बधाइयों का तांता : NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च पर नेताओं-अभिनेताओं ने भेजी शुभकामनाएं

NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च से उत्साहित बहुत-सी जानी-मानी हस्तियों ने समूह की समूची टीम को शुभकामनाएं और बधाई संदेश दिए हैं, जिनमें केंद्रीय मंत्रियों से बॉलीवुड अभिनेता तक शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

देशभर में सबसे भरोसेमंद माने जाने वाले न्यूज़ चैनल NDTV ने रीजनल होने की कवायद के तहत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चैनल के बाद मंगलवार को दूसरा चैनल क्षेत्रफल के लिहाज़ से देश के सबसे बड़े सूबे राजस्थान में लॉन्च कर दिया है. इस अवसर पर मंगलवार शाम को राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें NDTV के कार्यकारी निदेशक तथा एडिटर-इन-चीफ़ संजय पुगलिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तथा पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता वसुंधरा राजे सिंधिया से खास बातचीत करेंगे.

NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च से उत्साहित बहुत-सी जानी-मानी हस्तियों ने समूह की समूची टीम को शुभकामनाएं और बधाई संदेश दिए हैं, जिनमें केंद्रीय मंत्रियों से बॉलीवुड अभिनेता तक शामिल हैं.

केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने समूह को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद ज़ाहिर की कि "NDTV राजस्थान भी NDTV की ही तरह परम्पराओं को बरकरार रखेगा..."

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने वीडियो संदेश में कहा, "राजस्थान के लोगों को राजस्थान की हर ख़बर अब NDTV के ज़रिये मिलेगी, इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं..."

Advertisement

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा, "NDTV पिछले दो दशक से भी ज़्यादा समय से देश और समाज की सेवा कर रहा है, और आगे भी करता रहेगा, इसके लिए बधाई..."

Advertisement

NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च के अवसर पर अपने संदेश में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा, "NDTV अब राजस्थान में भी निर्भीकता के साथ सत्य को उद्घाटित करने के लिए काम करेगा, शुभकामनाएं..."

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने NDTV राजस्थान चैनल की लॉन्चिंग के लिए भेजे संदेश में खुशी ज़ाहिर की कि अब "राजस्थान के लोग राज्य की हर ख़बर देख पाएंगे NDTV के माध्यम से..."

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूज़ा ने भी "राजस्थान में चैनल लॉन्च करने के लिए समूची NDTV टीम को शुभकामनाएं..." भेजी हैं.

अभिनेत्री ईशा देओल ने भी "NDTV राजस्थान चैनल के लॉन्च NDTV टीम को बहुत सारी शुभकामनाएं..." प्रेषित की हैं.

फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने भी बधाई देने के लिए प्रेषित अपने वीडियो संदेश में खुशी जताई है कि "अब राजस्थान के लोग राज्य से जुड़ी हर छोटी-बड़ी ख़बर देख पाएंगे, इसके लिए शुभकामनाएं..."

NDTV राजस्थान चैनल की लॉन्चिंग पर पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा BJP सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने उम्मीद जताई है कि "अब NDTV राजस्थान के लोगों को भी जागरूक करेगा, इसके लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं..."

BJP की राजस्थान इकाई के प्रमुख सी.पी. जोशी ने भी NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च के अवसर पर कहा, "राजस्थान के लिए ख़बरों का वाहक बनकर आया है NDTV, और इसके लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं..."

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter