2025 09:07 (IST)

बस में लग गई आग और नहीं खुला इमरजेंसी गेट... लखनऊ में दो बच्चों समेत 5 की मौत

उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ में किसान पथ पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक बस में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से दो बच्‍चों समेत पांच यात्रियों की जलकर मौत हो गई है. यह बस बिहार से दिल्‍ली जा रही थी, लेकिन लखनऊ में इस बस में अचानक आग लग गई. बस में 80 लोग सवार थे. घटना आज सुबह 5 बजे की घटना है. 

Advertisement
May 15, 2025 09:06 (IST)

जम्मू-कश्मीर के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ जारी

May 15, 2025 07:14 (IST)

दिल्ली-नोएडा में अजब मौसम! हवा में क्यों घुल गई धूल ही धूल

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी (Delhi-NCR Weather Update) का दौर लगातार जारी है. आसमान मानो आग उगल रहा है.  दिल्ली-नोएडा भी बुरी तरह तपने लगे हैं. इसके साथ ही हवा में मानो धुंध घुल सी गई है. मौसम बिल्कुल भी साफ नहीं है. गुरुवार सुबह से ही धुंध की एक परत हर तरफ दिखाई दे रही है. हालांकि बादल छाए हुए हैं. धूप नहीं है लेकिन गर्मी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को दिल्ली में तेज धूप थी, जिसकी वजह से गर्मी बहुत ज्यादा महसूस की गई. रात के समय भी गर्म हवाएं चल रही थीं. गर्मी से राजस्थान का भी बुरा हाल है. 

May 15, 2025 07:05 (IST)

क्या राष्ट्रपति, राज्यपाल के लिए बिल की डेडलाइन तय कर सकता है सुप्रीम कोर्ट? राष्ट्रपति ने SC से पूछे हैं क्या 14 सवाल

राष्‍ट्रपति और राज्‍यपालों को विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों पर निर्णय लेने के लिए समय-सीमा तय करने के निर्णय पर अब राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सवाल उठा दिया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा ये ऐतिहासिक फैसला 8 अप्रैल को सुनाया गया था, जिस पर राष्‍ट्रपति मुर्मू ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए 14 सवाले पूछे हैं.

May 15, 2025 06:56 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर: कराची पर हमले के लिए तैयार थी नेवी, जानें भारत के सामने कहां टिकती है पाक की नौसेना

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की नौसेना कराची पर हमले के लिए तैयार थी. ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने वाले भारतीय सैन्य अधिकारियों के दल में शामिल इंडियन नेवी के वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद ने कहा, "यदि इस बार पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत की तो वह जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं." उन्होेंने यह भी कहा कि हमें बस हां का इंतजार था. हमारी तैयारी पूरी थी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Sanjay Gaikwad के खिलाफ 'हल्ला बोल', विधानसभा के बाहर गरमाया उद्धव गुट | BREAKING NEWS