आर्टिकल 370 को रद्द करने की तरह ही बीजेपी पीओके को कराएगी आजाद : जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म ''द कश्मीर फाइल्स'' की आलोचना करने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (फाइल फोटो).
जम्मू:

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि जिस तरह अनुच्छेद 370 (Article 370) को रद्द किया गया जो कि लोगों की कल्पना से परे था, उसी तरह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) को ''आजाद'' कराने के अपने संकल्प को निभाएगी.

जितेंद्र सिंह ने 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म ''द कश्मीर फाइल्स'' की आलोचना करने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा और दावा किया कि 1987 के विधानसभा चुनाव में हुई ''धांधली'' के चलते जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पनपा.

केंद्रीय मंत्री ने कठुआ जिले में पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के संस्थापक महाराज गुलाब सिंह की 20 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ''संसद ने 1994 में ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि पाकिस्तान को उसके अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के हिस्से को खाली करना होगा. पाक के कब्जे वाले कश्मीर को आजाद कराना हमारा संकल्प है.''

सिंह ने कहा, '' अनुच्छेद 370 रद्द किया गया और ऐसा भाजपा के वादे के अनुसार किया गया जबकि ये कई लोगों की कल्पना से परे था. इसी तरह, वर्ष 1980 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अनुमान जताया था कि भाजपा की शानदार जीत होगी जबकि ये भी लोगों की सोच से परे था.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai: अभी तक तो कुछ किया नहीं...Raj Thackeray ने दे डाली धमकी | Marathi Language Controversy
Topics mentioned in this article