झरने में नहाते वक्त नाक में घुसा जोंक, चूसता रहा खून, 19 दिन बाद डॉक्टरों ने निकाला

प्रयागराज का रहने वाला 19 साल का सेंसिल एंड्रू गोम्स नाम ता युवक, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में काम करता है. सेंसिल लखनऊ से अपना ग्रेजुएशन भी कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

प्रयागराज में एक चौंकाने वाला मामला है, जिसे देखकर डॉक्टर भी सन्न रह गए. दरअसल, एक युवक के नाक में 19 दिनों तक एक जोंक घूसा रहा. धीरे-धीरे युवक का खून चूसता रहा. यह कहानी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाले एक युवक की है. अचानक नाक में दर्द होने के कारण युवक को डॉक्टर के पास जाना पड़ा. डॉक्टरों ने जोंक को नाक से बाहर निकालकर जिंदा बचाया.

क्या है पूरा मामला?

प्रयागराज का रहने वाला 19 साल का सेंसिल एंड्रू गोम्स नाम ता युवक, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में काम करता है. सेंसिल लखनऊ से अपना ग्रेजुएशन भी कर रहा है. 4 जून को उत्तराखंड अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था. वहां नैनीताल जिले में एक वाटर फॉल में अपने दोस्तों के साथ नहाया और जमकर मस्ती की लेकिन उसको ये मस्ती महंगी पड़ गई. नहाने के दौरान उसके नाक में जोंक आ गया. समय रहते ना निकाला गया होता तो युवक की जान भी जा सकती थी.

सेंसिल दो दिन बाद वापिस प्रयागराज आया तो अचानक से उसके नाक से ब्लीडिंग होने लगी जिसको उसने सामान्य समझा. फिर धीरे-धीरे उसे छींकें आने लगी. उसको इस दौरान सिर में दर्द भी हुआ. फिर अचानक से नाक से ब्लीडिंग के साथ समस्या बढ़ने पर वह डर गया.जिसके बाद सेंसिल तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचा और उसने अपनी ये तकलीफ शहर के नाज़ारेथ हॉस्पिटल के ईएनटी सर्जन डॉ सुभाष चंद्र वर्मा को बताई.

जब सेंसिल कल सोमवार 25 जून को डॉ सुभाष के पास पहुंचा तो डॉ सुभाष ने उसका चेक अप किया जिसमें उसकी नाक में दूरबीन के जरिए पूरा देखा गया तो डॉ को सेंसिल की नाक में कुछ दिखा. जिसके बाद ईएनटी सर्जन सुभाष चंद्र वर्मा ने ट्रीटमेंट शुरू कर एंडोस्कोपी के जरिए जोंक को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई है.

डॉक्टर वर्मा ने कहा कि ये रेयरेस्ट ऑफ रेयर होता है. अगर जोंक को समय रहते बाहर न निकाला जाता तो युवक की जान खतरे में पड़ जाती. अब सेंसिल भी इस तरह अपनी जान पर बन आने के बाद कहता है कि लोग कहीं भी वाटर फॉल में नहाने जाए तो बड़ा सावधान रहें क्योंकि उसने इसका खामियाजा भुगता है.
 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India