लॉरेंस बिश्वोई गैंग ने विदेशी सिंगर जैस्मीन सैंडलस को दी जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

अमेरिका सिंगर को धमकी भरे फोन कॉल में कहा गया है कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जान से मारेगें. धमकी की फोन कॉल के बाद लेडी सिंगर जो की दिल्ली के पांच सितारा होटल में रुकी है. वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नई दिल्ली: भारतीय मूल की इंटरनेशनल पंजाबी सिंगर और अमेरिका में रह रही जैस्मीन सैंडलस को लॉरेंस बिश्वोई के नाम से विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है. दिल्ली एयरपोर्ट पहुचते ही विदेशी नंबरों से लेडी सिंगर को धमकी मिली है. शनिवार यानी आज दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इस लेडी सिंगर का लाइव कार्यक्रम है.

अमेरिका सिंगर को  धमकी भरे फोन कॉल में कहा गया है कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जान से मारेगें. धमकी की फोन कॉल के बाद लेडी सिंगर जो की दिल्ली के पांच सितारा होटल में रुकी है. वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और फिलहाल लेडी सिंगर को भी सुरक्षा प्रदान की गई है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. होटल के बाहर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया है.

इससे पहले जांच में खुलासा हुआ था कि  लॉरेंस बिश्वोई ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सहित कई बड़े लोगों को जान से मारने की धमकी दे चुका है. सलमान खान को मारने में लॉरेंस गैंग तीन बार फेल हो चुका है और लॉरेंस बिश्वोई अभी तिहाड़ जेल में बंद है. आरोपी लॉरेंस बिश्वोई से दिल्ली पुलिस और NIA पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें -

कनाडा ने भारत से अपने राजनयिकों को कुआलालम्पुर या सिंगापुर भेजा : रिपोर्ट

भारत में कनाडा के राजनयिकों की तादाद अधिक, संख्या घटाए जाने की उम्मीद : विदेश मंत्रालय


 

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: NDA की बंपर जीत लेकिन क्या CM नहीं होंगे Nitish Kumar? | Syed Suhail