लारेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में फिर कराई फायरिंग, बड़े रेस्तरां मालिक को बनाया निशाना

कनाडा पुलिस ने इन घटनाओं की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लगातार हो रही शूटिंग की घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन और प्रवासी भारतीय समुदाय में डर का माहौल बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कनाडा में लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लन ने तीन रेस्टोरेंट्स में फायरिंग की जिम्मेदारी ली है
  • फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया गया कि रेस्टोरेंट मालिकों ने महिलाओं को तंग किया था
  • गोल्डी ढिल्लन ने धमकी दी है कि ऐसी शिकायतें दोबारा आईं तो रेस्टोरेंट मालिकों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कनाडा में एक बार फिर लारेंस बिश्नोई गैंग का आतंक देखने को मिला है. गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर तीन अलग-अलग रेस्टोरेंट्स में फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट के मुताबिक, घटना सरे (Surrey) इलाके और आसपास के क्षेत्रों की है. फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया गया कि इन रेस्टोरेंट्स के मालिक ने "हमारी बहनों और बेटियों को काम के दौरान तंग किया और कई मेहनतकश कर्मचारियों की सैलरी रोक ली थी."

ढिल्लन ने धमकी भरे लहजे में लिखा कि अगर ये रेस्टोरेंट्स फिर से खुले या किसी और बिजनेसमैन के खिलाफ ऐसी शिकायतें आईं, तो उन्हें इसके नतीजे भुगतने होंगे.

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही लारेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में अपने विरोधी नवी तेसी के घर, ऑफिस और कॉम्प्लेक्स में फायरिंग करवाई थी. तीनों घटनाओं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. उस वक्त गैंग ने आरोप लगाया था कि नवी तेसी ने लारेंस बिश्नोई के नाम पर करीब 5 मिलियन (50 लाख रुपये) वसूले थे.

कनाडा पुलिस ने इन घटनाओं की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लगातार हो रही शूटिंग की घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन और प्रवासी भारतीय समुदाय में डर का माहौल बना दिया है.

ये भी पढ़ें-:  दाऊद के करीबी सलीम डोला पर ED का शिकंजा: मुंबई में 8 ठिकानों पर छापेमारी

Featured Video Of The Day
Bilaspur Bus Accident: चलती बस पर गिरा पत्थर, फिर... SDM ने NDTV को क्या बताया? | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article