Exclusive: लॉरेंस बिश्नोई की 'B' कंपनी को खत्म करने की तैयारी! जेल में बंद इस गैंगस्टर ने बनाया प्लान

लॉरेंस बिश्नोई ने NIA के सामने पूछताछ में खुलासा किया था कि उसकी हिट लिस्ट में कौशल चौधरी है. लॉरेंस की लिस्ट NDTV के पास मौजूद है, जिसमें कौशल का नाम देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को खत्म करने के प्लान का खुलासा.
दिल्ली:

वो गैंगस्टर, जिसके नाम से लोग थर-थर कांपते हैं. जिसकी नाम पर महज एक कॉल भर से पीसने छूट जाते हैं, उस गैंगस्टर की 'B' कंपनी के सफाए का प्लान जेल में बंद एक गैंगस्टर ने बनाया है. अमेरिका में बैठकर दिल्ली के रानी बाग में फायरिंग करवाने और लारेंस एंड कंपनी के सफाए के प्लान का खुलासा हो गया है. ये खुलासा तब हुआ जब दिल्ली के रानीबाग इलाके में बिजनेसमैन के घर 7 राउंड फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. सूत्रों के मुताबिक, जेल में बैठे लारेंस बिश्नोई के जानी दुश्मन ने बिश्नोई एंड कंपनी को ठिकाने लगाने का प्लान तैयार कर लिया है. 

ये भी पढ़ें-"अमेरिका से ऑर्डर और दिल्ली में फायरिंग", 15 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले बंबीना गैंग के दो शूटर ऐसे पकड़े गए

ये है लॉरेंस का सबसे बड़ा दुश्मन

लॉरेंस के सबसे बड़े दुश्मन गैंगस्टर कौशल चौधरी के उसके गैंग को खत्म करने का पूरा प्लान जांच एजेंसियों के हाथ लग चुका है. एजेंसी सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई कौशल चौधरी को हर हाल में मारना चाहता है और उसकी वजह ये है कि लॉरेंस बिश्नोई भी जानता है कि उसके गैंग को अगर कोई चैलेंज दे सकता है और पलटवार कर सकता है तो वो गैंगस्टर कौशल चौधरी है. क्योंकि कौशल चौधरी के पास भी लॉरेंस बिश्नोई की तहत बड़ी तादात में शूटर्स,नेटवर्क है और पैसा है. 

Advertisement

गैंगस्टर कौशल चौधरी का एक ही मकसद

लॉरेंस बिश्नोई ने NIA के सामने पूछताछ में खुलासा किया था कि उसकी हिट लिस्ट में कौशल चौधरी है. लॉरेंस की लिस्ट NDTV के पास मौजूद है जिसमें कौशल का नाम देखा जा सकता है. वहीं जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी भी जानता है कि अगर उसने लॉरेंस बिश्नोई को नहीं मारा तो एक दिन वह खुद मारा जाएगा. इसलिए कौशल चौधरी ने अपना गैंग चुपचाप सालों तक नए सिरे से खड़ा किया और इसी प्लान के तहत उसने अपने खास मेंबर पवन शौकीन को अमेरिका भेजा है.

Advertisement

Lawrence Bishnoi

कौशल चौधरी के इशारे पर काम कर रहा पवन शौकीन

रंगदारी के जरिए पैसा जुटा कर कौशल चौधरी अपने गैंग को और मजबूत करना चाहता है. इतना मजबूत की वो लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग को खत्म कर सके. इसी प्लान के तहत अमेरिकी में बैठे कौशल चौधरी के करीबी पवन शौकीन ने दिल्ली में शूटरों के जरिए फायरिंग करवाकर 15 करोड़ रुपए की रंगदारी रानी बाग के बिजनेसमैन से मांगी थी. दिल्ली में ये फायरिंग अमेरिका में बैठे कुख्यात गैंगस्टर पवन शौकीन के इशारे पर की गई है.

Advertisement

15 करोड़ की रंगदारी मांगने का लॉरेंस कनेक्शन

पवन शौकीन फिलहाल अमेरिका के कैलिफॉर्निया में रह रहा है. उसी ने दोनों शूटरों को दिल्ली में बिज़नेसमैन के घर की रेकी करके फायरिंग करने का ऑर्डर दिया था. फायरिंग के बाद बिजनेसमैन से 15 करोड़ रुपए मांगे गए थे. सूत्रों के मुताबिक पीड़ित ये पैसे देने के लिए तैयार भी था.  स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक अमेरिका में बैठा पवन शौकीन गुरुग्राम के भोंडसी जेल में बैठे कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी के इशारे पर काम करता है. 

Advertisement

 कौन है गैंगस्टर कौशल चौधरी?

  • कौशल चौधरी गुरुग्राम का रहने वाला है.
  • उसे थाईलैंड से डिपोर्ट करके भारत लाया गया था.
  • वह फिलहाल गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है.
  • उस पर हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं.
  • NIA कौशल चौधरी पर शिकंजा कस चुकी है.
  • कई बार उसके गैंग के ठिकाने पर रेड भी कर चुकी है.
  • सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर बदला लेने का ऐलान भी किया था. 
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Ghazipur Border पर रोका गया Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi का काफिला