गाजियाबाद के प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी के लोगों को लिफ्ट बंद होने से काफी परेशानी हो रही है.
देश में बहुमंजिला इमारतों में हजारों-लाखों लोग रहते हैं. इन इमारतों में रहने वाले लोगों के लिए लिफ्ट की सुविधा होती है, जिससे लोग आसानी से अपने घरों तक पहुंच सकते हैं. हालांकि यदि लिफ्ट खराब हो जाए तो आप लोगों को होने वाली परेशानी का अंदाजा लगा सकते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है, गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी के लोगों के साथ. यहां के लोग लिफ्ट खराब होने से परेशान हैं. सीढ़ियों से लोग जब अपने घरों में पहुंचते हैं तो कुछ देर जरूर चैन की सांस लेते हैं, लेकिन फिर उन्हें अगले दिन की चिंता सताने लगती है.
प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी में जनता बेहद परेशान है. सोसायटी में कुल 24 टावर हैं और 28 मंजिला इमारते हैं. सोसायटी के सभी टावरों की सभी लिफ्ट पिछले चार दिनों तक खराब रही, वहीं पांचवे दिन भी लिफ्ट पूरी तरह से शुरू नहीं हो सकी हैं. इसके कारण लोगों को सीढ़ियों से कई मंजिलें तय करनी पड़ती हैं.सोसायटी में करीब 3 हजार लोग रहते हैं.
बेसमेंट में पानी भरने से परेशानी
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यहां के बेसमेंट में भी पानी भर गया है, जिसके कारण जगह-जगह पर सीलन आ रही है. साथ ही नाले का पानी भरने से लोगों को बेसमेंट में आने-जाने में परेशानी होती है. साथ ही नाले का पानी भरने से बदबू भी आने लगी है. साथ ही पानी के ठहराव से कई तरह की बीमारियां भी होने लगी है. बेसमेंट में भरा पानी लिफ्ट में भी घुस गया और लिफ्ट खराब हो गई. इसके कारण रोजमर्रा की चीजों को लेकर भी मुश्किल बढ़ती जा रही है. डिलीवरी देने वाले सामान भी नहीं पहुंचा पा रहे हैं. वहीं पीने के पानी की भी किल्लत हो गई है.
बिल्डर से लगाई गई है गुहार
समस्या के समाधान को लेकर बिल्डर से लोगों ने गुहार लगाई है. लोगों का कहना है कि मेंटिनेंस देने के बावजूद उनकी परेशानी का समाधान नहीं किया जा रहा है. हालांकि बिल्डर ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए समस्या सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश न करें. हालात सामान्य होने पर मामले की जांच भी की जाएगी.
क्या बोले प्रतीक ग्रुप के सीएमडी
प्रतीक ग्रुप के सीएमडी प्रशांत तिवारी ने इस मामले में कहा कि हमारे प्रोजेक्ट के पीछे एक नए डेवलपर आए हैं, जिन्होंने नाले को बंद कर दिया है. उन्होंने नाले को तीन-चार एंगल से डायवर्जन किया है. उन्होंने नाले को बंद करने के लिए किसी भी अथॉरिटी से एनओसी नहीं ली है, जिसके कारण यह स्थिति बनी है. यह दुख का विषय है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2 मई की रात से हम पूरी टीम के साथ स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में लगे हुए हैं. साथ ही दावा किया कि हमारी 39 लिफ्ट काम कर रही है, आज रात तक हम 48 लिफ्ट चला देंगे.
उन्होंने कहा कि जब भी कोई घटना होती है तो डिपार्टमेंट सबसे पहले नोटिस जारी कर देता है. विभाग को लगता है कि नोटिस जारी कर दो और जनता को शांत कर दो. बाद मे जांच करते रहेंगे. हमें नगर निगम का नोटिस मिला है और हम उसका जवाब दे देंगे.