गुलामों जैसी थी जिंदगी... ओमान से कंपनी का बोट लेकर भागे भारतीय; तय किया 2600KM का खतरनाक समुद्री सफर

शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सभी ओमान में एक मछली पकड़ने वाली कंपनी में काम कर रहे थे. यहां उन्हें समय पर सैलरी नहीं मिल रही थी और उन्हें परेशान किया जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

समुद्री सीमा पर कोस्ट गार्ड की पैनी नजर की वजह ओमान से आई एक बोट समंदर पे पकड़ी गई. इसमें तीन लोग सवार थे. ये छोटी सी बोट तकरीबन 2600 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद दक्षिण के उडुपी के पास पकड़ी गई. तटीय सुरक्षा बल ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है.

इन तीनो के मास्टर का नाम डोरसे अल्फोंसे  है. दूसरा का नाम रोबिंस्टन और तीसरा जेम्स फ्रैंकलिन हैं. इनमें से दो तमिलनाडु के रामनाथ पुरम और एक तिरुनवेल्ली का रहने वाला है. इनका कहना है ओमान में जिसके यहां काम कर रहे थे वह उनका शोषण करता था. पैसा नही देता था. पासपोर्ट जब्त कर लिया था. इसलिए वे बोट लेकर भाग आए.

ओमान के बोट का नाम SHAETAF launch Manoeuvring हैं. बोट का रजिस्ट्रेशन नम्बर 1159 हैं. ये तीनों ओमान के तुक्कम से 17 फरवरी को चले थे. इस मेकेनाज्ड फिशिंग बोट की लंबाई 20 मीटर हैं. ये बोट में 50 लीटर पीने का पानी और खाने पीने का सामान लेकर चले थे. कोस्टगार्ड का कहना है उनके युद्धपोत की निगरानी का ही नतीजा है ऐसे अवैध तौर पर आने वाले बोट लगातार पकड़े जा रहे हैं.

जांच में क्या हुआ खुलासा?

पुलिस ने इन तीनों का वेरिफिकेशन किया, साथ ही साथ इनके बैकग्राउंड को भी जांचा गया. पुलिस को फिलहाल कोई आतंकी एंगल नहीं मिला. पुलिस ने किसी भी आतंकी एंगल से इनकार किया है.

क्या है पूरी कहानी?

शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सभी ओमान में एक मछली पकड़ने वाली कंपनी में काम कर रहे थे. यहां उन्हें समय पर सैलरी नहीं मिल रही थी और उन्हें परेशान किया जा रहा था. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि इनके साथ गुलामों जैसा व्यवहार होता था. इस कारण वे एक वोट की मदद से भारत भाग निकले.

परिवार को सूचना दे दी गई 

कोस्टल सिक्योरिटी के एसपी एच. एन. मिथुन ने कहा कि इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल इन्हें इन्हें मैरीटाइम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और परिवार को सूचित कर दिया है.

Advertisement

बहुत खतरनाक था सफर

 20 मीटर लंबी इस नाव में सिर्फ 50 लीटर पानी और थोड़ा सा खाने का सामान था. इनका सफर जोखिम भरा था, छोटी सी  नाव पर हजारों किलोमीटर का समुद्री सफर .
 

Featured Video Of The Day
Delhi Flood Update: बाढ़-बारिश की ऑल इंडिया रिपोर्ट | Monsoon 2025 | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article